Ad

Tag: religious conversions

राज्यसभा में शीतकालीन सत्र,बाहर कड़कड़ाती सर्दी फिर भी कार्यवाही की गर्मी नदारद:हाउस स्थगित

[नई दिल्ली]जबरन धर्मान्तरण सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस के न्रेतत्व में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज फिर बार बार बाधित हुई और चार बार के स्थगन के बाद कार्यवाही अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।राज्यसभा के शीत कालीन सत्र में कड़कड़ाती सर्दी में भी राज्य सभा आज देश हित की कार्यवाही की गर्मी नहीं आई |विपक्ष के हंगामे के चलते हाउस को आज तीसरीबार दुपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया |सत्र के पहले चरण में ज़ीरो +क्वेश्चन हावर हंगामे की भेंट चढ़ गए |हाउस को अभी तक तीन बार स्थगित किया जा चूका है |पहले पंद्रह मिनट के लिए स्थगित की गई कार्यवाही के पश्चात पुनः बारह बजे हाउस को पंद्रह मिनट के लिए स्थगित किया गया लेकिन हंगामे पर अड़े विपक्ष के तेवरों को देखते हुए हॉउस एको दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया |गौरतलब है कि राज्य सभा में कांग्रेस के न्रेतत्व में समूचा विपक्ष सरकार को अभी तक घेरने में सफल हुआ है हाउस कि कार्यवाही का केवल एक दिन और शेष है लेकिन अधिकाँश समय बर्बाद ही हुआ है |अब विपक्ष अनेक मुद्दों पर बिना चर्चा के ही पीएम के ब्यान पर अड़ा हुआ है विपक्षी पार्टियां धर्मांतरण के मुद्दे पर बहस के लिए तैयार नहीं हैं और लगातार राज्यसभा की कार्यवाहियों में बाधाएं डाल रहे हैं ।यह आरोप सरकार द्वारा लगाया जा रहा है |

धर्मांतरण को राज्यसभा में राजनीतिक मुद्दा बना कर बिजनेस ठप्प करने वाली कांग्रेस चर्चा से आज भी बचती रही

राज्य सभा में प्रधान मंत्री के वक्तव्य को लेकर आज भी विपक्ष अड़ा|प्रश्न काल नहीं चला १२ बजे तक के लिए सदन स्थगित हुआ | धर्मांतरण पर पीएम के स्पष्टीकरण को लेकर विपक्ष जहाँ सरकार को घेरने के प्रयास में हैं वहीं केंद्र सरकार ने इसी मुद्दे पर बहस और कानून की मांग करके कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है |अब विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाया जाता है शोर किया जा रहा है राज्य सभा के शीत कालीन सत्र की बर्बादी हो रही हैं और जब सरकार का मंत्री चर्चा की मांग करता है तो विपक्ष वाकआउट तक कर जाता है| आज भी हाउस में ज़ीरो ऑवर में पॉइंट ऑफ़ आर्डर के नाम पर पॉइंट ऑफ़ डिसऑर्डर ही दिखाई दिया|कांग्रेस +वाम पंथी +जे डी यूं +समाजवादी प्रधान मंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते रहे \सांसद इकट्ठे होकर शोर करते करते वेल में आकर नारे लगाने लगे एक बारगी तो ऐसा लगा कि हाउस मेंकोई राजनितिक रैली हो रही है|इसके फलस्वरूप सदन को १२ बजे तक के लिए स्थगित किया गया |बीते दिन भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के बावजूद न तो चर्चा हुई और न ही कार्यवाही ही चलने दी गई|कल की कमान कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा के हाथों में थी तो आज नेता प्रतिपक्ष ग़ुलाम नबी आजाद ने यह मोर्चा संभाला