Ad

Tag: SANT RAJINDER SINGH JI MAHARAJ

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने रूहानी ख़ज़ाना पाने के लिए निरंतर ध्यानाभ्यास का मंत्र दिया

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अपने साप्ताहिक संदेश ने किसी भी सफलता के लिए ध्यानाभ्यास का मंत्र दिया
साइंस आफ स्प्रिचुअलिटी और सावन कृपाल रूहानी मिशन के मौजूदा संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने फ़रमाया है कि सफलता के लिए किसी जन्मजात गुण की नहीं वरन निरंतर अभ्यास की जरुरत होती है |
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अनेकों उदाहरण देते हुए समझाया कि जब हम बास्केटबाल या हाकी के प्रख्यात खिलाडि़यों को सफलतापूर्वक चैम्पियनशिप्स जीतते हुए देखते हैं, तो हम उनके हुनर पर आश्चर्य करते हैं, उनकी प्रतिभा से अभिभूत हो जाते हैं। हम देखते हैं कि प्रसिद्ध गोल्फ़ खिलाड़ी एक के बाद एक टूर्नामेंट जीतते चले जाते हैं, और हम सोचते हैं कि उनका यह विशेष गुण जन्मजात है। हम देखते हैं कि कलाकार एक के बाद एक उच्चकोटि की कलाकृतियाँ देते चले जाते हैं, और हम सोचते हैं कि काश हम भी इस हुनर के साथ ही पैदा हुए होते।
हम सफल व्यवसायियों को विश्व के सबसे अधिक धनवान लोगों की सूची में आगे बढ़ते हुए देखते हैं, और उनकी व्यावसायिक प्रतिभा पर चमत्कृत होते हैं। हम अक्सर यह सोचते ही नहीं कि जिस किसी ने भी जीवन में सफलता हासिल की है, उसने उस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत अधिक मेहनत की है, बहुत ज़्यादा प्रयास किया है।
सफलता कोई जन्मजात गुण नहीं है; सफलता का रहस्य है निरंतर प्रयास करते रहना और हार न मानना। कम ही लोग देखते हैं कि जो बास्केटबाल या हाकी का खिलाड़ी सारी चैम्पियनशिप्स जीत रहा है, वो इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है, जबकि दूसरों को तो समय से प्रैक्टिस पर बुलाने के लिए भी कोच को चिल्लाना पड़ता है। कम ही लोग देखते हैं कि चैम्पियनशिप्स जीतने वाला गोल्फ़ खिलाड़ी कई हज़ार गेंदों पर अभ्यास करता है, हर दिन करता है, साल दर साल करता है, और तब जाकर वो उस मुकाम पर पहुँचा है जहाँ वो है। कम ही लोग देखते हैं कि एक सफल कलाकार अपनी कलाकृतियों को बेहतरीन बनाने के लिए कितने घंटों लगा रहता है। कम ही लोग देखते हैं कि सफल होने से पूर्व एक धनवान व्यवसायी को अनेक व्यावसायिक असफलताओं और नुकसानों से जूझना पड़ा था। किसी ने भी अगर कुछ भी पाया है, तो वो निरंतर प्रयास करते रहने और हार न मानने से ही पाया है।
महारज जी ने फरमाया कि यदि हम आध्यात्मिक क्षेत्र में अपने लक्ष्य तक पहुँचना चाहते हैं, तो हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए। दिव्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है। हालाँकि रूहानी ख़ज़ाने हमारे भीतर ही हैं, हमारे शरीर की नसों से भी ज़्यादा हमारे क़रीब हैं, परंतु हमें उन्हें ढूंढने की कला में माहिर होना है। दिव्य ज्ञान हमारे बेहद क़रीब भी है, लेकिन बेहद दूर भी है,क्योंकि हम अपने मन को इतनी देर के लिए शांत नहीं कर पाते कि वो हमें विचार भेजना बंद कर दे और हम अंदरूनी दुनिया में ध्यान टिका पाएँ। हम बाहरी संसार के अनगिनत आकर्षणों और मायाजाल में ही फँसे रहते हैं, जोकि हमारे ध्यान को अंतर में एकाग्र होने ही नहीं देते। ध्यानाभ्यास एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा हम अंतर में एकाग्र हो पाते हैं और अंदरूनी ख़ज़ानों को पा सकते हैं।
