Ad

Tag: SandMining

पंजाब में माइनिंग पर २१ अप्रैल तक फूलप्रूफ पालिसी :सिद्धू

दिल्ली,चंडीगढ़] सिद्धू ने पंजाब में माइनिंग पर नई फूलप्रूफ पालिसी बनाने का आश्वासन दिया |प्राप्तजानकारी के अनुसार पंजाब के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार और अनेकों राज्यों में इस विषय पर चर्चा की है \गौरतलब हे के पंजाब में ड्रग और माइनिंग के अवैध कारोबार की मुखालफत करके ही कांग्रेस ने सरकार बनाई है लेकिन एक वर्ष बीतने के पश्चात् भी एक दो छोटी मछलियों को पकड़ने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है |ये दोनों घ्रणित व्यवसाय प्रदेश की आत्मा और खजाने को लगातार जख्मी कर रहे हैं| सिद्धू मंत्री होने के साथ ही केबिनेट सब कमिटी के चेयरमैन भी हैं जाहिर है सबसे ज्यादा छीछालेदर इनकी हो रही है

अवैध रेतखनन से पंजाब के घग्गर डेम को खतरा

[चंडीगढ़,पंजाब] अवैध रेतखनन से घग्गर डेम को खतरा |अवैध खनन के प्रति सख्ती की घोषणा के बावजूद प्रदेश में अवैध खनन जारी है
जीरकपुर के समीप खडड़ में बीती रात अवैध खनन का बढ़ा मामला सामने आया |प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ प्रशासन+पोलिस और राजनीतिको की जानकारी में लगातार सैंड माइनिंग होती है|अनुमान के अनुसार इस छेत्र से बढ़ी बढ़ी पोकलेन आदि से लगभग २५ फीट नीचे तक से रेत और रोड़ी चोरी की जा चुकी है चूँकि यह डेम से जुड़ा एरिया है इस लिए अब डेम को भी स्वाभाविक खतरा पैदा हो सकता है|स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीयों से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो सका

खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला करके योगी सरकार को भी हौंसला दिखाया

[मथुरा.यूपी]खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला करके योगी सरकार को भी हौंसला दिखाया
खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर हमला किया लगता है के इनके हौंसले इस सरकार में भी बुलंदी पर हैं |
नौझील पुलिस स्टेशन के अंतरगत बारौठ खादर यमुना रिवरबेड एरिया में अवैद्ध खनन करते हुए पकडे जाने पर खनन माफिआ ने पुलिस टीम पर अटैक किया और एक सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने का दुस्साहस किया|
खाना माफिआ से अवैद्ध वसूली और उनके ऊपरी पहुँच के चलते इनके हौंसले बुलंद हैं |आये दिन पुलिस टीम पर इनके अटैक की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं
पिछली सरकार में तो इनके प्रभाव से ईमानदार अधिकारियों का भी तबादला होता रहा है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये पुलिस टीम भी अपने उच्च अधिकारीयों को बताये बगैर ही खनन माफिआ को पकड़ने गई थी