Ad

Tag: SangeetSom

भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड से हमला

[मेरठ,यूपी]भाजपा के दबंग विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड से हमला |संगीत सोम सरधना से विधायक हैं |बीती रात लगभग एक बजे यह हमला हुआ |बताया जा रहा है के विधायक घर में ही थे जब एक स्विफ्ट कार सवार ने घर पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके|सुरक्षा कर्मियों के सम्भलने से पूर्व ही हमलावर फरार हो गया |
किसी हानि का समाचार अभी तक नहीं है |विधायक ने जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग की हुई है

कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है

sp sadhbhavna rally[मेरठ,मुजफ्फरनगर,यूपी ] कैराना से निकले तराने को लेकर अनेक राजनितिक घरानों ने अपना संगीत छेड़ दिया है
इन सबकी अपनी ढपली है लेकिन राग एक ही है|
दूर के घराने मीडिया में बयान देकर और टीवी पर छा कर आहुति दान के दायित्व का निर्वाह कर रहे है।
भाजपा के विधायक संगीत सोन ने निर्भय यात्रा निकालने का उपक्रम किया इसके साथ ही सपा के नए नए बने सज्जन अतुल प्रधान ने मेरठ से सद्भावना रैली निकालने को जो मिला उसे इकठ्ठा करना शुरू कर दिया |
गौरतलब हे के मुजफ्फरनगर के शामली -कैराना से अनेकों हिन्दू परिवारों के पलायन की ख़बरें सुर्ख़ियों में हैं | इस विषय में सरकार के अपने ही आंकड़े हैं |
कल कहा जा रहा था के केवल तीन परिवारों ने कैराना से पलायन किया तो आज मंत्री और प्रवक्ता शिवपाल यादव द्वारा यूपी से ही किसी भी प्रकार के पलायन को नकार दिया गया है|भाजपा के सांसद हुकुम सिंह के अनुसार साम्प्रदाइक तनाव के चलते ४०० परिवार छेत्र छोड़ चुके हैं |
छेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है इस पर संगीत सोम ने कानून का पालन करने की बात कहते हुए अपनी यात्रा स्थगित कर दी लेकिन इसके साथ ही दो सप्ताह का यह कहते हुए अल्टीमेटम भी दे दिया के अगर विस्थापितों को पुनः नहीं बसाया गया तो पुनः सडकों पर उतरेंगे|

कैराना को लेकर चाचा शिवपाल ने किया भतीजे अखिलेश का बचाव और भाजपा पर किया प्रहार

[लखनऊ,यूपी]कैराना को लेकर चाचा शिवपाल ने किया भतीजे अखिलेश का बचाव और भाजपा पर किया प्रहार
कैराना को लेकर सपा ने भाजपा के आरोप को सिरे से नकारते हुए पलायन से इंकार किया|आज हड़बड़ी में बुलाया गई प्रेस कांफ्रेंस में सपा के कद्दावर मंत्री+सी एम के चाचा और पार्टी प्रवक्ता शिव पाल सिंह ने भाजपा पर कैराना को लेकर जमकर भडास निकाली|
कैराना को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज भाजपा के आरोप को सिरे से नकारते हुए प्रदेश में पलायन से इंकार किया| कैराना में हिन्दू परिवारों के पलायन सम्बन्धी समाचारों का खंडन करते हुए उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री और मुख्य मंत्री के चाचा शिवपाल यादव ने भाजपा पर गम्भीर आरोप लगाए|उन्होंने २०१७ में होने वाले चुनावों में इसे मुद्दा बन कर भुनाने का आरोप भाजपा पर लगाया|शिवपाल यादव ने कहा के प्रदेश की इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी में कहीं भी कोई पलायन नहीं हुआ है | सांसद हुकुम सिंह सहित भाजपा के नेता यहां कम्युनल तनाव पैदा करना चाह रहे हैं|सपा प्रवकता ने भाजपा पर भूअधिग्रहण+नकली करेंसी रैकेट को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया | गौरतलब हे के बीते दिन तीन परिवारों के पलायन की बात कही गई थी लेकिन आज पलायन की खबर को सिरे से नकार दिया गया है| इसके आलावा भाजपा के संगीत सोम ने पैदल यात्रा का एलान किया था उसे भी आज स्थगित कर दिया गया है|