Ad

Tag: RaviShankerPrasad

रविशंकर प्रसाद ने रा ब्रॉडबैंड मिशन लॉन्‍च किया:९.७७ जीबी उपभोग का दावा

(नई दिल्ली)रविशंकर प्रसाद ने जनाक्षाओं को पूरा करने को राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन लॉन्‍च किया
अब देश के सभी गांव 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा से जुड़ेंगे
केन्‍द्रीय संचार, कानून एवं न्‍याय तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचन प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राष्‍ट्रीय मीडिया केन्‍द्र, नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (एनबीएम) का शुभारंभ किया। इस मिशन का शुभारंभ संचार, मानव संसाधन विकास तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री, संजय शामराव धोत्रे तथा दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश की उपस्थिति में किया गया। भारत सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों व राज्‍य सरकारों के अधिकारियों तथा दूरसंचार विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं दूरसंचार उद्योग के अनेक प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्‍ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन का विजन डिजिटल संचार ढांचे का त्‍वरित विकास, डिजिटल अंतर को समाप्त करना, डिजिटल सशक्तिकरण तथा समावेश पर आधारित है। मिशन का उद्देश्‍य तथा सभी नागरिकों के लिए किफायती और सार्वभौमिक ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करना है। मिशन का उद्देश्‍य तीन सिद्धांतों पर आधारित है :- सभी के लिए उपलब्‍धता, गुणवता युक्‍त सेवा तथा किफायती सेवा। मिशन के लक्ष्‍य निम्‍न हैं :-
सभी गांव में 2022 तक ब्रॉडबैंड सेवा।
· ग्रामीण व सुदूर क्षेत्रों समेत पूरे देश में ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्‍धता।
ऑप्‍टिक फाइबर केबल 30 लाख कि.मी. रूट में बिछाया गया। टावर घनत्‍व 2024 तक प्रति एक हजार की आबादी पर 0.42 से बढ़कर 1.0 हो जाएगा।
· मोबाइल और इंटरनेट सेवा की गुणवता बेहतर होगी।
· राज्‍यों / केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए राइट ऑफ वे (आरओडब्‍ल्‍यू) मॉडल विकसित किया जाएगा। ऑप्टिक फाइबर बिछाने समेत डिजिटल अवसंरचना के विस्‍तार संबंधी नीतियों के लिए यह मॉडल सहायक होगा।
राज्‍य / केन्‍द्र शासित प्रदेश में उपलब्‍ध डिजिटल संचार अवसंरचना और अनुकूल नीति ईको-सिस्‍टम को मापने के लिए ब्रॉडबैंड रेडीनेस इंडेक्‍स (बीआरआई) विकसित किया जाएगा।
· पूरे देश के लिए डिजिटल फाइबर मानचित्र तैयार किया जाएगा। इसमें संचार नेटवर्क व अवसंरचना, आप्टिक फाइबर केबल, टावर आदि को शामिल किया जाएगा।
हितधारकों द्वारा 100 बिलियन डॉलर (सात लाख करोड़ रूपये) का निवेश। इसमें यूनिवर्सल सर्विस आब्‍लिगेशन फंड (यूएसओएफ) का 70,000 करोड़ रूपये का निवेश शामिल।
· डिजिटल अवसंरचना और सेवाओं के निर्माण तथा विस्‍तार को गति प्रदान करने के लिए नीतिगत और नियामक संबंधी नियमों में बदलाव करना।
मिशन में निवेश के लिए संबंधित मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों तथा वित्‍त मंत्रालय समेत सभी हितधारकों के साथ कार्य करना।

एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532

(नयी दिल्ली)एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532
यद्यपि केंद्र सरकार ने कम्पनी के पुनरजीवन के लिए लोक सभा मे आश्वासन दिया है लेकिन कर्मियों को वी आर एस अधिक आकर्षित कर रही है
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।
शुरुआत में एमटीएनएल का अनुमान था कि उसके 13,500 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अब तक 13,532 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। अभी इस योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय बचा है।
कंपनी के 16,300 कर्मचारी इसके पात्र हैं।
वहीं बीएसएनएल के मामले में अभी तक 77,000 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
एमटीएनएल को पिछले दस में से नौ साल घाटा हुआ है। बीएसएनएल भी 2010 से घाटे में है। दोनों कंपनियों 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से आधा अकेले एमटीएनएल पर है।

