Ad

Tag: SandMiningInPunjab

पंजाब के राजनीतिक आकाश में सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के राजनीतिक आकाश में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल भी उत्तरायण में आये |
आज की प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जम कर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर और केबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू पर करप्शन के आरोप लगाए
प्रेस कांफ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा के पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने मात्र दो वर्षों में पंजाब में करप्शन को अधिकृत कर दिया है|चूँकि सभी विधायकों को मंत्री पद नहीं दिए जा सकते इसीलिए अधिकांश विधायकों को कमाई के मार्गों पर एडजस्ट किया गया है | विज्ञापन+शराब माफिआ+रेतखनन माफिआ पकड़ने के बजाय उन्हें विधायकों द्वारा सुरक्षा दी जा रही है और रिश्वत का बाजार गर्म किया जा रहा है|श्री बादल ने बताया के पूर्व में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा विज्ञापन से २००० से ३००० करोड़ रु की आमदनी का दावा किया गया था| लेकिन अब मात्र २० करोड़ की आमदनी दर्शाई जा रहीहै| उन्होंने आरोप लगाया के इस तरह तो २००० से ढाई हजार करोड़ रु की चोरी की जा रही है| इसके अलावा विधायकों की मिलीभगत से आबकारी विभाग की आमदनी में गिरावट आई है|
फाइल फोटो

कैप्टेन ने हवा में मोबाइल से वार कर धरती पर रेत खनन माफिआ पर गाजगिराई

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन ने हवा में मोबाइल से वार किया और धरती पर रेत खनन माफिआ पर गाज गिरी| मंगलवार का दिन पंजाब के रेत खनन माफिआ
पर भारी पढ़ा |नवांशहर डिस्ट्रिक्ट और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने
21 पोकलैन मशीन
५ जे सी बी और ३० टिपर +ट्रेक्टर ट्राली जब्त किये ,लेकिन इस कार्यमे संलिप्त “बढ़ा” नाम अभी तक सामने नहीं लाया जा सका है |
ये कढ़ी कार्यवाही सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह के निर्देशों पर हुई |मंगलवार को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह एक करतारपुर में कार्यक्रम में सम्मलित होने हेलीकाप्टर से जा रहे थे | दावे के अनुसार तभी सतलुज रिवर में बढ़ी मात्रा में खुले आम हो रहे अवैध खनन पर नजर पढ़ी |तत्काल उन्होंने कार्यवाही के आदेश दिए जिस पर कार्यवाही करते हुए वाहन जब्त कर लिए गए|इसे पूर्व भी कैप्टेन और लोकल गोवर्नमेंट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू अवैध खनन पर रोष प्रगट कर चुके हैं