Ad

Tag: River Development and Ganga Rejuvenation

Ganga Cleaners May Now Fly Aircrafts,In 5 States,For Mapping The “Polluted” Holy River

[New Delhi]Ganga Cleaners May Fly Air crafts For Mapping The Holy River
The Aerial survey would be conducted under the ambitious ‘Namami Gange’ programme of the present Government which aims at rejuvenating the highly polluted holy river.”The survey would be conducted in the five Ganga flowing states of Uttarakhand+Uttar Pradesh+ Bihar+Jharkhand + West Bengal
Fitted with powerful cameras, Special Purpose Aircraft may soon fly over the Ganga to survey the river as it courses through five states for a geospatial mapping of its basin to rid it of pollution and encroachment.
Sources at the National Mission for Clean Ganga (NMCG) said Special Purpose Aircraft would be used for mapping the river to closely capture pictures of flood plains, necessary for preparing a database for plans to cleanse it of pollutants.
. The database is essential for all sorts of planning (relating to the river),” NMCG sources said, adding the Dornier-sized aircraft would fly at above 500 metres to click images.
Bhagirathi, the source stream of the Ganga emanates from Gangotri glacier at Gaumukh at an altitude of 3892 metres.
Ganga traverses five state during its course of 2525 km before flowing into the Bay of Bengal.
NMCG, which functions under the Union Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, is in discussions with the Survey of India and Indian Space Research Organisation for the purpose, an official said.

भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने लखनऊ में “गोमती”नदी में सफाई अभियान चलाया

[लखनऊ] पी एम के शंखनाद के फलस्वरूप भारत सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों ने गोमती नदी के घाटों का सफाई अभियान चलाया |
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और साध्वी उमा भारती ने अपने साथियों +समर्थकों के साथ उपकरणों की सहायता से गोमती से गंदगी बाहर निकाल कर प्रदेश वासियों को सफाई अभियान के प्रति प्रेरित किया|
इस अवसर पर: राजनाथ सिंह ने स्वच्छ और निर्मल नदियों को विकसित होने का प्रतीक बताया
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साफ और स्वच्छ नदियां किसी भी देश के विकसित होने का प्रतीक है, और वही देश विकसित देश होता है जिसकी नदियां स्वच्छ और निर्मल होती हैं। यह विचार उन्होने आज लखनऊ में गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में लोक अधिकार मंच एवं ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम- पर्यावरण जागरूपता एवं गोमती सफाई अभियान, में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।
श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि गोमती को साफ और स्वच्छ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसके लिए जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय से समन्वयय सहित राज्य सरकार एवं अन्य कई संगठनों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि, इस संबंध में एक केन्द्रीय टीम ने लखनऊ का दौरा करके पूरा सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और अतिशीघ्र ही उसके आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। और नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान ज़ोर पकड़ेगा। श्री सिंह ने इस कार्य में सहयोग के लिए सभी वर्गों का अहवाहन किया।
उक्त कार्यक्रम में अतिविशिस्ट अतिथि के रूप में पधारीं सुश्री उमा भारती, केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन, मंत्री ने कहा कि नदियों की सफाई अभियान को गति देने की दिशा में गृह मंत्री जी का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। और अब यह मंत्रालय इस संबंध में उचित निर्णय स्वयं ही ले सकता है, जिससे प्रक्रियाये और आसान होंगी। उन्होने युवक व युवतियों सहित सभी को नदियों को साफ व स्वच्छ रखने में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने को कहा।साध्वी उमा भारती ने इसके लिए युवा वर्ग के साथ ही सभी को संकल्प लेने का आह्वाहन किया | उन्होने आगे कहा कि गोमती नदी की सफाई के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसमे उसके उद्गम स्थल से लेकर के गंगा में समाहित होने तक उसमे गिरने वाले सीवेज एवं औद्योगिक कचरा आदि सहित अन्य प्रदूषक अव्ययों के समुचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। और इस संबंध में आ रही सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा।
इसके पूर्व प्रातःकाल लखनऊ विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविध्यालयों, तकनीकी विश्वविध्यालय के छात्र छात्राओं, एनएसएस तथा एनसीसी के स्काउट व गाइड द्वारा मानव श्रंखला बनाई गयी, जिसका केन्द्रीय मंत्रियों ने निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्रीगन द्वारा गोमती सफाई अभियान की शुरुआत की गयी और विभिन्न घाटों की सफाई के लिए चार टीमें रवाना की गईं। इस अवसर पर पूर्व सांसद व मंत्री श्री लालजी टंडन, सांसद श्री जगदंबिका पाल, न्यायमूर्ति जस्टिस कमलेश्वर नाथ, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसवी निमसे व लोक अधिकार मंच के संयोजक श्री अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh and the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati inaugurating the ‘Gomti Safai Abhiyaan’, in Lucknow on September, 2014.

