Ad

Tag: SanjaySharma

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप

इंडिगो एयरलाइन्स पर नवजात शिशु के लिए९हजार रुपये एक्स्ट्रा वसूलने का आरोप|एयर लाइन्स नवजात शिशु और एक वयस्क में अंतर नहीं कर पाई जिसके फलस्वरूप वयस्क टिकट के चार्जेज वसूले गए|
बजट केर्रियर और बिना तामझाम [NoFrill] का दावाकरने वाली इंडिगो एयर लाइन्स पर नवजात शिशु के लिए ९ हजार रुपये वसूलने का आरोप लगा है |
घरेलू उड़ान के एक यात्री ने जब अपने नवजात शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं दिया तो इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारियों ने जबरन उनसे 9 हजार रुपये वसूल लिए। कस्टमर ने इसकी शिकायत डीजीसीए से की है ।
हिंदी के राष्ट्रीय अखबार नभाटा ने शिकायतकर्ता श्री संजय शर्मा का यह आरोप छापा गया है
कंपनी ने सीट नंबर के बगैर एक कन्फर्म्ड टिकट (बुकिंग संदर्भ क्यू2यू14वाई) जारी किया। उसने कहा, ‘शिशु टिकट को महज इसलिए वयस्क टिकट में तब्दील कर दिया गया और 9,115 रपये वसूले गए क्योंकि फ्लायर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखा सका |
इसके आलावा प्रोटेस्ट में पहले से बुक दो रिटर्न टिकटों को कैंसल करवाने पर भी इंडिगो ने 3,600 रपये और काट लिए।