Ad

Tag: RGEC

आध्यात्मिक शक्ति ही वास्तव में सच्ची शक्ति है:ब्रह्म कुमारी संतोष दीदी

[मेरठ]आध्यात्मिक शक्ति ही वास्तव में सच्ची शक्ति है और यही शक्ति का भविष्य भी है
यह उदगार आज ब्रह्म कुमारी बहन संतोष दीदी ने व्यक्त किये
राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कालेज में ब्रह्म कुमारी विश्व विद्यालय की तरफ से सोवियत संघ से आई संतोष दीदी ने बताया कि स्वयं के प्रति अज्ञानता से भय और भय से मानसिक तनाव पैदा होता है
यही अनेको प्रकार की बीमारियों की जड़ है जिससे बचने के लिए अपनी अजर अमर आत्मा को जानना जरुरी है

राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 13 छात्रो को २.९० लाख के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट का सौभाग्य

[मेरठ]राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 13 छात्रो को कैंपस प्लेसमेंट का सौभाग्य मिला |
राधा गोविन्द ग्रुप आँफ इनस्टीट्यूशन्स में बहुराष्ट्रीय कम्पनी आई.बी.एम. दक्ष एवं वेबऐक्स्पर्ट द्वारा बी.टेक, एम.बी.ए.,बी.बी.ए. ,एम.सी.ए. एवं बी.सी.ए अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आई.बी.एम. दक्ष के नेशनल हेड श्री आकाश आहूजा एवं आई.टी. मैनेजर श्री कार्तिकेय के निदेशन मे कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम श्री आहूजा द्वारा एक मल्टीमीडिया प्रस्तुति द्वारा भारत एवं विदेश में आई.बी.एम. दक्ष द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कम्पनी के भविष्य मे किये जाने वाले विस्तार की चर्चा की। इसके बाद छात्रो के विभिन्न प्रश्नो के उत्तर श्री आहूजा द्वारा दिये गये।इसके बाद ग्रुप डिस्कसन का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा के बाद इन्टव्यू का दौर हुआ। अन्त मे प्रतिभागी 170 छात्रो मे से 7 छात्र-छात्राओ क्रमंश कु. चेतना वशिष्ठ, आयूष रस्तौगी, शोभित वशिष्ठ, रचना सेठी, राशि त्यागी, मोहित गहलौत एवं सनी पीटर का आई.बी.एम. दक्ष में तथा
विशाल अरोडा, नीरज बंशल, पंखुडी, रितेश, राहुल लोधी, प्रीति एवं नेहा सिहं का वेबऐक्स्पर्ट में अन्तिम रुप से चयन किया गया।
मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओ को कम्पनी द्वारा सालाना लगभग 2.90 लाख रुपयो के पैकज पर कम्पनी मे टैक्नीकल आफीसर के रुप मे नियुक्त किया जायेगा। कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी , प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं निदेशक प्रो. अनूप श्रीवास्तव ने कैम्पस इन्टरव्यू मे चयनित छात्रो को बधाई दी।

आई.बी.एम दक्ष ने राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 7 छात्रो को कैंपस में सलेक्ट किया

[मेरठ,८ अक्टूबर] आई.बी.एम. दक्ष ने राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 7 छात्रो का कैंपस सलेक्शन किया|
राधा गोविन्द ग्रुप आँफ इनस्टीट्यूशन्स में आज बहुराष्ट्रीय कम्पनी आई.बी.एम. दक्ष द्वारा एम.बी.ए+बी.बी.ए+एम.सी.ए+ बी.सी.ए अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया।
कम्पनी के नेशनल हेड श्री आकाश आहूजा +आई.टी. मैनेजर श्री कार्तिकेय के निदेशन मे इस कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया।
प्रतिभागी 170 छात्रो मे से 7 छात्र-छात्राओ क्रमंश कु. चेतना वशिष्ठ+आयूष रस्तौगी+शोभित वशिष्ठ+रचना सेठी+राशि त्यागी+मोहित गहलौत + सनी पीटर का अन्तिम रुप से चयन किया गया।
कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओ को कम्पनी द्वारा सालाना लगभग 2.90 लाख रुपयो के पैकज पर कम्पनी मे टैक्नीकल आफीसर के रुप मे नियुक्त किया जायेगा। कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी , प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं निदेशक प्रो. अनूप श्रीवास्तव ने कैम्पस इन्टरव्यू मे चयनित छात्रो को बधाई दी।

राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज मे फ्रेशर्स ने रंगारंग धमाल मचाया

[मेरठ]राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज मे फ्रेशर्स ने रंगारंग धमाल मचाया
राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स मेरठ मे आज फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जिसमे छात्र-छात्राओ ने सराहनीय फैशन शो प्रस्तुत किया
फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ पारम्परिक दीप प्रवज्लन + गणेश वंदना के साथ किया गया।
दिव्या राना ने वो कृष्णा है नृत्य की प्रस्तुति दी। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो.इकराम हुसैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थीयो में एक नयी उर्जा का प्रवाह करते है। फ्रेशर्स पार्टी अपने सीनियर छात्रो से मित्रता ओर सहयोग बढाने का एक माध्यम है।
इस कार्यक्रम की सम्यन्वयक डा. रुचि गोयल रही।
बी.टैक द्वितीय वर्ष के छात्रो ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी।
प्रथम वर्ष के छात्र मौ0 रफी ने आज गालो मुस्कुरालो मेरे दोस्तो प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
उजमा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया।

RGEC Freshers

RGEC Freshers


एम.बी.ए. से मालिनी ने तुम को भी है खबर गाया वही एम.बी.ए. की छात्रा निपुन ने एक दिन तेरी राहो में गाकर सुनाया।
बी.टैक द्वितीय वर्ष के छात्रो ने कालिज लाईफ पर एव व्यगं नाटिका प्रस्तुत की ।
बी.टैक प्रथम वर्ष के छात्रो क्रमशं मोहित एवं सौरभ ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
छात्र अंशुल राज एवं ग्रुप ने बैड परर्फोरमेंस से समां बाध दिया।
इसके बाद छात्र-छात्राओ ने भारतीय परिधानो में सज कर एक फैशन शो प्रस्तुत किया जिसमे छात्र-छात्राओ ने विभिन्न पोशाको मे कैट वाक किया तो सभी ने तालिया बजा कर स्वागत किया। हिमांशु त्यागी ओर अजुर्न वाधवा के बैड परफोरमेस ने सभी का मन जीता । कार्यक्रम का संचालन प्रिसं एवं शिवि ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ऋषभ, रजत, मिलिन्द, प्रवीण, चेतना, जयंत ,जिया उल हशन, पूनम सिंह, असीम, आयूष आदि छात्र-छात्राओ का सहयोग रहा। इस अवसर पर डीन डा. राजेश तिवारी, डा. माधव सारस्वत, निजी सचिव डा. अमित शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई

[मेरठ]भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई
इंजीनियरिगं के छात्रों ने आज की शाम श्याम के भजनों के संग गुजारी
राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज मे जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया |
कालिज परिसर स्थित आस्था ध्यान केन्द्र मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडी ही धूम धाम से मनाई गयी।
इसी उपलक्ष्य में वृन्दांवन के ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक एवं भजन गायक डा. मनोज मोहन शास्त्री द्वारा मन मोहक भजन सुनाये गए | डा. शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्म के विषय में भी विस्तार सें जानकारी दी ओर मध्य रात्रि तक श्री कृष्ण कें भजनो से वातावरण को सराबोर किया।
अपने संम्बोधन में उन्होने गीता के रहस्यो पर से परदा उठाया। डा. शास्त्री ने निम्नलिखित भजनो का प्रस्तुत किया –
[१]सांवरियां ले चल परली पार , कन्हैय्या ले चल परली पार
[२]लाडली अपने चरणों में रख लो मुझे , इस पतित का भी उधर हो जाये
[३]तेरी प्रीत ने हमको क्या न दिखाया , बदनाम कर के जगत में हंसाया
[४]तुम मोरी राखो लाज हरि तुम जानत सब अन्तर्यामी करनी कछु ना करी
कोलकत्ता से आये कारीगरो द्वारा सफेद फूलो से सजाये गए मंदिर में कालिज के चैयरमेन योगेश त्यागी ने वृन्दावन से आये डा. शास्त्री को शाल भेट कर एवं तिलक लगाकर उनके साथियों सहित स्वागत किया । डा. शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओ के लिये भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
इस अवसर पर, सचिव श्रीमति अन्जू त्यागी+निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन +डीन डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+श्री संजीव गोयल+डा. माधव सारस्वत+ई. ओ0पी0 शर्मा+डा. चन्द्रशेखर शर्मा+ऐडवोकेट श्री अजय त्यागी+आदि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अंडर-17 यूपी चेस चैंम्पियन शिप में आगरा के संचय व मैनपुरी की मेधा ने ट्रॉफी के साथ यूपी टीम में जगह पाई