साध्वी उमा भारती के गंगा संरक्षण मंत्रालय को १०० दिनी उपलब्धि बताने का कोई निर्देश नहीं

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती के गंगा संरक्षण मंत्रालय को १०० दिनी उपलब्धि बताने का कोई निर्देश नहीं साध्वी उमा भारती के जल संसाधन मंत्रालय ने यधपि मीडिया में छपी ख़बरों का खंडन तो कर दिया मगर १०० दिनों की उपलब्धि पर कोई रिपोर्ट ना तो साँझा की और नाही इसके लिए कोई समयावधि की घोषणा ही की है| मंत्रालय के अनुसार इसके लिए कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है|
जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आज निम्न स्पष्टीकरण जारी किया गया है
“मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी है कि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने को लेकर प्रेस सम्मेलन आयोजित करने में हिचकिचा रहा था और उसे इसके आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि मंत्रालय द्वारा इस प्रकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं किया गया है और ये खबरें पूरी तरह से आधारहीन और काल्पनिक हैं। विभिन्न मंत्रालयों ने द्वारा पहले से ही अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर ली हैं और यह मंत्रालय नियत समय में इस संबंध में फैसला करेगा” गौरतलब है के एन डी ऐ की सरकार बनाते ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से १०० दिनों की प्राथमिकता तय करने को कहा था |इस अवधि की उपलब्धता शेयर करने के लिए मंत्रालयों दवारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जा रही हैं लेकिन बीते दिनों १५ मंत्रियों द्वारा उपलब्धि शेयर नहीं किये जाने पर सवाल उठाये गए याहन तक कहा गया के प्रधान मंत्री इन मंत्रियों से अप्रसन्न हैं और १५ मंत्रियों को उपलब्धि बताने के लिए निर्देशित किया गया है |
इनमे से जल संसाधन मंत्रालय भी एक है|इस मंत्रालय के मंत्री सुश्री उमा भारती के पास हैं और उनके राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार हैं [Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Sushri Uma Bharati
Minister of State Shri Santosh Kumar Gangwar]इस मंत्रालय की वेबसाइट पर महात्मा गांधी के अख़बार यंग इंडिया के 31-10-1929 [ Mahatma Gandhi”Young India” ]अंक को अपलोड किया गया है लेकिन इस विषय में वर्तमान मंत्रालय की उपलब्धियों का कही जिक्र नहीं है यहाँ तक के उपरोक्त स्पष्टीकरण भी नहीं है|यहाँ यह कहाँ भी तर्क संगत ही होगा के सर्कुलर आदि की अंतिम तिथि आज भी 08/09/2014 है

Now A Website For People,s Involvement on Mission Clean “Ganga”

Uma Bharti Launches Website For People,s Involvement on Mission Clean Ganga
As a major step towards people’s involvement in Ganga rejuvenation the Union Minister of Water Resource+River Development + Ganga Rejuvenation Sadhvi Uma Bharti launched a website on Ganga .
The bilingual website has a provision to receive feedback from the public where suggestions can be given about Ganga Rejuvenation plan. Members of the public can also upload files up to the size of 4 MB along with their suggestions.
Speaking on the occasion the Minister said that the launch of the website is an important tool to connect the public with the gigantic task of Ganga rejuvenation.
Sadhvi expressed the hope that large number of people concerned with the present state of Ganga will come forward to give their suggestions to improve the situation.
photo caption
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati launching a new Website on Clean Ganga Mission, in New Delhi on September 12, 2014.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.

साध्वी उमा भारती ,गंगा पुनरूद्धार के लिए, आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी

