
Partition Horrors 1947
किसी को भगवा दीखता है तो किसी को हरा दिखता है
पीड़ित को विभाजन में बहा अपनों का लाल दीखता है
Some people see saffron and some people see green.
The victim sees the blood of his own people shed in the partition.
Partition Horrors 1947
किसी को भगवा दीखता है तो किसी को हरा दिखता है
पीड़ित को विभाजन में बहा अपनों का लाल दीखता है
Some people see saffron and some people see green.
The victim sees the blood of his own people shed in the partition.
हुकुमत में जिज्ञासु और ज्ञानी
सुख भरने में कोई नहीं इन सानी
पर दुःख हरने का नाम तक नहीं ग्रहण
अर्थ और कला जैसे होन अगियानी
अर्थ
(1) अर्थार्थ ==संसारिक पदार्थों को समर्पित भजने वाला
(2)आर्त=संकट निवारक भजने वाला
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
पीड़ित की कहीं सुनवाई नही
उपाय कोई सा कारगर नही
नचाई जा रही फरियादें इस तरह
मानो मुल्क में कानून कहीं नही
#रिहैबिलिटेशन /#Compensation क्लेम की लूट
मोदीभापे !
दिल के फफोले
विभाजनविभिषिका स्मृति दिवस
खेलने की उम्र से लड़ते हुए आया हूँ
अब तो विग के बाल भी सफेद हो चुके
अब इससे बढ़ी सजा और क्या होगी
जख्मो की खातिर मल्हम नसीब नही
#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
वाकई तुम शत प्रतिशत चंदन सरीखे प्रभावी राज योगी हो
काश पीड़ित के लिए स्वाभाविक वंदनीय शीतल उपयोगी होते
#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसेशन क्लेम की लूट
www.jamosnews.com
#मोदीभापे!
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
खुशबू की तरह आये तो लगा,दुआएं कबूल हो गई
सात दशकों के सूखे को अभी भी है सावन की आस
#रिहैबिलिटेशन/#कम्पेनसेशन क्लेम
www.jamosnews.com
#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
कष्ट सहे अपमानित हुई पीड़ितों की तीन पीढ़ियां
हुकूमतों के तमाशाई अहले करम किसके लिए है
#Rehabilitation
यूट्यूब लिंक
#मोदीभापे
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभिषिकास्मृतिदिवस
बुढापे में भी तरस रहे हक के #कम्पनसेशनक्लेम के लिए
,लगता है अर्थी पर साथ ही जाएगी हम पीड़ितों की हसरत
www.jamosnews.com
#Compensation/#Rehabilitation Claim की लूट
#मोदीभापे !
#दिलकेफफोले
#विभाजनविभीषिकास्मृतिदिवस
इन्तेहा है !अपने वजीरों की जरा फुरस्त निकाल के देखो,
हुक्मरानों की वादाखिलाफी,हुक़ूम्बरदारों की सीना जोरी,
जिनसे फरियाद की वोही टाट में लपेट कर जूते मारते हैं
आगाज़ दर्दीला है,जहां छोड़ने से पहले इन्तेहा भी देखेंगे
Recent Comments