[मेरठ]अंडर-17 यूपी चेस चैंम्पियन शिप में आगरा के संचय व मैनपुरी की मेधा ने आधे आधे अंक ज्यादा लेकर ट्रॉफी उठाई|मेरठ के सबसे युवा उभरते हुए खिलाडी का पुरस्कार सेंट थामस स्कूल छीपी टैंक के विनायक दत्त व के एल इण्टरनेशनल के उत्कर्ष वत्स को दिया गया।
राधा गोविन्द इंन्जिनियरिंग कालेज में चल रही तीन दिवसीय यूपी स्टेट अंडर-17 चेस टूर्नामेंट का विधिवत समापन हुआ | आगरा के संचय दुबे व मैनपुरी की मेधा चैहान को क्रमश बालक व बालिका वर्ग में विजेता घोषित किया गया |
इस टूर्नामेंट में यूपी की अंडर-17 की बालक व बालिका वर्ग की टीम की भी घोषणा की गई।
टीम में बालक वर्ग में संचय दुबे व पार्थ जैन एवं बालिका वर्ग में मेधा चैहान व दिव्यांशी गोयल पटना में दिसंबर में होने वाली नेशनल चेस टूर्नामेंट में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टूर्नामेंट में अंडर-17 बालक वर्ग में आगरा के संचय दुबे साढे छह अंक लेकर प्रथम, गाजियाबाद के पार्थ जैन छह अंक लेकर द्वितीय, कानपुर के विकास निषद पांच अंक लेकर तृतीय, शाॅहजहांपुर के अंकित सेन पांच अंक लेकर चतुर्थ व मैनपुरी के ओम चैहान पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में मैनपुरी की मेधा चैहान साढे चार अंक लेकर प्रथम, गाजियाबाद की दिव्यांशी गोयल चार अंक लेकर द्वितीय, मेरठ की आयुषी त्रिपाठी साढे तीन अंक लेकर तृतीय, गाजियाबाद की आरती सिंह तीन अंक लेकर चतुर्थ व वाराणासी की आयुषी जायसवाल तीन अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही।
बालक वर्ग में मेरठ के द ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल से विशाल पंवार साढे चार अंक लेकर प्रथम, के एल इण्टरनेशनल स्कूल के आदित्य कपिल चार अंक लेकर द्वितीय व द ऐवेन्यू पब्लिक स्कूल के अभिषेक वैध चार अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। मेरठ के खिलाडियों में बालिका वर्ग में द मिलेनियम स्कूल की विदुषी अग्रवाल तीन अंक लेकर प्रथम, डी ए वी स्कूल की इशिका गर्ग ढाई अंक लेकर द्वितीय व इसी स्कूल की स्वस्तिका कौशिक भी ढाई अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।
बालक व बालिका वर्ग में सबसे कम उम्र के केन्द्रीय विधालय डोगरा लाईन्स के संयम शर्मा व सोफिया गल्र्स स्कूल की तृप्ति त्यागी को भी पुरस्कृत किया गया।
यूपी टीम की घोषणा इलाहाबाद से आये चीफ आर्बिटर आशीष कुमार द्विवेदी ने की।
विजेता खिलाडियों को राधा गोविन्द ग्रुप आॅफ इस्टीटयूशन्स के चेयरमैन योगेश त्यागी व मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार त्यागी ने वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनिल शर्मा ने किया। टूर्नामेंट के समापन पर जिला चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ अशोक कुमार व सचिव विनीत त्यागी ने सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया। आशाराम त्यागी, पीआरओ डाॅ अमित शर्मा, विवेक त्यागी, मुकेश त्यागी, मुकेश शर्मा, आशीष, तरूण व कशिश, प्रीति त्यागी, ज्ञानेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