ध्यानाभ्यास के द्वारा हमारी एकाग्र होने की क्षमता में वृद्धि होती है। हम धैर्य और निरंतर प्रयास जैसे गुण सीखते हैं। ये दो गुण हमारी आध्यात्मिक तरक़्क़ी में मददगार साबित होते हैं, तथा ये बाहरी दुनिया में सफलता प्राप्त करने में भी हमारी सहायता करते हैं। कुछ भी पाने के लिए लगातार अभ्यास करते रहना पड़ता है। अगर हम हार मान लेंगे, तो हम कभी भी अपनी मंजि़ल तक पहुँच नहीं पाएँगे। हमें जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
‘सावन कृपाल रूहानी मिशन’/‘साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी’ में हम ‘शब्द ध्यानाभ्यास’ या आंतरिक ज्योति व श्रुति पर ध्यान टिकाने का अभ्यास करते हैं। हम एक प्रारंभिक विधि भी सिखाते हैं, जिसे ‘ज्योति ध्यानाभ्यास’ कहा जाता है और जिसका अभ्यास आप अपने घर के आरामदायक वातावरण में भी कर सकते हैं। आप इस सरल ज्योति मेडिटेशन का अभ्यास करके देख सकते हैं, जिससे आपकी एकाग्र होने की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी। जैसे-जैसे आप ध्यानाभ्यास करते रहेंगे, वैसे-वैसे आप अंतर में असीम शांति व ख़ुशी का अनुभव करेंगे। ऐसा करने से आपकी एकाग्र होने की क्षमता भी दिन-ब-दिन बढ़ती चली जाएगी। रोज़ाना ध्यानाभ्यास करने पर आप देखेंगे कि आपकी धैर्य-शक्ति में और निरंतर प्रयास करते रहने की क्षमता में वृद्धि होती चली जाएगी, तथा यही चीज़ सांसारिक कार्यों में भी आपकी आदत बन जाएगी। इस तरह आप देखेंगे कि चाहे आपका लक्ष्य आध्यात्मिक हो या सांसारिक, आप तब तक प्रयास करते रहेंगे जब तक अपने लक्ष्य को पा नहीं लेते। हर दिन हम अपने लक्ष्य के थोड़ा और क़रीब पहुँचते चले जाते हैं। हमें असफलता से घबराकर हार नहीं मान लेनी चाहिए। अगर हमें एक दिन ध्यानाभ्यास में मनचाहा परिणाम नहीं मिलता, तो हमें हार मानकर ध्यानाभ्यास करना बंद नहीं कर देना चाहिए। हमें अगला मौक़ा मिलते ही फिर अभ्यास पर बैठ जाना चाहिए। अगर हमें कामयाबी न मिले, तो हमें फिर से बैठना चाहिए। दिन-ब-दिन हम देखेंगे कि हमारी तरक़्क़ी होनी शुरू हो जाएगी, और आखि़रकार हम सफलता अवश्य प्राप्त कर लेंगे। ध्यानाभ्यास में बेहतर होते जाने का अर्थ है अपने शरीर और मत को शांत करने की क्षमता में बढ़ोतरी होते जाना, तथा कोई भी विचार आए बिना अंतर में दृष्टि टिकाए रखना। हमें बार-बार कोशिश करते रहना चाहिए। हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। तब हम देखेंगे कि एक दिन हम अपने लक्ष्य तक अवश्य ही पहुँच जाएँगे।
सोर्स SOS

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Greeted with a Traditional Maori Welcome In New Zealand