भाजपा और कांग्रेस में “एनालिटिका” को लेकर तू तू में में

[नई दिल्ली]भाजपा और कांग्रेस में एनालिटिका को लेकर तू तू में में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर पेज पर यह आरोप लगाया है के मोसुल में मरे गए ३९ भारतियों के तरफ से ध्यान हटाने के लिए भाजपा ने एनालिटिका का मुद्दा उछाला है
“Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying.
Solution: Invent story on Congress & Data Theft.
Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar.
Problem solved.”
ब्रिटिश कंपनी ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ द्वारा डाटा के दुरुपयोग को लेकर उठे विवाद के बीच भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं|‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ द्वारा फेसबुक डाटा का दुरूपयोग करने के मामले में भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्टी आमने-सामने है।
प्रसाद ने फेसबुक को चेताया था कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, ब्रिटिश कंपनी ने चुनाव से पहले सोशल मीडिया के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर कांग्रेस से संपर्क साधा था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैम्ब्रिज एनालिटिका से कथित संबंधों को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ इतने गंभीर मामले और आरोपों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रतिवाद क्यों नहीं है । देश इस विषय पर उसे क्षमा नहीं कर सकता है । ’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस संदिग्ध सोशल मीडिया कंपनी की सेवाएं लेने का विषय है और कंपनी इतना बड़ा दावा करती है कि उसने चुनाव को प्रभावित किया है।
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि हमारा स्पष्ट आरोप है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से संदिग्ध परिस्थितियों में इस कंपनी की सेवाएं ली गईं
रविशंकर प्रसाद ने इस विषय पर कांग्रेस पार्टी से तीन सवाल पूछे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि
क्या कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए डाटा चोरी और आंकड़ों में हेरफेर पर निर्भर है?
क्या कांग्रेस कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का समर्थन करती है?
राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल में कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्या भूमिका है?’ ।यह कंपनी साल 2013 में बनी

श्री माता वैष्णोदेवी शक्तिपीठ में वाई-फाई[१०००वां]हॉटस्पॉट आज से शुरू

[नई दिल्ली,जम्मू ]श्री माता वैष्णो देवी शक्ति धाम में वाई-फाई हॉटस्पॉट आज से शुरू::यह १०००वां हॉटस्पॉट है
केंद्रीय दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज माता वैष्णो देवी धाम में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया।
अब देशभर के देवी भक्त माँ वैष्णो देवी के आसपास से सुविधाएं पा सकेंगे।
यह 1000वां वाई-फाई हॉटस्पॉट है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को आधुनिक बनाने की सरकार की पहल के एक हिस्से के रूप में यह प्रतिस्पर्धी माहौल में प्रासंगिक है क्योंकि आज दूरसंचार क्षेत्र इसी तरह ही प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अपना नेटवर्क उन्नत करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है, इसमें 21000 बीटीएस की क्षमता और बढ़ाई गई है। इसके अलावा 13000 बीटीएस को भी शामिल किया जाएगा जिसका बीएसएनएल अपनी 3जी सेवाओं में इस्तेमाल करेगा।
इस के अंतर्गत देशभर के सभी धार्मिक, पर्यटन और महत्वपूर्ण स्थलों को सीधे जोड़ा जाना है। समूचे देश में योजना के पहले चरण में 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट्स स्थापित करने का प्रस्ताव है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad launched the new initiatives of BSNL including Wi-Fi at Vaishno Devi & mobile network enhancement plan, at a function, in New Delhi on March 17, 2016.
The Secretary, DeitY, Shri J.S. Deepak and other dignitaries are also seen.

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड की निशुल्क स्पीड बढ़ाया मगर हमसे वसूले २०० रुपये

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के कुशल न्रेतत्व में बीएसएनएल ने सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ा कर कम से कम 2 एमबीपीएस कर दी है इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लिया जाएगा ओये मुल्क के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा

झल्ला

अच्छा जी ! लेकिन हमसे तो सोमवार को ही २०० रुपये ताबड़तोड़ अतिरिक्त मांग लिए गए हैं

