Ad

Tag: RBI

बैंक एटीएम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन आज,१नवंबर,से हुई महंगी

[नई दिल्ली ]एटीएम के माध्यम से बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन आज से महंगी हो गई|
बार-बार पैसे या मिनी स्टेटमेंट आदि निकालना आज १ नवंबर से महंगा हो गया |बेशक ऐ टी एम की दशा सुधरी हो या ना सुधरी हो मगर ऐ टी एम महंगा कर जरूर दिया गया है|
केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार अपने बैंक के ऐ टी एम से केवल पांच बार और किसी दूसरे बैंक के ऐ टी एम से केवल तीन बार ही निशुल्क पैसा या स्टेटमेंट निकाला जा सकेगा इससे पूर्व यह सुविधा पांच बार निकासी तक उपलब्ध थी |इससे ज्यादा प्रत्येक निकासी पर खाताधारकों को 20 /=का दंड स्वरुप शुल्क देना होगा।
दिल्ली+मुंबई+कोलकाता+चेन्नई+बेंगलुरु+हैदराबाद में आज १ नवम्बर से यह निर्देश लागू हो जाएंगे।मार्च 2014 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बैंक के डेढ़ लाख से अधिक एटीएम हैं।
शेष भारत में एटीएम इस्तेमाल करने के नियम पहले की तरह ही रहेंगे ।

आरबीआई ने मुग़ल मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा

RBI quiz[मेरठ]आर बी आई की प्रश्नोत्तरी में मुग़ल शासक के मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा |
भारतीय रिजर्व बैक [ RBI ]द्वारा आयोजित क्विज़ में इतिहास के साथ वित्त सम्बन्धी प्रश्न भी पूछे गए| इस प्रश्नोत्तरी में जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवाई के बैक का नाम भी पुछा गया |ट्रांसलेम एकेडमी को विजेता घोषित किया गया |
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे आयोजित अंतर -विद्यालय प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस क्विज में 27 स्कूलो की 48 टीम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया|
अन्तराष्ट्रीय क्विज मास्टर डा. आशीष त्रिपाठी द्वारा संचालित इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं+अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना रहा।
आर.बी.आई. की जी.एम. सुश्री इन्द्रा नानू एवं डी.जी.एम. श्रीमति रंजीता दूबे मुख्य अतिथि रही। सर्वप्रथम राधा गोविन्द स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन ने टीमो तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी तथा ग्रुप निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं डा. अमित शर्मा भी मौजूद रहे। इस क्विज मे विजेता टीम अन्तिम रुप में मुम्बई में खेलने जायेगी।
सर्वप्रथम क्विज मास्टर द्वारा सभी 48 टीमों से सयुक्त रुप से 26 सवाल पूछे गये इसके उपरान्त सर्वक्षेष्ठ 6 टीमो से विभिन्न राउन्डो में प्रश्न पूछे गये। अन्तिम परिणाम इस प्रकार रहें
[१]प्रथम विजेता स्कूल
ट्रान्सलैम ऐकाडमी इन्टरनेशनल
प्रतिभागी – शंशाक त्यागी एवं शुभम बनर्जी
[२]द्वितीय स्थान विजेता स्कूल
के.वी. स्कूल पंजाब लाईन्स
प्रतिभागी – हिमांशु दक्ष एवं रितेश कुमार
[३]तीतृय स्थान संयुक्त रुप से
दीवान पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – नमन अरोरा एवं अभय ओबराय
दी मिलेनीयम स्कूल
प्रतिभागी – विधि जैन एवं अर्जुन सिंह
[४]चतुर्थ स्थान संयुक्त रुप सें
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – उत्कर्ष उपाध्याय एवं गौरव शर्मा
आर्मी पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – निशांत सिंह एवं रिर्तिक फौजदार
क्विज में पूछे गये कुछ प्रश्न
ऽ सासाराम बिहार में स्थापित भारतीय मुगल शासक के मकबरे का नाम
ऽ जमर्नी के बर्लिन शहर मे स्थापित भारतीय हाकी खिलाडी की प्रतिमा के खिलाडी का नाम
ऽ कौरवो द्वारा स्थापित राजधानी का नाम
ऽ चाण्डक्य द्वारा लिखित मशहूर पुस्तक का नाम
ऽ येन किस देश की मुद्रा है
ऽ मोदक बटाटा बडा आदि के लिये ख्याति प्राप्त राज्य का नाम
ऽ ऐक ऐसे ऐशियायी बैक का नाम जिसका मुख्यालय लंदन मे है
ऽ नैना लाल किदवाई किस बैक की मुखिया है
ऽ सन् 2014 में कामनवेल्थ गैम कहा आयोजित किये गये थे

आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज कम्पटीशन

[मेरठ]आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता|इसमें ३० स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगें \प्रेयोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स को बैंकिंग की जानकारी दी जाएगी |
भारतीय रिजर्व बैक RBIद्वारा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय इन्टर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
भारतीय रिजर्व बैक द्वारा मेरठ शहर के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो के लिये कल दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे एक इन्टर-स्कूल क्विज का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में से मेरठ शहर को इस इन्टर-स्कूल क्विज के प्रारम्भिक आयोजन के लिए चुना गया है। इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं, अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना है। इस क्विज में मेरठ शहर के 30 स्कूलो के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर आर.बी.आई. के मुख्यालय से उच्च अधिकारी आयेंगें | इस इन्टर-स्कूल क्विज की मुख्यः विशेषताए निम्न प्रकार है-
[1]यह क्विज मुख्यतः चार स्तरो पर आयोजित किया जायेगा जिसका फाईनल राउंड मुम्बई में होगा।
[2]प्रत्येक टीम में 2 विद्यार्थी भाग ले सकते है।
[3]सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि भी दी जायेगी।
[4]क्विज ग्रेकेप प्रा. लिमिडिट द्वारा संचालित किया जायेगा।
फाइल फोटो