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj greeted with a traditional Maori welcome In New Zealand.
After four stops in Australia within a two week period, Sant Rajinder Singh Ji Maharaj traveled on to New Zealand. He was greeted with a traditional MAORI welcome, or a POWHIRI as it is called locally.
The first Auckland program of meditation seminar was organised in the ballroom of the Langham hotel.
The spiritual Master began by saying we are not the body but are at our core, soul – a part of God. As the power behind the body that gives it life, the soul can travel through various regions; it is not limited to the physical region. He said the physical, mental and emotional benefits of meditation are manifold and well understood today, but it is important we realize that the true purpose of meditation is to uplift the soul and enable it to take flight.
Head Saint Of Sawan Kripal Ruhani Misssion And Science Of Spirituality said ” way we may experience our true selves and experience God. Once we experience the light of God for ourselves, he emphasized, we will begin to recognize the oneness of all of God’s creation. This will inevitably lead to a transformation from within. He then conveyed the meditation instructions, after which everyone had a chance to meditate.”
Later that evening, in his talk “Peace through Spiritual Growth,” he spoke of the elusive nature of peace in our strife-filled world as something we all want and seek. But yet we cannot find it amidst the stresses and strains of life. It is not to be found in the outer world, he said. It can only be found within ourselves. If we are to be truly peaceful, we must rise above the state of expecting things to be as we want them to be.
On Friday evening, April 18, Sant Rajinder Singh Ji Maharaj gave his second public talk in Auckland: “Experience the Inner Treasures.” He spoke of the transitory nature of life and said the physical body in which the soul resides will one day dissolve like a house of sand. All the joys of this world fade away like the morning dew. Only those who come under the protection of the Lord can make their way back Home to the lap of the Lord and find everlasting joy.
He again emphasized that there is more to this existence than the physical world we live in. We must learn to go beyond the five senses, so we may experience the divine treasures that lie in the realms beyond, realms more conscious and ethereal than this one.
He said we are not alone – God is always with us. If we are to experience God’s love, we have but to take our attention away from the world outside and focus it within.

Success is not a gift one is born with. Success lies in determination : Sant Rajender Singh Ji Maharaj

Science Of Spirituality[SOS] And Sawan Kripal Ruhani Mission’s Sant Rajinder Singh Ji Maharaj said That Success is not a gift one is born with. Success lies in determination .So If we wish to attain our goal in the spiritual field, we must never give up. Maharaj Ji ,With Many Examples, Said”We look at successful people and marvel at their talents. We watch all-star basketballs players win championship titles and talk about how gifted they are. People see great golfers win one tournament after another and think they were born with a special gift. We notice how artists turn out one masterpiece after another and wish we were born with such luck. When billionaires top the “richest person in the world” list we wonder at their gift at business. Little do we realize that anyone who has attained anything in life has put in a tremendous amount of effort to get where he or she is. Success is not a gift one is born with. Success lies in determination.
Few people see that the basketball player who wins all the championships is practicing on the court many hours daily, day after day, while others have to be forced by the coach just to show up on time for practice. Few see how a championship golfer practices hitting thousands of balls and does tedious drills day after day, year after year, to get to where he or she is. Few see how many hours the artist puts in to perfect his or her art. Few see how many business losses and failed attempts to make money a billionaire may go through before he or she is successful. Anyone who has achieved anything in life has done so by being persistent and never giving up.
If we wish to attain our goal in the spiritual field, we must never give up. We have a long way to go from where we are now to attain divine knowledge. Although spiritual gifts are within us, closer to us than the veins in our body, we have to perfect the technique of finding them. Spiritual realization is so close yet so far due to our inability to still our mind, quiet our thoughts, and stay focused long enough to go within. We are hindered by millions of distractions that keep pulling our attention outside instead of letting us go within.
Meditation provides a way to perfect our ability to stay focused so we can find the inner treasures. Through meditation, we perfect our ability to increase our concentration. We learn patience and perseverance. These two qualities help us progress spiritually within and will also help us achieve success in the outer world. It takes practice. We will not achieve our goal if we give up. We must never give up.In Science of Spirituality, we practice shabd meditation, or meditation on the inner Light and Sound. We also teach an introductory technique called jyoti meditation. As you meditate, you can experience inner peace and bliss. As you do this, you will daily increase your ability to stay focused. By practicing this each day, you will find an increase in your patience and perseverance, which will become a habit even in your endeavors in the world. You will find greater ability to persevere in any worldly or spiritual goal you have until you succeed.
Each day, we can be one day closer to achieving our goal. We should not let any failure cause us to give up. If we do not succeed in meditation one day, we should not quit and stop meditating altogether. We should sit again the following time. If we do not succeed, we should sit again. Day by day, we will find that we will begin to improve, until finally we will achieve success.
In meditation, improvement is measured by the ability to keep our body and mind stilled and to keep our gaze focused in the field of darkness or light lying in front of us. We must continue to keep our attention focused without any distractions. Keep trying again and again. We should never give up. Then we will find that one day our goal will be achieved.

