Ad

Tag: RoadShow

राहुल कांग्रेस के बजाय भारत की जनता का चश्मा लगाएंगे तो देश में विकास दिखाई देगा:केंद्रीय मंत्री तोमर

[नयी दिल्ली] राहुल कांग्रेस के बजाय भारत की जनता का चश्मा लगाएंगे तो देश में विकास दिखाई देगा:केंद्रीय मंत्री तोमर
राहुल को देश में विकास देखने के लिए दलगत राजनीती से ऊपर उठना होगा:केंद्रीय मंत्री तोमर
केंद्रीय मंत्री तोमर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया |
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को देश में विकास तभी नजर आयेगा जब वे दलगत राजनीति के नजरिये से देखना बंद कर देंगे ।
तोमर ,कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा आज मेरठ में रोडशो के दौरान की गई उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने काला धन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था और उन पर किसानों, मजदूरों एवं गरीबों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था ।
तोमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी को आप लोग बतायें कि कांग्रेस का चश्मा उतारें और भारत की जनता का चश्मा लगायें, तो उनको विकास दिखाई देगा ।’’ उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल्ली तक की अपनी किसान यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज रोड शो के लिए मेरठ पहुंचे थे।
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है । उन्होंने केन्द्र सरकार से पूछा कि वह किसानों के कर्जे क्यों नहीं माफ कर सकती ।
राहुल गांधी की किसान यात्रा आज राजधानी में संसद मार्ग पर समाप्त होगी

राहुल अपनी कांग्रेस को मेरठ में जीवित कर गए:टिकेट के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन

rahulgandhi-in-meerut[मेरठ,यूपी]राहुल गाँधी अपनी कांग्रेस को मेरठ में जीवित कर गए,टिकेट के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
भाजपा के वर्तमान गढ़ मेरठ में आयोजित रोड शो कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हुआ भव्य स्वागत
राहुल का भव्य रथ सर्किट हाउस से करीब एक घंटे विलंब से चल कर आंबेडकर चौक+ईव्ज चौराहे से छतरी वाला पीर होते हुए घण्टाघर पहुंचा|
राहुल के साथ उनके रथ पर दिल्ली की पूर्व मुख्य मंत्री और यूपी में सी एम् प्रत्याशी श्रीमती मुख्यमंत्री शीला दीक्षित+राज बब्बर+नगमा भी थी |
राहुल के काफिले का मार्ग में अनेकों स्थलों पर स्वागत हुआ |

Rahul Gandhi's Road Show

Rahul Gandhi’s Road Show


हाथ में कांग्रेस और स्थानीय नेताओं के झंडे थामे कार्यकर्ता नारे लगाते चल रहे थे। कई स्थलों पर राहुल पर पुष्प वर्षा भी की गई|
उपाध्यक्ष भवनों की छतों पर खड़े लोगों का अभिवादन का भी उत्तर देते रहे|इस दौरान जहां प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर रथ पर अपने उपाध्यक्ष की ढाल बने हुए थे ,वहीं
Rahul Gandhi'Road Show

Rahul Gandhi’Road Show

कैंटोनमेंट के रमेश ढींगरा और शहर से युसूफ कुरैशी ने अपने समर्थकों के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया |ये दोनों कांग्रेस से क्रमश कैंटोनमेंट और शहर से दावेदार है |
रोडशो के दौरान कुछ पत्रकारों के साथ हल्की धक्का मुक्की भी हुई |इस रोडशो को सफल बनाने के लिए फिल्म अभिनेत्री नगमा पिछले कई दिनों से मेरठ में डेरा डाले हुए थी

राहुल गांधी के रोडशो में उमड़ी भीड़ ने सन्देश दिया,किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं

[नई दिल्ली]राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने यह सन्देश दे दिया है कि किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं हैं |
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार २७ जनवरी को दिल्ली में अपने अजय माकन के समर्थन में पहला रोड शो निकाला |
जिसमे जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधे ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ग़रीब लोगों का कोई काम नहीं हो रहा।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी निजी पीआर कर रहे हैं। वह सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों की हितसाधना में लगें हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मोदी सरकार को उसके कामकाज़ के आधार पर ही घेरने की कोशिश की है। उन्होंने सस्ती बिजली+पक्की नौकरी+ ग़रीबों को छत के पारम्परिक आश्वासनों को आवाज़ देते नज़र आए।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोदी पर यह अबतक का बड़ा हमला है।
बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा है,तो “आप” पार्टी का उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल ही हैं कांग्रेस ने अजय माकन को कमान सौंपी हैं |झुग्गी बस्तियों से भरे गोविन्द पुरी इलाके में रोड शो हुआ ।
चार बार जीत चुके कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा उम्मीदवार हैं, पिछली बार विरोधी लहर में बह कर बीजेपी हरमीत सिंह कालका हार गए थे|

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने एमएलसी की सीट पुनःजीतने की ख़ुशी में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने पुनः एमएलसी की सीट पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मेरठ में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया|
समाजवादी पार्टी की भरोसेमंद नेत्री डा0 सरोजनी अग्रवाल[स्त्री रोग विशेष्ज्ञ] के पुनः एमएलसी बनने पर सपा के मेरठ कार्यकर्ताओं ने आज रोड शो निकाला |
सारे दिन सपा का झंडा लगी तेज रफ़्तार में iगाड़ियों के हूटर सडकों पर बजते रहे जिसके फलस्वरूप इनके निवास के समीप स्थित कचहरी पुल पर जाम के चलते वाहन चालकों को घंटो परेशानी का सामना करना पडा।शहर में भी दिनभर जाम की स्थिति रही।
चुनाव जीतने के पश्चात जनपद पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने परतापुर तिराहे पर उनका जोरदार स्वागत किया |और रोड शो की शक्ल में सर्किट हाऊस पहुंचे। यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए डा0 सरोजनी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सपा पार्टी के प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी है ,उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा । उनकी सरकार की नीतियों व योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी | जिलाध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह+नगर अध्यक्ष आदिल चौधरी+,हाजी इसरार+डा0 राजेश सिंह+इशरत +संगीता राहुल आदि शामिल हुए । मार्ग में समर्थकों ने विजेता नेता को लड्डू भी खिलाये |

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विशाल रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया |
शहनाई की मिठास लिए बनारसी फिज़ा में एक बार फिर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया गया
कांग्रेस ने बनारस के इस चुनाव को बाहरी बनाम स्थानीय बताया है और कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ इस रोड़शो में उतर कर काशी की जनता ने भी कमोबेश ऐसी ही अपनी स्थानीय ताकत का अहसास करा दिया।
पीली कोठी से शुरु हुआ यह अभियान शहर के लहुराबीर, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुये महामना के चरणों में नमन के साथ समाप्त हुआ।
कांग्रेस के अनुसार इतना बड़ा जन सैलाब देख कर विरोधी दलों को कांग्रेस के जनसमर्थन का विरोध करने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिये।
गौरतलब है कि १९९१ के बाद से वाराणसी में भाजपा के ही सांसद हैं+भाजपा के ही विधायक हैं+ नगर निगम में भाजपा के ही मेयर और पार्षद हैं।यहाँ की स्थानीय समस्यायों से त्रस्त भोले की नगरी कूड़े-कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर है। शायद इसीलिए कांग्रेस के रोड शो में लोगों की इतनी ज्यादा भागेदारी दिखाई दी |