Ad

Tag: Robert Vadhera

Robert Vadhera’s Associate Raided In Bikaner Land Scam

[New Delhi]Robert Vadhera’s Associate Raided In Bikaner Land Scam
The Enforcement Directorate (ED) today searched the Faridabad premises of a person allegedly linked to Robert Vadra in connection with its money laundering probe in a land scam case in Bikaner,
ED sleuths began searching Mahesh Nagar’s premises in Faridabad, bordering the national capital, from early morning
Nagar is said to be associated with Ms Skylight Hospitality Private Limited, a firm with alleged links to Congress president Rahul Gandhi’s brother-in-law Vadra.
In December last year, the agency had arrested Ashok Kumar, a close associate of Nagar, and another person, Jaiprakash Bagarwa.
The agency had searched the premises of both Kumar and Nagar in April last year.
The “authorised representative” in four cases of land purchase in Rajasthan’s border town Bikaner was Nagar.

Govt Snatches V VIP Tag From Son In Law Of Congress’s 1st Family

[New Delhi]Govt Snatches VVIP Tag From Son In Law Of Congress’s 1st Family
Govt has decided to withdraw no-frisking privilege to Robert Vadhera
Government has decided to withdraw the privilege of not being frisked at airports to Robert Vadhera, son-in-law of Congress President Smt Sonia Gandhi, an action Robert promptly welcomed saying he had been waiting for this as he was “no VIP”.
A notification is being issued soon by the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) and sent to all airports,
The Home Ministry has asked the Civil Aviation Ministry to go ahead with its plan to review the list of 33 categories of people, including the Dalai Lama and Vadra, who are currently exempted from frisking at airports in the country.
The Home Ministry has said it does not consider the threat perception to Vadra serious enough to warrant his inclusion in the ‘no-frisking’ list but had advised the Civil Aviation Ministry to take a final call after consultation with the Special Protection Group, which guards his wife Priyanka Gandhi.
As of now, Vadra is not frisked at airports if he travels with an SPG protectee. Once he is dropped from the elite list, he would be subjected to frisking at all airports even if he travels with an SPG protectee.
The current no-frisk list includes the President, Vice President, Prime Minister, Union Cabinet Ministers, Leader of Opposition, Supreme Court Judges, High Court Chief Justices, Chief Ministers and their deputies, Governors and Ambassadors.
Those who are protected by the SPG such as Priyanka Gandhi and brother-in-law Rahul Gandhi are also not subjected to frisking at airports.

राज्यसभा में हिटएंडरन के खेल में कांग्रेस स्वयं फंसी,कांग्रेस भ्रष्टाचार पर चर्चा से भागी

