Ad

Tag: Safety and Security of School Children

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कर्णाटक राज्य सरकार से स्कूली बच्चे के उत्पीड़न पर रिपोर्ट मांगी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कर्णाटक सरकार से स्कूली बच्चे के उत्पीड़न पर रिपोर्ट मांगी|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने १७ जुलाई को स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की है।बंगलुरू के एक स्कूल में एक बच्चे के उत्पीड़न की मीडिया रिपोर्ट के अलोक में, सचिव (स्कूल शिक्षा), भारत सरकार ने मुख्य सचिव,कर्नाटक सरकार से बात की और कर्नाटक सरकार द्वारा इस विषय में की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मांगी।
कर्नाटक से इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया गया है कि किस प्रकार स्कूल प्रशासन स्कूल में बच्चों की सुरक्षा की आवश्यकताओँ को पूरा करने में असफल हुआ है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आलोक में स्कूल में बच्चों की सुरक्षा स्कूल प्रबंधन के अहम दायित्वों में से एक है। इसके आलावा पोस्को अधिनियम के प्रावधान और इस मामले में उच्चतम न्यायालय के विभिन्न दिशा-निर्देशों के अनुसार भी स्कूल में बच्चों की सुरक्षा स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।