Ad

Tag: RGPS

27 छात्रो ने जापान कराटे डू हाकु अकाई ग्रेडिग परीक्षा में आत्मरक्षार्थ कराटे बेल्ट जीती

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के 27 छात्रो ने जापान कराटे डू हाकु अकाई ग्रेडिग परीक्षा में आत्मरक्षार्थ कराटे बेल्ट जीती
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के 27 छात्रो ने जापान कराटे डू हाकु अकाई ग्रेडिग परीक्षा को पास कर विभिन्न कराटे बेल्ट पहनने का गौरव प्राप्त किया।
विभिन्न तरह के परीक्षा स्तर को पास कर एवं आत्मरक्षा एवं काता को शानदार प्रर्दशन कर इन छात्रो ने ब्लैक बेल्ट तक परीक्षा पास की। इन्हें आज प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविंदन ने बताया कि राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के
9 छात्रों को येलो बेल्ट
5 को ओरेंज बेल्ट,
5 को ग्रीन बेल्ट,
3 को पर्पल बेल्ट,
2 को ब्राउन बेल्ट और
3 छात्रो को ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया।
वैभव भारतीय+बिलाल नवाज+चिराग गुप्ता+अंश दूबे+अर्णव कुमार+स्पर्श कंसल+कुणाल हूण+आदित्य तौमर+हर्ष वर्मा+अमन वर्मा+सालित्य अलाहवत+अजुर्न तौमर+शौर्य+पारस+हर्ष वर्मा+सागर मित्तल+जिवेश राव+लक्ष्य सैनी+युवराज सिंह+संस्कार+उमर+निष्ठा+पार्थ+आदित्य+ईतेश+ अरुदय आदि ने गौरव प्राप्त किया।

नन्हे मुन्ने छात्रों को कठपुतलियों की लोक कला के माध्यम से शिष्टाचार सिखाया

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों ने लोककला कठपुतली के विषय में जानकारी प्राप्त की
गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज कठपुतली शो का आयोजन किया गया |जिसे देख कर छात्र तो छात्र शिक्षिकाएं भी हँसी से लोटपोट हुई |
कक्षा नर्सरी से 5 तक के छात्रों और उनकी शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों को साँपो का नृत्य+सेठ-सेठानी की कहानी+घोडे के करतब+कृष्ण के भजन + राजस्थानी लोकगीतों के माध्यम से शिष्टाचार व भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी गई। बच्चों को बताया गया कि परिवार, विद्यालय और समाज में किस प्रकार का आचरण व्यवहार कराना चाहिए। बच्चों ने ज्ञान के साथ-साथ कठपुतली नृत्य का आनन्द भी उठाया। इसके अलावा बच्चों को यह भी जानकारी दी गई कि कठपुतली किस प्रकार बनाई व नचाई जाती है। इस कार्यक्रम का उदेश्शय बच्चों को उनकी सास्कृतिक विरासत से रुबरु कराना था। प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने कार्यक्रम के माध्यम से दी गई शिक्षा को प्रेरणादायी बताया।

आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज कम्पटीशन

[मेरठ]आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता|इसमें ३० स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगें \प्रेयोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स को बैंकिंग की जानकारी दी जाएगी |
भारतीय रिजर्व बैक RBIद्वारा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय इन्टर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
भारतीय रिजर्व बैक द्वारा मेरठ शहर के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो के लिये कल दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे एक इन्टर-स्कूल क्विज का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में से मेरठ शहर को इस इन्टर-स्कूल क्विज के प्रारम्भिक आयोजन के लिए चुना गया है। इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं, अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना है। इस क्विज में मेरठ शहर के 30 स्कूलो के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर आर.बी.आई. के मुख्यालय से उच्च अधिकारी आयेंगें | इस इन्टर-स्कूल क्विज की मुख्यः विशेषताए निम्न प्रकार है-
[1]यह क्विज मुख्यतः चार स्तरो पर आयोजित किया जायेगा जिसका फाईनल राउंड मुम्बई में होगा।
[2]प्रत्येक टीम में 2 विद्यार्थी भाग ले सकते है।
[3]सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि भी दी जायेगी।
[4]क्विज ग्रेकेप प्रा. लिमिडिट द्वारा संचालित किया जायेगा।
फाइल फोटो

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों में एकल नृत्य प्रतियोगिता

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में नर्सरी+एल0के0जी0 +यू0के0जी0 के बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुभाषिनी गोविन्दन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मूल्यांकन किया।
unnamed (2)[१]नर्सरी में सारा प्रथम व मनु द्वितीय स्थान पर रहे।
[२] एल0के0जी0 की अश्वनी प्रथम व युगरत्ना द्वितीय
[३] यू0के0जी0 की कृतिका प्रथम तनिषा द्वितीय व विभूति तृतीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती प्रियंका, नर्सरी, एल0के0जी0, यू0के0जी0, खेलकूद व संगीत के शिक्ष्कों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर स्कूल के की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन एवं सभी शिक्षको ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

मानसून आने में अभी और देर है तो कोई बात नहीं चलो स्कूल में ही बारिश की मस्ती लूट ली जाय

[मेरठ]मानसून आने में अभी और देर है तो कोई बात नहीं चलो स्कूल में ही बारिश की मस्ती लूट ली जाय | जी हाँ आज कल नौनिहालों के लिए स्कूलों में ही रेन डांस पार्टी के आयोजना किये जा रहे हैं |आज गढ़ रोड़ स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल [ RGPS]मे भी कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चो के लिये एक रेन डांस पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने खूब मस्ती की।
पानी की ठडी-ठडी बौछारो मे नहाते हुए सभी बच्चों ने डी0जे0 की धुन पर खूब धमाल किया।
इस पूल पार्टी का उद्देश्य नन्हें मुन्नों को पढाई के साथ-साथ उनके मानसिक तथा शारीरिक विकास करना तथा बच्चो को प्रकृति के निकट लाना था। बच्चो को नाश्ते के लिये फलो का जूस दिया गया। इस रेन डांस पार्टी मे स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविंदन तथा नसर्री, एल.के.जी व यू.के.जी. की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रेन डांस पार्टी में मानव+ विराट+ सारा+युगरत्ना+ मेधाशं+ अवनी+वेदान्त+उदय आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने कराटे चैम्पीयनशिप मे 6 स्वर्ण+6 रजत+11 कांस्य पदक कब्जाए

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल ने कराटे चैम्पीयनशिप मे 23 पदक कब्जाए | यह प्रतियोगिता जापान कराटे डू हूकाकी संस्था द्वारा आयोजित कराइ गई थी
नार्थ इण्डिया स्तर की इस कराटे चैम्पीयनशिप मे राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के २३ मेधावी छात्रों ने छह स्वर्ण और छह रजत पदको पर अपना कब्जा किया।
स्थानीय विद्या ग्लोबल स्कूल मे आयोजित इस परीक्षा मे विभिन्न स्कूलो के लगभग 150 विद्यार्थीयो ने भाग लिया |
बिलाल+सलमान+स्पर्श+चिराग+आदित्य+रमन ने स्वर्ण पदक जीता वही वैभव+ शुभम+जीवेश+बिलाल+शौर्य + लक्ष्य ने रजत पदक जीता। कुनाल+ स्पर्श+अर्जुन+ हर्ष+ पारस+ मुकतेश+शुभम+साहित्य+ सागर+अमन + प्रियांशु ने कास्य पदक प्राप्त किये
आज स्कूल पहुचने पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविंदन एव चेयरमैन श्री योगेश त्यागी ने सभी बच्चों का सम्मान किया एवं कोच मजहर खान को बधाई दी।