[नई दिल्ली]राज्य सभा में हिट एंड रन के खेल में कांग्रेस स्वयं फंसी,आईपीएल के दागी मुग़ल ललित मोदी पर चर्चा से भागी|आज सुबह कांग्रेस के हंगामे के चलते राज्य सभा तीन बार एडजर्न हुई |कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने आई पी एल के दागी मुग़ल ललित कुमार मोदी को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया |उन्होंने इस विषय में चर्चा की पुरजोर मांग की इस पर अरुण जेटली ने तत्काल चर्चा की मांग स्वीकार करके चर्चा कराये जाने को कहा इस अप्रत्याशित जवाब से आनंद शर्मा चर्चा के लिए तैयार नही दिखे और केवल हंगामा ही करते रहे |
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विपक्षी दल कुछ कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने के पिछले सत्र में किए गए अपने आश्वासन को पूरा करेंगे और सभी सांसद अच्छे फैसले करने में योगदान देंगे।
आज से शुरू हुए संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में मौन प्रदर्शन करके पॉइंटेड प्रश्ों का मजाक उड़ाया और संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे आशा है कि सत्र में अच्छा काम होगा, अधिक काम होगा और संसद देश की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर सकेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गत सत्र में कुछ राजनीतिक दलों ने यह आश्वासन दिया था कि अगले सत्र में कुछ काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायेंगे। इसलिए मुझे आशा है कि सत्र में अच्छा काम होगा।’’ मोदी ने कहा कि अब तक सबका सहयोग मिला है और इसके लिए सबका आभार व्यक्त करता हूं। आगे भी सभी सांसदों का उत्तम योगदान रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। 13 अगस्त तक स़त्र चलना तय हुआ है। देश को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सब मिलकर करें, यह हमारा प्रयास रहेगा।
इसके अतिरिक्त भाजपा ने आक्रामक रूख अपनाते हुए आज कहा कि वह ‘दामाद’ और ‘क्वात्रोक्की’ सहित कांग्रेस शासित राज्यों में ‘घोटालों’ के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, चिंता करने के लिए कुछ भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सांसदों ने कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों के बारे में चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्षी दल केवल व्यवधान पैदा करना चाहते हैं।
विवादित भूमि सौदों के संबंध में चर्चा में आए सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कंकाल से अधिक मुखर और कुछ भी नहीं है। हम दामाद से लेकर क्वात्रोक्की तक सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार केरल में चारा घोटाले, गोवा के वाटरगेट परियोजना घोटाले, उत्तराखंड के बाढ़ घोटाले और हिमाचल प्रदेश के स्टील घोटाले पर चर्चा कराने को तैयार है।
भाजपा के सांसदों द्वारा इन घोटालों के बारे में चर्चा कराने के नोटिस का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि सरकार कांग्रेस के आरोपों के जवाब के साथ तैयार है।सम्भवत इसीलिए चचा की मांग करने के पश्चात कांग्रेस चर्चा से हटी लेकिन कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन जारी है

Civil Aviation Minister Raju Preaches Difference Of Courtesy And Privilege At Airports

[New Delhi]Civil Aviation Minister Ashok Gajapathi Raju Preaches Difference Of Courtesy And Privilege At Airports
Central Minister Raju Said that refreshment served to Parliamentarians at Airports Is just a Courtesy And Not a Privilege.
Minister today disapproved of making an issue of privileges to Members of Parliament at various airports, saying serving of free tea+coffee + water to them was just a “courtesy”.
Lamenting that “aviation” has become a “soft target” for “bashing”, the Minister said it has attracted attention for all the wrong reasons when the focus should be on safety and security aspects.
“If a cup tea or glass of water is offered… is that a privilege or a courtesy,” Raju said to queries on the issue of privileges to MPs on the sidelines of a function.
“Tell me what is that an MP gets which a frequent flier does not get. Let us not make a storm in a tea cup,” he said.
Government had recently said that MPs and other VIPs will continue to enjoy facilities like being served tea, coffee and water free of charge at airports besides free access to the terminal building as there was no move to scrap these privileges.
Some of the facilities being provided to the VIPs and Members of Parliament include reserved lounge at domestic and international airports, free access to terminal building and visitors’ gallery; airport entry pass to personal staff of MPs, Raju had informed the Lok Sabha.
Robert Vadra, son-in-law of Congress president, had taken a swipe at Raju saying it was “hypocrisy of the highest limits”.

बी एस हुड्डा नई पार्टी बनाने जा रहे हैं जिसका झंडा होगा गुलाबी और नाम गुलाबी गैंग:अनिल विज