RGEC में योग्यता छात्रवृत्ति धनराशि दोगुना+ वि वि परीक्षा योग्यता सूची वाले को 50000/-मिलेंगे

[मेरठ]राधा गोविन्द इंजीनियरिंग कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया
राधा गोविन्द इंजीनियरिंग कालेज के बी.टेक[ BTech ], एम.बी.ए[ MBA ] एवं एम.सी.ए[ MCA ]. के सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओ को पुरुस्कृत किया गया |
बी.टेक, एम.बी.ए एवं एम.सी.ए. वर्ग के छात्र-छात्राओ को सम्मानित करने के लिए कालेज परिसर में एक भव्य आयोजन किया गया।
जिसमे कालिज के निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं चैयरमेन योगेश त्यागी ने संयुक्त रुप से सभी विभागो के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को मार्गदर्शक प्रेरक पुस्तक + स्मृति चिन्ह देकर पुरुष्कृत किया।
चैयरमेन योगेश त्यागी ने योग्यता छात्रवृत्ति धनराशि दूगना करने एवं विश्वविद्यालय परीक्षा मे योग्यता क्रम सूचि मे आने पर रुपये 50000/- नगद देने की घोषणा की जिसका सभी छात्र-छात्राओ ने तालियाॅ बजाकर स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. हुसैन ने प्रेरक प्रसंग सुनाकर सभी विद्यार्थीयो को ओर मेहनत करने की प्रेरणा दी। सम्मानित किये गये छात्रो में क्रमशं [१]दारा सिंह, [२]गौरव जयंत,[३] लक्ष्य वर्मा,[४] मानस सरकार, [५]सतेन्द्र यादव, [६]सुभम सिंह, [७]सुबोध शिशोदिया, [८]पूनम रानी, [९]श्रिया त्यागी, [१०]नेसी, [११]नेहा सिंह, [१२]मीना विष्ट,[१३] पूर्णिमा, [१४]प्रियंका शर्मा,[१५] वर्षा त्यागी, [१६]डिम्पी वाधवा, [१७]रिम्पी त्यागी आदि मुख्य रहे।

राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे

[मेरठ]राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा में ११% प्रतिभागी अनुपस्थित रहे
राधा गोविन्द में आयोजित ए.एम.यू. की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई
आज प्रातः 10 बजे से दो पालियो में प्रतिष्ठित अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ की कक्षा 11 एवं डिप्लोमा कोर्स मे प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा राधा गोविन्द इंजी. कालिज मे आयोजित हुई।r g e c a m u
सुबह की पाली प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ हुई कुल 1181 विद्यार्थी मे से 131 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
सायं मे 4 बजे से 176 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी।
अलीगढ मुस्लिम वि.वि. अलीगढ से आये प्रेक्षक प्रो. मुज्लीबुल्ला जुबेरी, डा. उमर फारुक, डा. ऐजाज मसूद एवं डा. मोईन एवं निदेशक प्रो ईकराम हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी अभिभावको का कालिज परिसर मे स्वागत किया। परीक्षा को सफलतापूवर्क सम्मन्न कराने मे डीन डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा, सजीव गोयल, डा. माधव सारास्वत आदि का योगदान रहा।

आइजोन कार्यशाला कार्यशाला में खगोलीय विज्ञान के प्रति बच्चो में जिज्ञासा बनाने पर बल दिया गया

