Ad

Tag: RJD

बिहार में सत्ता रुड जे डी[यूं] की सरकार २३ मई को विश्वास मत प्राप्त करने के लिए विधान सभा में जाएगी

बिहार में सत्ता रुड जे डी[यूं] की सरकार २३ मई को विश्वास मत के लिए विधान सभा में जाएगी
१५ वी विधान सभा के इस तेरहवें सत्र में मंत्रीपरिषद दवारा विश्वास मत प्राप्त करने की प्रतिक्रिया को अपनाया जाएगा | बिहार विधान सभा सचिवालय के प्रभारी सचिव श्री फुल झा के अनुसार यह सत्र २३ मई को पूर्वाह्न ११ बजे आरम्भ होगा|
गौरतलब है कि बिहार में लोक सभा के चुनावों में भाजपा के हाथों मिली करारी हार से आहत नितीश कुमार ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया और जीतन राम मांझी को बिहार का मुख्य मंत्री बनाया गया है| यद्धपि कांग्रेस के स्पोर्ट से जे डी यूं को बहुमत प्राप्त है लेकिन भाजपा के दावे के अनुसार जे डी यूं के भारी संख्या में विधायक विद्रोह कर सकते हैं |ऐसे में बहुमत सिद्ध करने की मांग भी उठ रही है |
आज के नवीनतम घटनाक्रम के अनुसार २१ विधायकों वाली आर जे डी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सरकार को बिना शर्त बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी है| इसीलिए फिलहाल सरकार पर अल्पमत का खतरा टलता नजर आ रहा है|

बिहार में राजनीतिक रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बना

[पटना]रैलियों के लिए मैदान का आवंटन नितीश कुमार के लिए सर दर्द बनता जा रहा है ज्यूँ ज्यूँ १६ वी लोक सभा के लिए चुनाव निकट आ रहे हैं वैसे ही रैलियों के लिए मैदान की मांग भी बढ़ रही हैपिछले दिनों मुख्य मंत्री पर रैली ग्राउंड आवंटन में भेद भाव के आरोप भी लगे थे |मुजफ्फर पुर में भाजपा और राजद के द्वारा एक ही मैदान के लिए आरक्षण कि मांग की गई हैइसी से जुड़े प्रश्न के उत्तर में सी एम् ने प्रेस कांफ्रेंस में यह स्पष्टिकरण दिया
सम्भवत इसीलिए अपनी स्थिति सपष्ट करते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने समानता के सिद्धांत के प्रति वचनबद्धता को दोहराया है
मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह सपष्ट किया कि किसी भी मैदान का आवंटन मुख्य मंत्री के स्तर से नही किया जाता|
यह कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है|जिसका आवेदन पहले आयेगा उसे ही पहले आरक्षण मिलेगा |यहाँ पर समानता का सिद्धांत है जिसका पालन सभी अधिकारी करेंगे |