[नई दिल्ली]किसान रैली में रीलांच किये गए राहुल गांधी ने आज जम कर मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाने साधे और पीएम नरेंद्र मोदी को पूंजीपतियों का एजेंट तक बता डाला लेकिन भाजपा ने रैली और कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष की उपयोगिता पर ही सवाल उठा दिए|
अपनी तल्ख टिपण्णियों के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करके लगातार चर्चा में बने हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज भी रैली को वर्चस्व की लड़ाई बता कर इसका मजाक उड़ाया|विज ने ट्वीट किया है :
“कांग्रेस की रैली टोपी ओर पगड़ी के वर्चस्व की लड़ाई थी हुड्डा जी भी नई पार्टी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं झंडा होगा गुलाबी तथा नाम गुलाबी गैंग” गौरतलब है कि गौरतलब है कि रैली में हरियाणा के पूर्व सीएम बी एस हुड्डा के समर्थकों ने हरियाणा के ही अशोक तंवर को हूट किया |
भाजपा ने भी आज भूमि विधेयक को लेकर कांग्रेस द्वारा उसकी सरकार पर किये गये जोरदार हमले पर पलटवार करते हुए विपक्षी दल से कहा कि वह विकास और भूमि अधिग्रहण के वाड्रा माडल के बारे में स्पष्ट करे और साथ ही मांग की कि पार्टी को मिले लोकप्रिय जनादेश का ‘अपमान’ करने के लिए राहुल गांधी जनता से माफी मांगें ।
भाजपा की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की नेत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से ही कांग्रेस को किसानों को गुमराह करने वाली पार्टी बताने में देर नहीं लगाईं उन्होंने अधिग्रहण विधेयक पर कांग्रेस की रैली को ‘फ्लॉप शो और महज ड्रामा’ करार देते हुए कहा कि कांग्रेस देश के किसानों को गुमराह कर रही है। ये केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भी हैं

BJP Also Transferred Haryanavi Whistle Blower IAS officer The Ashok Khemka

[Chandigarh]BJP .Also Transferred Haryanavi Whistle Blower IAS officer The Ashok Khemka At Present He Is On 45th Transfer
Whistle Blower IAS officer Ashok Khemka has once again been transferred This Time By Just Four Months Old BJP government in Haryana.
Mr Khemka, as per the latest orders of the Haryana government, has been posted as Secretary, Archaeology and Museums Department and Director General, Archaeology and Museums.
This is Mr Khemka’s 45th transfer
Dr. Ashok Khemka is a senior Indian Administrative Service officer in the Indian state of Haryana and best known for cancelling the mutation of well known Sonia Gandhi’s son-in-law Robert Vadra’s illegal land deal in Gurgaon
Sh.Khemka, who took on the state government over suspicious land deals between Congress president smt Sonia Gandhi’s son-in-law Robert Vadra and real estate major DLF, has also received earlier death threats.

Whistle Blower Ashok Khemka Is Still Unhappy Over CAG Report On Vadra-DLF Land Deal

[Chandigarh]Whistle Blower IAS Officer Ashok Khemka Is Still Unhappy Over CAG Report On Vadra-DLF Land Deal In Haryana
Khemka Calls CAG Report Incomplete
He has tweeted “On Many issues untouched in CAG Report. Cycle of corruption involved the triad – business, politics and bureaucracy”
Ashok Khemka, a senior IAS officer of Haryana, said on Thursday that his action in Vadra-DLF land-licence deal has been “vindicated in the CAG report but he continues to suffer the stigma of charge sheet.”
During the B S Hooda-led Congress government, the official had ordered the scrapping of the land deal between Skylight Hospitality Pvt Ltd Of Robert Vadra and DLF, terming it as illegal. However, Hooda government gave clean chit to Vadra in the land deal And issued Chargesheet to this whistle blower.
Reacting to the CAG report.On Twitter he said “My action in VADRA-DLF land-licence deal vindicated in CAG report, but continue to suffer the stigma of chargesheet,”
In another tweet he said, “Real culprits sit in judgement over me. My pain and suffering may help to detox and cleanse the body politic.”
Exposing Nexus Of triad – business+politics + bureaucracy in the Haryana government during the Congress regime has come under attack from the Comptroller and Auditor General[CAG]
In its report for the year 2013-14, tabled in the Haryana assembly on Wednesday, the official auditor has come down heavily on the town and country planning department.Stating that ” department neither at the time of granting in-principle approval nor at the time of formal approval for transfer of licenses ensured that net profit beyond 15 % of the total cost accrues to public exchequer.
which resulted loss of sizeable amount,
.Congress however dismissed reports that CAG has found the erstwhile Congress government of Haryana granting “undue favours” to Robert Vadra’s company and said “there is no such finding of wrongdoing”.