हम सभी एक ही प्रभु के अंश हैं, इसीलिए प्रभु का जानने का हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है:संत राजिंदर सिंह जी महाराज

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज फ़र्माते हैं कि अध्यात्म का अर्थ है यह जानना कि बाहरी नामों और लेबलों के नीचे हम सब वास्तव में एक ही प्रभु का अंश हैं।इसीलिए प्रभु का जानने का हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है क्यूंकि हम सब एक ही बड़े परिवार के सदस्य हैं।
अध्यात्मिक विज्ञान और सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख संत राजिंदर जी महाराज का कहना है कि जब हम इस दृष्टिकोण के साथ जीने लगते हैं, तो हमारे अंदर कोई पूर्वाग्रह या भेद-भाव नहीं रहता और हम वो सभी दीवारें तोड़ डालते हैं जो एक इंसान को दूसरे से अलग करती हैं। हम महसूस करते हैं कि हम सब आत्मा के स्तर पर एक हैं। इस एकता और जुड़ाव का अनुभव करने से हम एक-दूसरे का ख़याल रखने लगते हैं; हम एक-दूसरे की सेवा व सहायता करने लगते हैं। हमारा दृष्टिकोण व्यापक हो जाता है और हम सभी इंसानों के साथ करुणा से पेश आते हैं।
साइंस आफ़ स्पिरिच्युएलिटी’ तथा ‘सावन कृपाल रूहानी मिशन’ के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज अध्यात्म के द्वारा आंतरिक और बाह्य शांति का प्रसार करने के अपने अथक प्रयासों के लिये अंतर्राष्ट्रीय रूप से जाने जाते हैं। विश्व भर में उनके द्वारा किये गये महान् योगदानों के लिये उन्हें प्रदत्त अनेक पुरस्कारों व सम्मानों में सम्मानार्थ डाक्टरेट की पाँच उपाधियाँ शामिल हैं।भारत में जन्मे तथा वैज्ञानिक के रूप में शिक्षित संत राजिन्दर सिंह जी महाराज अध्यात्म और विज्ञान दोनों की गूढ़ समझ रखते हैं। उन्होंने अपनी आध्यात्मिक शिक्षा भारत के दो महान् पूर्ण संतों – संत कृपाल सिंह जी महाराज (1894-1974) व संत दर्शन सिंह जी महाराज (1921-1989)- के द्वारा प्राप्त की।
यूनाइटेड स्टेट्स आफ़ अमेरिका से विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के पश्चात् उन्होंने बीस वर्ष तक विज्ञान एवं संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। अध्यात्म और विज्ञान दोनों का इतना गहरा ज्ञान होने के कारण वे पुरातन व गूढ़ आध्यात्मिक शिक्षाओं को आज की सरल, स्पष्ट एवं तार्किक भाषा में समझाने में सफल रहे हैं।संत जी महाराज सेवा कार्यों के लिए दान पर निर्भर नही है वरन अपनी व्यतिगत कमाई लगाते हैं |