Ad

Tag: RepublicanDonaldTrump

15 Lawmakers ask Trump to Reconsider Decision on H4 Visas

[Washington]15 Lawmakers ask Trump to Reconsider Decision on H4 visas
A group of 15 lawmakers asserted that the existing H-4 rule was a matter of both economic competitiveness and maintaining family unity.
“The H-4 rule lessened the burden on thousands of H1-B recipients and their families while they transition from non-immigrants to lawful permanent residents by allowing their families to earn dual incomes. Many entrepreneurs used their EADs to start businesses that now employ US citizens,” they said in a letter to the Homeland Security Secretary Kirstjen M Nielsen.
H-4 rule was implemented three years ago for spouses of highly skilled immigrants, over 100,000 workers,
With the future of thousands of Indian professional, mostly women, at stake, the Indian Embassy is believed to have taken up the matter very strongly with the Trump Administration and US lawmakers.
US President Donald Trump signed an executive order for tightening the rules of the H-1B visa programme to stop “visa abuses” last year.

इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ट्रम्प और मोदी मिल कर जिहाद छेड़ सकते हैं?

[वाशिंगटन,दिल्ली]इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ट्रम्प और मोदी मिल कर जिहाद छेड़ सकते हैं?
रिपब्लिकन ट्रम्प के पहले भाषण के पश्चात् इस नए समीकरण की संभावनाएं बनती दिखाई देने लगी है
अमेरिका के ४५ वें राष्ट्रपति डॉनल्ड जे ट्रम्प ने ऐतिहासिक कैपिटलहिल्स से दिए एक स्लोगन से दो व्यवसाईक महा देशों को टारगेट किया ट्रम्प ने कहा अमेरिका अमेरिकन्स के लिए है इसीलिए अब अमेरिकी प्रोडक्ट्स खरीदो और अमेरिकन को नौकरी दो [BuyAmericanHireAmerican]
ट्रम्प अपने चुनावी अभियान में भी इसी भावना को उठाते आ रहे हैं इसीलिए अमेरिका की सत्ता प्राप्त करने के पश्चात् अभियान को संक्षेप में दोहराना आवश्यक था |
चीन के सस्ते उत्पादों के तिलिस्म से ग्रेट अमेरिका भी बच नहीं पाया है सम्भवत इसके फलस्वरूप अमेरिकी डॉलर चीन की ताकत को लगातार बढ़ा रहा है
इसके साथ ही अमेरिकन कंपनियों के लिए भारत के कंप्यूटर विशेषज्ञ एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे हैं जिसके फलस्वरूप ट्रम्प का मानना है के अमेरिकियों को नौकरियां नहीं मिल रही |
इन दो लक्ष्यों के आलावा ट्रम्प ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जिहाद छेड़ने की बात दोहराई है |चूँकि चीन पाकिस्तान के जरिये इस्लामिक आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहा है ऐसे में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ट्रम्प को भारत का सहयोग लेना आवश्यक होगा |यह आसान भी होगा क्योंकि एक प्रतिशत भारत मूल के निवासी होने के उपरान्त भी वर्तमान सत्ता में इनकी भागेदारी भी एक प्रतिशत हो गई है|
इसके आलावा ट्रम्प और मोदी में अनेकों समानताएं देखी जा रही है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ट्रम्प की भांति ही भारत की सत्ता तक राष्ट्रीयता की भावना के आधार पर ही पहुंचे हैं |
और भारत भी आतंकवाद के दंश से अभिशिप्त है |भारत और अमेरिका मिल कर इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध सफल जिहाद छेड़ सकते हैं |लेकिन इसके लिए पहले अमेरिका को आतंकवादका प्रायः बन चुके पाकिस्तान के प्रति प्रेम का त्याग करना होगा|
सम्भवत इसीलिए जब ट्रम्प कैपिटलहिल्स से हायर अमेरिकन की बात कर रहे थे उसके तत्काल पश्चात् मोदी ने उन्हें बधाई भेजी और सहयोग की अपेक्षा की

Clinton Will Also Command #SurgicalStrike:Modi Mania In USA ???

OMG!
Is It Modi Mania In The USA?
@HillaryClinton Will Also Command #SurgicalStrike
On Extremist Bagdadi
Fighting For White House Republican Donald Trump Openly Endorsed Indian Prime Minister Narendra Modi
Now His Staunch Opponent Democratic Hillary Clinton Desires To Follow Modi’s Strategy
She Said In Last Debate That She Will Destroy Extremist Bagadadi Like Democrats Did To Laden
Is It Modi Mania ???
FileSymbolicPhoto

Ex First Lady Hillary Makes History as 1st Woman Nominee For White House

[Philadelphia,Washington]Ex First Lady Hillary Makes History as First Woman Nominee For White House
Hillary Clinton became the first woman to win the presidential nomination of a major US party as she secured the backing of the Democrats at the convention here to set up an epic clash with Republican rival Donald Trump in the November polls.
Clinton, who has been secretary of state+first lady +Senator from New York,
She secured this nomination at the Democratic National Convention with the backing of 4,764 party delegates
If elected in the November 8 polls, Clinton would become America’s first female president and commander-in-chief.
Her rival from the primaries, Bernie Sanders moved a resolution for her nomination when the roll call got to his home state of Vermont — sending out a vital message of unity for a party struck by deep divisions.
Clinton’s nomination was proposed by Congresswoman Barbara A Mikulski, the first Democratic woman elected to the Senate, and the first woman to chair the powerful Senate Committee on Appropriations.

रिपब्लिकन ट्रंप ने कॉलसेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया

[वाशिंगटन]रिपब्लिकन ट्रंप ने कॉलसेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया
वाइट हाउस के लिए पोलिटिकल रेस में आगे रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उच्चारण में कॉल सेंटर्स पर भारतियों के वर्चस्व का मजाक उड़ाया लेकिन भारतियों की वोट की ताकत को समझते हुए सावधानी बरती और भारत को एक महान देश भी कहा
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एक कॉल सेंटर प्रतिनिधि के अंग्रेजी में बात करने के लहजे की नकल उतारते हुए उसका मजाक उड़ाया।साथ ही ट्रम्प ने भारत को एक महान देश बताया और कहा कि वह भारतीय नेताओं से नाराज नहीं हैं।
न्यूयार्क के अरबपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन किया कि क्या वह अमेरिका या विदेशों में अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराती है।
उन्होंने डेलावेयर[ Delaware] में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘अंदाजा लगाइये, आप भारत के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं। वह काम कैसे करता है? ’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने यह बहाना बना कर फोन किया कि मैं अपने कार्ड के बारे में जानना चाहता हूं। मैंने कहा, ‘आप कहां से हैं।’’’ इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर के जवाब के बारे में बताते हुए भारतीय प्रतिनिधि के अंग्रेजी बोलने के लहजे की नकल उतारी।
कहा, ‘‘हम भारत से हैं।’’ उन्होंने फोन रखने का नाटक करते हुए कहा, ‘‘ओह अच्छा, शानदार।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत एक महान स्थान है। मैं हमारे नेताओं की मूखर्ता से नाराज हूं।’’