चर्चित प्रतिभावान शख्सियतों पर जारी होंगे डाक टिकट

[नयी दिल्ली]चर्चित प्रतिभवान शख्सियतों पर जारी होंगे डाक टिकट
जाने माने गायकों, लेखकों, स्वतंत्रता सेनानियों और चित्रकारों पर सरकार डाक टिकट जारी करने वाली है और इसके डिजाइन के लिए सरकार ने आम लोगों से राय मांगी है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में टिकट सलाह समिति ने यह फैसला लिया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह भी फैसला लिया गया कि अब तक जारी की गई स्मृति डाक टिकटों को सभी डाकघरों में उपलब्ध कराया जा सकता है और तस्वीर वाले पोस्टकार्ड के साथ डाक टिकटों को ताजमहल+अजंता एवं एलोरा+ बेलूरमठ+खजुराहो इत्यादि जैसे पर्यटक स्थलों पर भी जारी किया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया है कि लोगों की राय से डाक टिकट का डिजाइन तैयार किया जाए।
इससे पूर्व डाक विभाग ने 30 जनवरी, 2015 को ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर स्मृति डाक टिकट जारी किया था। इस डाक टिकट के डिजाइन पर फैसला भी खुली प्रतिस्पर्धा के जरिए किया गया था।
महिला सशक्तिकरण पर भी 15 अगस्त, 2015 को एक स्मृति डाक टिकट को जारी किया गया था। इसके डिजाइन पर भी आम लोगों की राय से फैसला लिया गया था।
प्रसाद ने यह भी कहा कि लोगों को टिकटों से जुड़ी सूचना मिल सके इसके लिए एक मोबाइल ऐप्प तैयार किया जाना चाहिए।

मोदी भापे! गुमशुदा बच्चों के साथ साथ खोये नेताओ की खोजबीन के लिए भी पोर्टल जरूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाड़ी सोणी सरकार ने लापता बच्चों की खोज बीन के लिए अद्भुत+अनूठा+अप्रतिम पोर्टल बना दिया है ओये अब इस नै तकनीक के माध्यम से लापता बच्चों को मिनटों में खोज कर उनके दुखी पेरेंट्स कोसौंप दिया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी की मेनका गांधी और रवि शंकर प्रसाद ने ये पोर्टल अपलोड करके वाकई अच्छा काम किया है लेकिन झल्लेविचारनुसार चुनावों के बाद गधे के सर से सींग की भांति गायब होने वाले नेताओं उनके एमपी लैड और उनके द्वारा कराये गए कार्यों का भी एक पोर्टल बनवा देते तो बहुत अच्छा हो जाता

राज्य सभा में कर्कश तू तू -में में राजीव और रवि शंकर में नोँकझोँक से माहौल कुछ खुशनुमा हुआ

[नई दिल्ली]राज्य सभा में कर्कश तू तू -में में राजीव और रवि शंकर में नोँकझोँक से माहौल कुछ खुशनुमा हुआ|
संसद के दोनों सदनों में चल रही कर्कश तू तू – मै मै के बीच राज्य सभा में २९ अप्रैल को कुछ रोचक क्षण भी देखने को मिले |पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर एम वैंकैया नायडू + जे डी यूं के के सी त्यागी में रियल स्टेट अमेंडमेंड बिल को लेकर बहस छिड़ी तो और कांग्रेस के राजीव शुक्ला के साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद में न्यायिक सुधारों को लेकर हुई बहस से कई चेहरों पर मुस्कान तैरी तो ठहाके भी लगे|गौरतलब है कि जे डी यूं और भाजपा में वर्ष २०१३ में तलाक हो चूका है जबकि कांग्रेस और भाजपा नदी के दो विपरीत किनारे हैं |
नायडू ने जे डी यूं के अध्यक्ष शरद यादव से उनके अपने सांसद के सी त्यागी की मजाकिया लहजे में शिकायती प्रतिवाद करते हुए कहा कि देखिए शरद जी आपके त्यागी जी मेरी तरफ देख तो प्यार से रहे हैं +मुस्कुरा रहे हैं+ मेरी बात का समर्थन कर रहे हैं लेकिन बोल कैसे रहे हैं |इस पर वरिष्ठ सांसद के सी त्यागी ने उसी शैली में जवाब दिया कि बेशक जे डी यूं और भाजपा में तलाक हो चूका है मगर इद्दत [Iddat]का समय बीता नहीं है|इसीलिए क्लैश झगड़े की कोई जगह नहीं है
इसके अलावा कांग्रेस के राजीव शुक्ला न्यायिक सुधारों पर बोल रहे थे तो उन्होंने जजों पर भ्र्ष्टाचार और सेलेब्रेटी वकीलों की महंगी फीस को लेकर टिपण्णी कर दी इस पर रवि शंकर प्रसाद और सभापति ने उन्हें टोका तो राजीव शुक्ला ने कहा कि ये[रवि शंकर]इसीलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि ये स्वयं भी लाभार्थी हैं|
मालूम हो के मंत्री रवि शंकर प्रसाद स्वयं भी सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकीलों में से हैं |इस पर मंत्री कहाँ चूकने वाले थे उन्होंने भी झट कह दिया कि इनके [कांग्रेस ]अनेकों सहयोगी कुलीग सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने लगे हैं |बताते चलें कि रवि शंकर प्रसाद और राजीव शुक्ला बेशक अलग अलग पार्टियों से संबंधित हैं मगर दोनों नजदीकी रिश्ते दार भी हैं|