[मेरठ]आइजोन पर आधारित दो दिवसीय आइजोन कार्यशाला कार्यशाला में खगोलीय विज्ञान के प्रति बच्चो में जिज्ञासा बनाने पर बल दिया गया
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली और विज्ञान प्रसार द्वारा उत्प्रेरित हरियाणा विज्ञान मंच व प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा धूमकेतु आइजोन पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत आज स्थानीय राधा गोविन्द इंजीनियरिगं कालिज मे की गयी।
कार्यशाला मे उत्तर प्रदेश के 10 जनपदो के 55 शिक्षक प्रतिभागिता कर रहे है। कार्यशाला का शुभांरम्भ जाने माने भौतिक शास्त्री प्रो. एस.पी. खरे ने किया। शिक्षको को सम्बोधित करते हुए प्रो. खरे ने कहा कि “आप बच्चो की जिज्ञासा बनाये बाकि काम आप उन पर छोड दिजिये वे अपनी मंजिल स्वंय तलाश लेगे। महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन के बाद भारत वर्ष मे भारत मे रहते हुए कोई वैज्ञानिक नोबल पुरुस्कार प्राप्त नही कर पाया है इसलिये अब समय आ गया है कि हम सही दिशा मे कदम उठाये ओर भारत को विज्ञान के क्षेत्र मे अग्रणी देश बनाये।”
हरियाणा विज्ञान मंच के सचिव सतबीर नागल ने बताया कि यह संस्था उत्तर भारत में आइजोन कार्यशाला के लिये नोडल एंजेसी के रुप मे कार्य कर रही है । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज के निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन ने कहा साइंस को समझने के लिये हमे प्रकृति को नजदीक से समझना होगा। प्रकृति की छोटी से छोटी वस्तु मे विज्ञान निहित है हमे अपने छात्र-छात्राओ मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने की आज भारतवर्ष को सबसे ज्यादा जरुरत है।
इससे पूर्व दीपक शर्मा ने खगोल के अपडेट रखने के लिए प्रयोग की जाने वाली वेबसाईट के बारे मे जानकारी दी। पृथ्वी की परिधी नापने का प्रयोग किया गया। सबसे छोटी परछाई 12 बजकर 25 मिनट पर आई सबसे छोटी परछाई ने उत्तर दिशा और स्थानीय अक्षान्तर के बारे मे भी बता दिया।
हरियाणा से आयी वैज्ञानिक डां दीपा ने खगोल के रहस्यो पर से विस्तार से पर्त दर पर्त रहस्य खोला।
शिक्षक मंतीन अंसारी, मनोज कुमार व रोहिणी ने सभी को हाइड्रो राकेट बनाना सिखाया। हरियाणा विज्ञान मंच ने मोबाईल तारामंडल के माध्यम से राशियो पर प्रकाश डाला। सभी ने टेलिस्कोप से मंगल,बृहस्पति,शनि आदि ग्रहो को भी देखा।
कल सुबह[बुधवार] 10 बजे प्रयोगशाला के बिना कैसे समझे विज्ञान इस पर प्रदर्शकारी सम्बोधन होगा साथ ही विज्ञान ओर हम पर भी चर्चा होगी। जिसमे सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी दिये जायेगे।
आज कार्यशाला में राधा गोविन्द ग्रुप के निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन, डीन डा. राजेश तिवारी, डा. अमित शर्मा तथा शिक्षक डी.के.पाल,नेत्रपाल,ऋषिपाल,माला,पूनम,मंतीनअंसारी,सीमा, योगेश, मोहित आदि ने भाग लिया

भारत तकनीकी शिक्षा के छेत्र में विश्व में अग्रणी होने वाला है:राधा गोबिंद कॉलेज में अखिलेश यादव

[मेरठ]अखिलेश यादव ने भारत के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा को जरूरी बताया |उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा हीअच्छे भारत का निर्माण कर सकती है |
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने आज मेरठ स्थित राधा गोबिंद इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भव्य प्रेक्षागार का शिलान्यास किया |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत तकनीकी शिक्षा में आने वाले दिनों में अग्रणी होने वाला है|इस दिशा में मुख्य मंत्री ने निजी तकनीक संस्थान के कार्य की प्रशंसा भी की
इस ससमारोह में मंत्री राजेंद्र सिंह +शाहिद मंजूर और संस्थान के चेयर मैन योगेश त्यागी भी उपस्थित थे