बरसों से कर्जदार कॉरपोरेट घरानों का केंद्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है

बरसों से कर्जदार कॉर्पोरेट घरानों का केंद्र सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है| कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने यह स्वीकारोक्ति की है
वर्षों से ऋण की अदायगी न करने वाले कारपोरेट घरानों पर बकाया ऋणों के संबंध में कोई विशिष्‍ट जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।
कारपोरेट मामलों की राज्‍य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन ने राज्‍य सभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 ई एवं बैंकिंग कानूनों में यह प्रावधान है कि बैंक एवं वित्तीय संस्‍थाएं अपने ग्राहकों के बारे में गोपनीयता बनाये रखने के लिए बाध्‍य हैं।
वित्तीय क्षेत्र की स्थिति में सुधार+एनपीए में कमी करना+बैंकों की परिसम्‍पत्ति गुणवत्‍ता में सुधार +एनपीए की स्‍लीपेज की रोकथाम के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निर्देश जारी किये हैं, जिसमें यह निर्धारित किया गया है कि प्रत्‍येक बैंक उनके मंडल द्वारा अनुमोदित ऋण वसूली की नीति लायेगा।
नये ऋणों की मंजूरी / तदर्थ ऋणों /नये ऋणों अथवा वर्तमान ऋणों के नवीनीकरण के बारे में सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक सुदृढ़ प्रणाली लाई जायेगी,

आधार कार्ड ने डेढ़ हजार करोड़ मिलते ही बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया

आधार कार्ड ने बैंकों में राशन कार्ड के महत्व को खत्म किया|
आधार योजना के लिए जब से बजट में डेढ़ हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है तभी से आधार कार्ड का महत्व भी बढ़ गया है|
अब बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए राशन कार्ड की जगह आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाने लगी है| देश के सबसे बढे रिज़र्व बैंक ने इस माह के तीसरे हफ्ते के प्रारम्भ में एक परिपत्र जारी किया है जिसके अनुसार बैंक अकाउंट के लिए आवश्यक के वाई सी के रूप में जिन छह दस्तावेजों[ड्राइविंग लाइसेंस + पासपोर्ट+पैन+वोटर आई डी+ राज्य सरकार के राशन कार्ड+की जरुरत थी अब उनमे से राज्य सरकार के स्थान पर केंद्र सरकार के दस्तावेज को शामिल किया गया है और केंद्र सरकार का ताजा ताजा डॉक्यूमेंट आधार ही है|सम्भवत इसीलिए तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद आधार कार्ड बनाने के लिए आयोजित किये जा रहे शिविरों में कार्ड बनवाने वालों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है \
फोटो में दर्शाया गया शिविर मेरठ में हैं इस शिविर में बिजली नहीं होने के कारण कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और कड़ी दुपहर में आयोजकों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे

बैंक और इनकम टैक्स के ऑफिस मार्च के लास्ट तीनो दिन खुले रहेंगे
वित्त वर्ष 2013-14 की समाप्ति से पहले करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुरोध पर फैसला लिया है कि सभी बैंक शनिवार 29 मार्च 2014 को सरकारी कामकाज करने के लिए निर्धारित अपनी शाखाओं को खुला रखेंगे। बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। जिन स्थानों पर सोमवार 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है वहां भी बैंकों के यह काउंटर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार 30 मार्च को भी प्रमुख स्थानों पर बैंकों की कुछ चुनी हुई शाखाएं सरकारी कामकाज के लिए रोजाना की तरह खुली रहेंगी।
इसी तरह सोमवार, 31 मार्च को जिन स्थानों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा चुका है, वहां यह चुनी हुई शाखाएं नियमित कार्यदिवस की तरह सरकारी कामकाज निपटाएंगी। सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक कारोबार 31 मार्च 2014 को आधी रात तक जारी रहेंगे।

मुद्रा संप्रभुता का प्रतीक है, माला बनाकर या लुटा कर राष्ट्रीय मुद्रा का अनादर नहीं करें :आर बी आई का आग्रह

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश की मुद्रा को संप्रभुता का प्रतीक बताया और माला बनाकर या लुटा कर इनका दुरूपयोग करके राष्ट्रीय मुद्रा का अनादर नहीं करने का आग्रह किया| आर बी आई ने बुधवार को आम लोगों से कहा कि
राष्ट्रीय मुद्रा का सम्मान करें और
माला बनाने में इनका इस्तेमाल न करें +
सामाजिक कार्यक्रम में किसी के ऊपर इसे न्योछावर न करें|
गौरतलब है कि शादी और राजनीतिक रैलियों में नोट लुटाना एक आम रिवाज बन गया है।
।मालूम हो कि बेशक १९६७ से नोट के साइज में कोई तबदीली नहीं कि गई है लेकिन उसके बावजूद प्रिंटिंग कास्ट बढ रही है| बीते साल मीडिया में छपे एक अर्टिकल में बताया गया था कि १०० रुअप्ये के नोट से ज्यादा ५० रुपये के नोट की छपाई में खर्च आता है|दस रुपये के एक नोट की छपाई में १०% का खर्च आता है जबकि १०० रुपये के नोट पर लगभग पौने दो प्रतिशत का खर्चा आता है| ऐसे में नोटों कि बर्बादी से छपाई का खर्चा बढता है और आर्थिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई जाती है|