Ad

Tag: sacrilege

बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया

[चंडीगढ़,पंजाब]बादल ने कैप्टेन से टकराव के बजाय सहयोग करके एसआईटी को कटघरे में खड़ा किया
सीनियर बादल ने आज अपने लम्बे राजनितिक तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए एसआईटी को लेकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया|
पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए एसआईटी के समक्ष पेश होकर सभी प्रश्नों का उत्तर दिया और बाहर आकर मीडिया के समक्ष बढ़ी विनम्रता से उनके विरुद्ध एसआईटी के गठन को राजनीती से प्रेरित बताया | उन्होंने बताया के बेअदबी में बरगाड़ी काण्ड की जांच कर रहे एसआईटी पूर्णतया कांग्रेस की उनके विरुद्ध राजनिति से प्रेरित है |उन्होंने कहा के सभी प्रश्नों के उत्तर दे दिए एस आई टी वाले संतुष्ट भी हुए लेकिन होगा वही जो सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह चाहेंगे|
वरिष्ठ अकाली नेता बादल ने सवाल उठाये के
अमृतसर काण्ड में कभी श्रीमती इंदिरा गाँधी को सम्मन नहीं भेजे गए
१९८४ के दंगों में गाँधी को कभी गवाह नहीं बनाया गया|पंजाब में हुए रेल हादसे में मौजूदा सीएम से पूछताछ नहीं हुई लेकिन एक चुने हुए जनताके नुमायंदे को गवाह के तोर पर बुलाना अपने आप में राजनितिक कदम को दर्शाता है|कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा के इस प्रकार की राजनीती पंजाब के लिए घातक होगी |

15 Sikh Protestors+Cop injured In A Clash with Faridkot Police

{Faridkot,Punjab}15 Sikh Protestors+Cop injured In A Clash with Police.The Situation is Tense but Under Control
Sikhs from various organisations clashed with police over an alleged incident of sacrilege in this district.
Police used batons and fired in the air to quell the protests in which activists of various Sikh organisations were injured besides policemen.
As per Local Police, The situation is tense but under control in the district and a heavy police force has been deployed to maintain law and order.
Some places in Faridkot and its adjacent Moga have been tense for some days after the alleged sacrilege took place.
Chief Minister Parkash Singh Badal and his deputy Sukhbir Singh Badal have appealed to the people to maintain peace.
Badal assured that guilty would not be spared.

ग्रन्थ साहब के अपमान के अपराध पर भी कोई निर्णय दिया जाता तो नाम लेवा संगत के जख्म भी भर जाते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

गुरु का प्यारा सिख

ओये झल्लेया ये हसाडे नाल क्या जुल्म हो रहा है देख तो हसाडे वीर भाई मंदीप सिंह कुब्बे को लुधियाना की अदालत ने ५ साल की जेल की सजा सुना दी है अरे भाई अगस्त २०१२ में साहनेवालके गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा साहब में अखंड पाठ को खंडित करने और हसाडे पवित्र गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने वाले बिहारी दिलीप कुमार को पोलिस कस्टडी में गोली मार कर सजा देने वाले बहादुरगुरु प्यारे भाई मंदीप सिंह कुब्बे को पंजाब में ही ५ साल की! कैद ये तो सरासर नाइंसाफी है

झल्ला

भापा जी “पंजाब” में भी कानून तो भारत का ही चलता है इसीलिए गोली मारने की सजा तो भुगतनी ही पढ़ेगी| हाँ इस के साथ ही अगर गुरु ग्रन्थ साहब का अपमान करने के परम गुनाह को भी संजीदगी से लेकर इस विषय में भी कोई निर्णय दिया जाता तो शायद नाम लेवा संगत के जख्म भी कुछ हद तक भर ही जाते