,

.

शरदयादव की रोमांटिक मूड में श्यामवर्ण महिलाओं पर टिपण्णी पर आज भी रा स में हंगामा हुआ

[नई दिल्ली]जे डी [यूं] के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव श्याम वर्ण महिलाओं पर की गई अपनी टिपण्णी पर आज भी कायम रहे
शरद यादव ने टिपण्णी वापिस लेने या माफ़ी माँगने से साफ इंकार कर दिया
आज सुबह राज्य सभा प्रारम्भ होते ही बिहार से आये केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के ही शरद यादव के बयान से अपने को अलग करते हुए श्री शरद से माफ़ी की मांग कर डाली |उनके साथ एच आर डी मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी +डीएमके की कनिमोझी आदि ने भी शरद यादव के ब्यान पर आपत्ति जताते हुए इसे देश की महिलाओं का अपमान बताया लेकिन श्री शरद अपने बयान से टस से मस् नहीं हुए |
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी|उधर राहुल गांधी की जासूसी कराये जाने के मुद्दे को उठाने के लिए उतावले हुए विपक्ष के गुलाम नबी आजाद ने इस विषय पर चर्चा महत्वहीन बताया |गौरतलब है के बीते दिन की कार्यवाही के दौरान शरद यादव ने बढे रोमांटिक अंदाज में श्याम वर्ण की महिलाओं की सुंदरता का बखान किया था जिस पर संसदे के अंदर और बाहर हंगामा हुआ

Carrying Forward Swachhatha Mission Govt Tributes Mahatma Gandhi With 3 Stamps

[New Delhi]Carrying Forward Swachh Bharat Mission Government Tributes Mahatama Gandhi With Commemorative Postage Stamps
The Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad along with the Minister for Urban Development & Parliamentary Affairs Shri Venkaiah Naidu and the Minister for Rural Development Shri Chaudhary Birender Singh released Commemorative Postage stamps on the theme of Swachh Bharat to mark the Martyrdom Day of Mahatma Gandhi today..
Shri Prasad speaking on the occasion said the Government intends to make cleanliness a part culture of this country under the leadership of Shri Narendra Modi . He pointed out that the design for the stamps were selected through a competition among the children on the theme. Shri Naidu also appreciating the idea said that if the practice of cleanliness catches with our children, it would spread as a mass movement in the country. He hoped that Swachhatha will become a Jan Andholan.
Shri Birender Singh said the release of the stamps on the Martyrdom Day on this subject of cleanliness, which is very close to the heart of the Father of the Nation, is an apt tribute to him.
The Department of Posts, at a function this morning issued a set of these three Commemorative Postage Stamps on the theme of Swachh Bharat.
Swachh Bharat Mission was launched by the Prime Minister on the 2nd October, 2014 on the occasion of Birth Anniversary of Mahatma Gandhi. This all encompassing Mission covering our surroundings seeks to achieve “Clean India” and aims to provide access to toilets to all households in the country, and making adequate arrangements for Solid and Liquid Waste Management.
Release of a set of three stamps and a miniature sheet on the theme Swachh Bharat is a part of this effort to achieve the vision of Clean and Healthy India.
Photo Caption
The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu along with the Union Minister for Communications & Information Technology, Shri Ravi Shankar Prasad and the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Chaudhary Birender Singh releasing the Postal Stamp on ‘Swachh Bharat’, in Delhi on January 30, 2015.