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने

हरियाण के सीएम खट्टर ,केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच, कुशन बने केंद्र सरकार के असंतोषी निर्णय और असंतुष्ट किसानों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुशन का कार्य कर रहे हैं |सीट और पीठ में सहारा देने के लिए जिस प्रकार कुशन का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी प्रकार मनोहर लाल खटटर आज कल किसान और सरकार के बीच कुशन का कार्य करते दिख रहे हैं |
हरियाणा में पहली बार सीएम बने श्री खट्टर ने ने किसानो को आश्वासन दिलाया कि किसी भी सूरत में किसानो की सहमति के बगैर उनकी एग्रीकल्चरल जमीन का अधिकरण नहीं किया जाएगा |
सीएम श्री खट्टर हरियाणा प्रदेश के विकास के साथ ही किसानों को उकसाने वाले विपक्षी प्रयासों को भी विफल करने में लग गए हैं तभी उन्होंने यह आश्वासन ट्वीट किया है |गौरतलब है कि भाजपा की ही केंद्र में सरकार ने एक अध्यादेश पारित करके विकास के नाम पर किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए रास्ता बनाया है जिसे किसानों का विरोधी बता कर बंगाल और हरियाणा में विपक्ष द्वारा कड़ी आलोचना होने लगी है |हरियाणा में कांग्रेस और इनेलो को आलोचना के लिए जमीन मिल गई| इन आलोचनाओं का समय रहते जवाब देने के लिए श्री खट्टर को यह आश्वासन देना पड़ा |श्री खटटर ने ट्वीट किया है कि किसान की पूर्व सहमति के बगैर किसी भी एग्रीकल्चर लैंड का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा और जो भी अधिग्रहण होगा वोह केवल विकास के लिए होगा|
इससे पूर्व बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण को निरस्त किये जाने के भी आदेश दिए जा चुके हैं
बवाल में हुए जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों में असंतोष फैला था जिसे लेकर किसानों के एक दल ने सी एम से मुलाकात भी की थी जिसके फलस्वरूप मुख्य मंत्री ने २७ दिसंबर को उस भूमि अधिग्रहण को तत्काल निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए|
इसके अलावा हरियाणा में भाजपा कि सरकार बनते ही केंद्र के मंत्री के बयान के कारण खाप व्यवस्था को लेकर आपत्तिजनक टिपण्णी की गई थी जिसे सँभालते हुए सीएम ने “खाप “पंचायत के महत्व को स्वीकारने में देर नही लगाईं |
यहाँ यह भी बताते चलें कि रोबर्ट वढेरा+डी एल ऍफ़ की जमीन घोटाले की जांच में तमाम दबाबों के बावजूद श्री खटटर कानून के अनुरूप कार्यवाही की दलील देते दीखते हैं
फाइल फोटो
फोटो कैप्शन
The Chief Minister of Haryana, Shri Manohar Lal Khattar calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 19, 2014.

भाजपा के पूर्व मुखिया के एक दामाद के भ्रष्टाचार के बदले कांग्रेस के एक दामाद के साथ एक भांजे की मांग करना उचित नही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बौखलाया कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये डेमोक्रेसी के साथ क्या मजाक हो रहा है ?ओये हमने भाजपाई अटल बिहारी वाजपाई के दामाद के भ्रष्टाचार को कभी मुद्दा नहीं बनाया और ये नाशुक्रे आये दिन हमारे मंत्रियों के बच्चों पर अटैक करने लग गए हैं|और तो और कोलगेट और रेलगेट को लेकर संसद भी चलने नहीं दे रहे|और कोई नही मिला तो हसाड़े बेचारे रेल मिनिस्टर पवन बंसल के भांजे को लेकर गरीबों के लिए फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को भी पास नही होने दे रहे|ओये ऐसे संसद चलती है कभी?

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी हिसाब क़िताब बराबरी पर होना चाहिए |आपने भाजपा केपूर्व मुखिया के दामाद को छोड़ाइन भाजपाइयों ने आपजी के राबर्ट वढेरा को छोड़ कर हिसाब बराबर कर दिया अब एक के बदले एक दामाद के साथ भांजे की भी मांग करना तो ज्यादती ही होगी|