Ad

Tag: RioOlympic

ग्राउंड+कोचिंग पर पैसा लगाते तो सवा सौ करोड़ जी जनता वाले देश में रियो से ३ मेडलों पर ही संतोष नहीं करना पढता

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

खेल प्रेमी

ओऐ झल्लेया मुबारकां !हसाड़े तेलंगाना[सिंधु]+बेंगाल[दीपा]+महाराष्ट्र[ललिता] की बेटियों ने रियो ओलिंपिक में तीन इंडिविजुअल मेडल्स जीत कर देश की बेटियों का मान बढा दिया |इसीलिए अब हरियाणा+ दिल्ली ने भी तिजोरियां खोल कर इन तीनो के आलावा कोच पर भी करोड़ों रुपयों की बरसात कर दी है

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो!अख़बारों की सुर्ख़ियों में अपनी नाकामी छुपाने वाले ये कर्णधार अगर इसी पैसे का सदुपयोग करते हुए स्पोर्ट्स की बढ़ोत्तरी के लिए ग्राउंड+कोचिंग पर पैसा लगाया गया होता तो १२५ करोड़ जनता वाले देश में केवल तीन मेडलों से ही संतोष नही करना पढता |हरियाणा जैसे खेलप्रेमी प्रदेश तक में मैडल का अकाल नहीं पढ़ा होता

भारतीय रेल कर्मी साक्षी मलिक ने देश के लिए रियो ओलंपिक्‍स 2016 में पहला पदक [कांस्य]हासिल किया

[नई दिल्ली]भारतीय रेल कर्मी साक्षी मलिक ने देश के लिए रियो ओलंपिक्‍स 2016 में पहला पदक हासिल किया।
साक्षी मलिक ने 58 किलोग्राम वर्ग की महिला फ्रीस्‍टाइल कुश्‍ती में ओलंपिक कांस्‍य पदक जीता।
साक्षी मलिक ने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली ‘महिला पहलवान’ बनकर इतिहास रच दिया है।
जुझारु महिला पहलवान साक्षी मलिक ने किरगिजस्‍तान की अलसुलू टिनीबेकोवा को प्‍लेऑफ प्रतियोगिता में 8-5 से हराकर 58 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पर कब्‍जा किया।
इसके पहले भारतीय रेल की एक अन्‍य कर्मी विनेश फोगट घायल हो जाने के कारण मुकाबले से हट गई थीं।
उल्‍लेखनीय है कि भारतीय रेल ने पहली बार पूरी महिला पहलवान टीम को आगे बढ़ाया और इस तरह कुश्‍ती के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं को आकर्षित करके उनके लिए खिलाड़ी के रूप में एक नया विकल्‍प उपलब्‍ध कराया है।
साक्षी मलिक इस समय उत्‍तर रेलवे के दिल्‍ली प्रखंड में वाणिज्‍य विभाग में कार्यरत हैं।
खेलों के शुरू होने के पहले रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभारक प्रभु ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि साक्षी मलिक को 50 लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाएगा और उन्‍हें अपनी पसंद के जोनल रेल कार्यालय में राजपत्रित अधिकारी के पद पर पदोन्‍नति दी जाएगी।
फोटो कैप्शन
Ms. Sakshi Malik, wrestler of Northern Railway, India, won bronze medal in Women’s 58 kg category, at the Rio Olympic Games-2016, Brazil

ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना

[नई दिल्ली]ज्‍वाला गुट्टा सहित बैडमिंटन के चार खिलाडियों को राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष से राशि के लिए चुना
इन्हें टीओपी योजना के अंतर्गत चुना गया है |
टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) योजना के अंतर्गत बैडमिंटन खिलाड़ी [१]ज्‍वाला गुट्टा[२]अश्विनी पोनप्‍पा[३]सुमित रेड्डी [४] मनु अत्री
का चयन किया गया है। इन्हें रियो ओलंपिक्‍स 2016 के लिए प्रशिक्षण और प्रतिस्‍पर्धाओं की तैयारी हेतु राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से राशि पाने का हकदारबनाया गया हैं।
इन खिलाडि़यों को भेजे गए पत्र में युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उन्‍हें डबल्‍स के मुख्‍य कोच के साथ विचार- विमर्श कर अपनी प्रशिक्षण योजना और आवश्‍यकताओं की सूची तैयार करने को कहा है।