Ad

Tag: RobertWadhera

लाला मनोहारी लाल खट्टर जी रोबर्ट वढेरा को किसके कैलेंडर के छह महीनों के हिसाब से जेल भेजोगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

हरियाणवी भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड वाले को |ओये अब कांग्रेस के पापों का घड़ा भर गया |कांग्रेस के १० जनपथ की पैंदी में हुए दामादी सुराख़ का पता चल गया |ओये तभी हसाडे मुख्य मंत्री लाला मनोहर लाल खट्टर जी ने जींद से एलानिया कह दिया है के सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा अगले छह महीनों में जेल में होंगे

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आप जी के मनोहारी लाल खट्टर जी सरकार बनाने से पहले से ही रोबर्ट को जेल भेजने के लिए ताल ठोक रहे हैं |अभी तक वोह शुभ घडी नहीं आई इसीलिए लाला मनोहारी लाल खट्टर जी रोबर्ट वढेरा को किसके कैलेंडर के छह महीनों के हिसाब से जेल भेजेंगे ?छह महीने की अवधि आपजी के कैलेंडर के अनुसार है ?? या फिर कांग्रेसी कैलेंडर के ???

कांग्रेसी भ्र्ष्टाचार के प्रति शीर्ष मौन को भी क्या अध्यक्षों की सहमति माना जाये?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुल्क में फैले असहिष्णुता के वातावरण के प्रति मौन रह कर आर एस एस वाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना समर्थन दे रखा है|ओये ये दिखावे का खेद प्रगट करने के बजाये असहिषुणता फ़ैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यूँ नहीं की जाती?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी रोबर्ट वढेरा+अशोक गहलोत+बी एस हुड्डा+जिंदल आदि आदि के भ्रष्टाचार के प्रति आपजी के शीर्ष मौन पर भी क्या यही समीकरण लागू होते हैं ? कांग्रेसी भ्र्ष्टाचार के प्रति शीर्ष मौन को भी क्या अध्यक्षों की सहमति माना जाये?

कांग्रेस ने,आशानुरूप,विदेशी दौरे पर गए पीएम मोदी पर निशाना साधा

[नयी दिल्ली] कांग्रेस ने,आशानुरूप,विदेशी दौरे पर गए पीएम मोदी पर निशाना साधा |मोदी ने भ्र्ष्टाचार को लेकर यूंएस से कांग्रेस पर कटाक्ष किये थे |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि उन्हें ‘‘गंभीर काउंसिलिंग’’ की आवश्यकता है और साथ ही पार्टी ने उन पर आरोप लगाया है कि अमेरिका के अपने दौरे में उन्होंने राजनीतिक बयान को ‘‘एकदम निचले स्तर’’ तक पहुंचा दिया। अमेरिका दौरे में मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और राबर्ट वढेरा पर भी हमला बोला।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने तीखा पलटवार करते हुए मांग की कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान लोक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले संगठनों की स्वतंत्र जांच करायी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जरूरी ‘‘लाखों डालर’’ के स्रोत की भी जांच की मांग की।
अपनी मां से जुड़ी घटनाओं को याद करते हुए प्रधानमंत्री के भावुक हो जाने का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि अपनी विशिष्ट शैली के अनुरूप प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बड़े बड़े दावे करते हुए नाटकबाजी, भावना और नाटकीयता का सहारा लिया।
शर्मा ने मोदी के इस बयान पर सवाल खड़े किए कि उन्होंने बचपन में चाय बेची थी और यह कि उनकी मां ने उनके पालन पोषण के लिए दूसरों के घरों में काम किया। उन्होंने कहा कि अपने बारे में किए गए ये दावे ‘‘सही नहीं’’ हैं। उन्होंने कहा कि अपने बचपन में मोदी अपने चाचा की कैंटीन का काउंटर संभालने में मदद करते थे।
शर्मा ने कहा कि मोदी अपने को प्रभावशाली नेता मानते हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि वह यह सुनिश्चित क्यों नहीं करते कि उनकी मां उनके साथ ही रहें।
.

पीएम मोदी ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर विदेश से कांग्रेस पर करारा प्रहार किया

[सैन जोस,कैलिफोर्निया,यूंएसऐ] भारत के पीएम मोदी ने एक बार फिर विदेश से भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर करार प्रहार किया
,मोदी ने अमेरिका से कांग्रेस पर परोक्ष निशाना साधा|
संप्रग सरकार के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार और कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉर्बट वाड्रा का नाम लिये बिना उन पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में भ्रष्टाचार के चलन की निंदा की और दावा किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
अपने उपर कोई आरोप नहीं लगने को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वह जियेंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए ।
सैन जोस के सैप सेंट में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भ्रष्टाचार से देश को निराशा हुई और नाराजगी पैदा हुई ।
भ्रष्टाचार से निपटने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में राजनेताओं पर कुछ ही समय में आरोप लग जाते हैं। हमने किसी नेता के 50 करोड़ रूपये बनाने, किसी के बेटे के 100 करोड़ बनाने, किसी की बेटी के 250 करोड़ रूपये बनाने, किसी के दामाद के 1000 करोड़ रूपये बनाने की बात सुनी है। गौरतलब है के इससे पूर्व भी मोदी ने कांग्रेस के भ्र्ष्टाचार पर प्रहार कियेथे उस समय भी कांग्रेस द्वारा तीखी आलोचना की गई थी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Indian community at the SAP Centre, in San Jose, California on September 27, 2015.

संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन रोबर्ट वढेरा को लेकर भाजपाई गरजे और सदन स्थगित हुआ

[नयी दिल्ली]संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज रोबर्ट वढेरा को लेकर भाजपाई गरजे और सदन दिन भर के लिए स्थगित हुआ
विपक्ष के ललित मोदी प्रकरण के जवाब में सत्ता पक्ष ने श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वढेरा का मुद्दा उछाला
संसद सत्र पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा द्वारा फेसबुक पर की एक गयी टिप्पणी को लेकर सत्ता पक्ष ने आज उन्हें संसद में बुलाकर दंडित करने की मांग की जिसके चलते सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और कार्यवाही सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
शून्यकाल में भाजपा के प्रहलाद जोशी+ अजरुन राम मेघवाल ने वढेरा की टिप्पणी को संसद पर हमला बताते हुए कहा कि इससे संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने तुरंत वढेरा को सदन में बुलाकर टिप्पणी के लिए दंडित करने की मांग उठाई
और इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने की मांग की।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खड़गे ने इसका कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि वढेरा सदन के सदस्य नहीं हैं इसलिए जोशी की टिप्पणी को कार्यवाही से निकाला जाए।
सदन में मौजूद सोनिया गांधी, जोशी की इस टिप्पणी पर उद्वेलित नजर आयीं और अपनी पार्टी के सदस्यों से कुछ कहती देखी गयीं।
रोबर्ट वढेरा ने 21 जुलाई को फेसबुक पर संसद सत्र के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘‘ संसद शुरू हो गयी है और साथ ही शुरू हो गयी है उनकी क्षुद्र विभाजनकारी राजनीति…. भारत की जनता बेवकूफ नहीं है ….खेद है कि भारत का नेतृत्व ऐसे तथाकथित नेता कर रहे हैं।’’
ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा व्यापमं मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर पहले से ही आसन के समक्ष नारेबाजी कर रहे कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य वढेरा संबंधी टिप्पणी से और अधिक आक्रोशित हो उठे।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया जिसके चलते अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही लगभग सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी।