Ad

Tag: RockGarden

मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई

[चंडीगढ़]मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलोंद ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में भारतीय नेक चंद द्वारा निर्मित रॉक गार्डन की सैर की |
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन की सैर की।
घुमाओदार संकरी गलियों की रोचकता लिए इस बाग में औद्योगिक एवं घरेलू कचरे से बने आकर्षक पुतले लगे हैं।
ओलोंद भारत के तीन दिनों के अपने दौरे की शुरूआत करते हुए आज दोपहर यहां पहुंचे। अपने दौरे के तहत वह दूसरे कार्यक्रमों के अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
ओलोंद दोपहर एक बजे यहां पहुंचे। उनके आगमन के करीब 80 मिनट बाद मोदी चंडीगढ़ आए।
फ्रांसीसी वास्तुकार ल कोरबुजियर द्वारा डिजाइन किए गए शहर में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आपस में गले मिले। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य ‘गिद्धा’ पेश किया गया।
इसके बाद मोदी और ओलोंद सीधा रॉक गार्डन गए जिसे चंडीगढ़ के सड़क निरीक्षक नेकचंद ने अपशिष्ट सामानों की मदद से तैयार किया था।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रॉक गार्डन में लगे पुतले में काफी रूचि दिखायी और साथ ही चूड़ियों+सेरेमिक टाइल्स +बाथरूम फिटिंग्स से बनायी गयीं जानवरों एवं इंसानों की कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान दोनों नेताओं के साथ आए लोगों ने अपने मोबाइन फोन पर तस्वीरें और सेल्फियां खींचीं।
दोनों नेताओं ने बाग में करीब 20 मिनट गुजारे। वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थीं।सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों ने काफी चौकसी रखी।सम्ब्वत इसीलिए कारण नेकचन्द के पुत्र कोभी बाहर रखा गया
मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान आसमानी नीले रंग की एक जैकेट पहनी थी और भूरे रंग की एक शॉल ओढ रखी थी जबकि ओलोंद ने गहरे रंग का एक सूट पहन रखा था
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the President of France, Mr. Francois Hollande, at Nek Chand Rock Garden, in Chandigarh on January 24, 2016.

विश्वप्रसिद्ध रॉक गार्डन निर्माता नेकचंद ने ९०वे जन्मदिन के बाद दुनिया को अलविदा कहा

[चंडीगढ़]विश्वप्रसिद्ध रॉक गार्डन के निर्माता नेक चंद ने अपना ९० वां जन्म दिन मना कर दुनिया को अलविदा कहा|
तीन राज्यों की राजधानी रहे चंडीगढ़ में पुरानी कबाड़ चीजों से पत्थरों का बाग़ रॉक गार्डन बनाने वाले नेक चंद का गुरुवार की रात निधन हो गया|कैंसर से जूझ रहे नेक चंद ने अभी कुछ दिन पूर्व ही अपना ९० वां जन्म दिन मनाया था| नेक चंद का जन्म 15 दिसंबर 1924 बरियाला कलां [अब ]पाकिस्तान में हुआ था.
पी डब्लू डी में रोड इंस्पेक्टर रहे नेकचंद को पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चूका है|
इन्होने 1958 से टुटा-फूटा सामान एकत्रित करने का काम शुरू किया था|विश्व प्रसिद्द रॉक गार्डन को इन्ही टूटी फूटी चीजों से तैयार किया गया है|इन्होने पत्थरों को तराश कर कला की दुनिया के खुदाओं में अपनी विशेष जगह बनाई |.
अमेरिका के टोनी रॉजर ने यूएसए में नेक चंद फाउंडेशन बनाया था अब बंगलोर में भी इसी तर्ज पर रॉक गार्डन बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैइसके अलावा चंडीगढ़ और मुंबई एयरपोर्ट्स पर भी उनकी इस अद्भुत कला ने शोहरत हासिल की है

ओड़िशा में भी बनेगा एक रॉक गार्डन

चंडीगढ़ की तर्ज पर ओड़िशा में भी एक रॉक गार्डन बनेगा जिस के निर्माण पर ७ करोड़ रुपयों की लागत आएगी|
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्तावित रॉक गार्डेन अंबापुआ इलाके में बनाया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने पहले ही 50 लाख रूपए मंजूर कर दिए हैं।
बरहमपुर विकास प्राधिकरण [बीडीए] द्वारा इस परियोजना का कार्यान्वयन होगा
चंडी गढ़ को रॉक गार्डन की सौगात देने वाले ९० वर्षीय पद्मश्री नेकचंद के लिए यह निश्चित ही प्रसन्नता का विषय होगा कि उनके द्वारा स्थापित रॉक गार्डन कि तर्ज पर एक और नायाब शाहकार बनने जा रहा है |गौरतलब है कि चंडीगढ़ के रॉक गार्डनको बनवाने में औद्योगिक +शहरी कचरे का इस्तेमाल किया गया है। पर्यटक यहाँ की मूर्तियों+मंदिरों +महलों आदि को देखकर अचरज में पड़ जातें हैं।हर साल इस गार्डन को देखने हजारों पर्यटक आते हैं। गार्डन में झरनों और जलकुंड के अलावा खुला मंच भी है जहाँ सांस्कृतिक गतिविधियाँ होती रहती हैं