Ad

Tag: Red Fort Violence

योगेंद्रयादव ने चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस+बीजेपी से प्रमाण मांगे

(नई दिल्ली)योगेंद्रयादव ने चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस+बीजेपी से प्रमाण मांगे
योगेंद्रयादव ने कांग्रेस+बीजेपी पर चरित्र हनन अभियान चलाने का आरोप लगाया और लालकिले में 26 जनवरी को हुई हिंसा से स्वयम को अलग किया ।
स्वराज अभियान के शीर्ष नेता और किसान आंदोलन में मुख्य भूमिका निभा रहे यादव ने कहा
9 फरवरी को कांग्रेस के लुधियाना के सांसद श्री रवनीत बिट्टू ने लोकसभा के पटल पर संसदीय विशेषाधिकार का दुरुपयोग करते हुए मेरा नाम लेकर मुझ पर अनर्गल, आधारहीन और दुष्प्रेरित आरोप लगाए और इसके जरिए मुझे लालकिले में 26 जनवरी की घटनाओं से जोड़ने का हास्यास्पद प्रयास किया। जब उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के संसदीय नेता श्री अधीर रंजन चौधरी ने इन आरोपों से पार्टी को अलग कर लिया तो बीजेपी नेता और ट्रोल आर्मी ने इस चरित्र हनन अभियान की कमान संभाल ली है।
जैसा कि पूरा देश जानता है कि 26 जनवरी को कुछ समूह और व्यक्ति संयुक्त किसान मोर्चा और पुलिस के बीच ट्रैक्टर यात्रा को लेकर बनी समझदारी का पालन न करने पर आमादा थे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस को थी।फिर भी उनको रोकने के कोई पुख़्ता इंतज़ाम नहीं किए गए।लाल क़िला में जो उपद्रव और बेहूदा हरकतें की गयीं उसकी संयुक्त किसान मोर्चा और मैंने तत्काल आलोचना और निंदा की, उसी वक्त शांति की अपील की और ट्रैक्टर परेड रोक देने का फैसला घोषित किया।
26 जनवरी को दिल्ली की गणतंत्र किसान परेड में हुई कथित गड़बड़ियों के बारे में दिल्ली पुलिस के शो कॉज नोटिस का जवाब मैं एक सप्ताह पहले ही दे चुका हूं।
आंदोलन को बदनाम करने की इस कुत्सित रणनीति का सच देश के सामने आए इसके लिए जरूरी है कि इस अभियान में जुटे कांग्रेसी और बीजेपी नेता या तो इन आरोपों के पक्ष में कोई प्रमाण पेश करें या फिर इन्हें वापस ले। मैं लोकसभा के अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं की सदन के विशेषाधिकार के इस दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं दिल्ली पुलिस से मांग करता हूं कि अगर उन्हें 26 जनवरी की घटनाओं में मेरी संलिप्तता का कोई प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करें और उस दिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई मेरी बातचीत का लॉग और ब्यौरा सार्वजनिक करें।

Deep Sidhu Carrying Reward of ₹ One Lakh ,Arrested From Zirakpur Pb

(New Delhi) Deep Sidhu Carrying Reward of ₹ One Lakh ,arrested From Zirkpur of Punjab
Actor Deep Sidhu, who was wanted in connection with the Red Fort incident on Republic Day
As per Sanjeev Kumar Yadav, Deputy Commissioner of Police (Special Cell).this arrest has been made by a team of Delhi Police’s Special Cell,
The police had announced a cash reward of Rs 1 lakh for information leading to Sidhu’s arrest.
On January 26, thousands of protesting farmers who reached ITO from the Ghazipur border clashed with police. Many of them driving tractors reached the Red Fort and entered the monument. A religious flag was also hoisted.