Ad

Tag: RashtrapatiBhavan

मोदी सरकार ने अपने भरोसेमंद कल्याण सिंह सहित चार वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया

मोदी सरकार ने अपने चार भरोसे मंद वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल बनाया |
राष्ट्रपति ने आज चार नए राज्यपालों के नामो पर मोहर लगाईं| नए राज्यपाल निम्न हैं
क्र सं ======नाम=========पद =============प्रदेश ==
[1] श्री कल्याण सिंह ========राज्यपाल ==========राजस्थान Kalyan Singh Governor of Rajasthan;
[2]श्री वजुभाई रुदभई वाला ==राज्यपाल ============कर्नाटकVRudabhai Vala aGovernor of Karnataka;
[३]श्री चेन्नामनेनी विद्यासागर राव= राज्यपाल =======महाराष्ट्र Chennamaneni Vidyasagar Rao Governor of Maharashtra
[4]श्रीमती मृदुला सिन्हा =========राज्यपाल =========गोआ Smt. Mridula Sinha Governor of Goa.
उपरोक्त नवनियुक्त राज्यपालों द्वारा चार्ज लेने की तिथि से इनकी नियुक्ति की तिथि मानी जाएगी

चाय वाले नरेन्द्र मोदी ने भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

[नई दिल्ली] चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की| सम्भवत पहली बार राष्ट्रपति भवन में मोदी मोदी के नारे भी लगे|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक भव्य समारोह में सांय लगभग ६.११ बजे नरेन्द्र मोदी को देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई।उनके साथ ४५ सांसदों ने भी शपथ ग्रहण की |
इस अवसर पर[१]पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ[२]अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हा​मिद करजई,[३]श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे[४]मारिशॅस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम [५] भूटान के त्शेरिंग तोबगे उपस्थित थें।
शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट पर महात्‍मा गांधी की समाधि‍ पर श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की|
साध्वी उमा भारती को गंगा सफाई की कमान भी सौंपी गई है गौरतलब है कि बनारस से चुनाव लड़ कर मोदी ने स्वयं को गंगा से भी जोड़ा था और गंगा की सफाई के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया था इसके अलावा साध्वी उमा भारती भी गंगा सफाई अभियान से जुडी रही हैं|
फोटो कैप्शन
, Shri Narendra Modi paying homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in Delhi on May 26, 2014.
:

राष्ट्रपति भवन 24/25 मई को जनता के लिए बंद रहेगा

राष्ट्रपति भवन 24/25 मई को जनता के लिए बंद रहेगा
नए प्रधान मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के मध्यनजर राष्ट्रपति भवन मई 24 और 25, मई 2014 को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा
24 मई 2014 को होने वाले गार्ड समारोह के लिए भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है |
SOURCE R B