साध्वी उमा भारती गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को एक साथ चलाएंगी | इस कार्य के लिए जन और धन की कमी नहीं आने देने के आश्वासन के साथ अब संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक ५ जुलाई को बुलाई गई है।
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा कि गंगा पुनरूद्धार के लिए आस्था और विकास को समान पहियों के रूप में प्रयोग किया जाएगा| सुश्री भारती आज यहां “भारत में नदियों के संरक्षण पर राष्ट्रीय गोष्ठी” को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर सुश्री भारती ने कहा कि गंगा के लिए लागू मानदंड अन्य प्रमुख नदियों के लिए भी लागू होगें। सुश्री भारती ने कहा “किसी भी नदी की अविरलता और निर्मलता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम इस अभियान में सभी को साथ लेकर चलेगें”। उन्होनें कहा कि भारत का गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम अन्य देशों के लिए एक मिसाल होगा। सुश्री भारती ने कहा कि “ भारत में आस्था और विकास एक साथ चल सकते हैं”।सुश्री उमा भारती ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के लिए निजी क्षेत्र ने भी सहयोग की पेशकश की है। इस संबध में अन्य देशों के साथ सहयोग पर भी विचार किया जाएगा। नदियों को जोडने के संबध में कुछ पर्यावरणविदों द्वारा उठाई गई शंकाओं का उल्लेख करने हुए सुश्री भारती ने कहा कि” हम ये सुनिश्चित करेगें कि वही नदियां जोडी जाएं, जिनसे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे”। मंत्री महोदया ने कहा कि उनका मंत्रालय नदियों पर बिजली परियोजनाओं का विरोध नहीं करता है, लेकिन शर्त ये है कि इन नदियों का प्रवाह अवरूद्ध न हो।
गंगा पुनरूद्धार पर विशेषज्ञो और सामाजिक संगठनो की बैठक अब 5 जुलाई को बुलाई गई है|
केंद्रीय जल संसाधन+ नदी विकास + गंगा पुनरूद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के लिए 5 जुलाई को विशेषज्ञो+संतो+ पर्यावरणविद+ सामाजिक संगठनों की एक बैठक बुलाई गई है।
उन्होनें उम्मीद जताई कि गंगा पुनरूद्धार कार्यक्रम के लिए गठित सचिवों का समूह जल्द ही अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत कर देगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati addressing at the National Conference on Preserving Rivers in India, in New Delhi on June 25, 2014.

साध्वी उमा भारती ने नदियों की मजबूती के लिए बाल वृक्ष रोप कर राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान शुरू किया

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती ने आज बाल वृक्ष रोप कर राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभांरभ किया
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज एक राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान और नदियों को बचाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ त्रासदी के शिकार हुए लोगों की याद में दिल्‍ली में यमुना के किनारों पर पौधारोपण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री भारती ने कहा कि बड़ी मात्रा में वृ‍क्षारोपण अभियान से न सिर्फ देश की नदियों के किनारों को मजबूती मिलेगी, बल्कि बाढ़ और मिट्टी के कटाव की संभावनाएं भी कम होंगी।
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार इसी प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम गंगोत्री+ हरिद्वार+कानपुर+ इलाहाबाद+ वाराणसी+पटना+ नबद्वीप + गंगासागर में भी आयोजित किए गए।
सुश्री उमा भारती ने नई दिल्ली में यमुना नदी पर एक वर्ष पूर्व घटी केदारनाथ आपदा के पीड़ितों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की और एक समारोह में केदारनाथ आपदा पीड़ितों की स्मृति में पौधा भी रोपा

सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया

[नई दिल्ली]सुश्री उमा भारती ने चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया |
आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री + एन डी ऐ के घटक दल के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने 30 मई, 2014 को केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार मंत्री साध्वी सुश्री उमा भारती से कर्टसी मुलाकात की |
इस अवसर पर एन चंद्रबाबू नायडू + सुश्री उमा भारती ने आंध्र प्रदेश में जल संसाधनों और नदी परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
श्री नायडू द्वारा उठाए गए एक विशेष मुद्दे के संदर्भ में सुश्री उमा भारती ने कहा कि “केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के लोगों के हितों की रक्षा करेगी”।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू भी चर्चा में शामिल हुए।

Uma Bharti Takes Over Ganga Rejuvenation Ministry For Aviral Ganga Nirmal Ganga

Sadhvi Uma Bharti Takes Over as New Union Minister for Ganga Rejuvenation For Aviral Ganga Nirmal Ganga”
Ex C M Of M P Sushri Uma Bharti today took over as new Union Minister for Water Resources+ River Development a+ Ganga Rejuvenation.
Speaking on the occasion at the Shram Shakti Bhawan here in New Delhi she said the Government will work out a policy initiative for the rejuvenation of river Ganga as well as the cleaning of other important rivers in the country. She said that Apart From Religious Needs The Ganga has Social And Economic Importance also.
The Minister said Ganga has been known for its religious importance and many civilizations have flourished on its banks. She said efforts will be made to make it clean as pious as it was in the past. with the theme” Aviral Ganga Nirmal Ganga”
Earlier, the minister was received by Shri Alok Rawat., Secretary Water Resources along with senior officers in the Ministry.
Source Bureau
Photo Caption
Sushri Uma Bharati taking charge as the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, in New Delhi on May 28, 2014.