Ad

Tag: Science City In Patna

पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनेगा

[पटना] पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनाने की आज घोषणा की गई |मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि आज ज्ञान और विज्ञान की दुनिया है अगर आज इस छेत्र में पिछड़ गए तो सदा के लिए पिछड़ जायेंगे|इसीलिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है|
पटना के श्री कृष्ण विज्ञानं केंद्र प्रांगण में नव निर्मित दर्पण एवं प्रतिबिम्ब गैलरी का उदघाटन करते समय मुख्य मंत्री ने बताया कि इस साईंस सिटी के पटना के राजेंदर नगर में मोईनुल्हक स्टेडियम के समीप १५ एकड़ भूमि में निर्माण पर ५०० करोड़ रुपयों की लागत आयेगी| लार्ड ,कल्चरल एसोसियेट को इस सिटी के निर्माण का कांसेप्ट तैयार करने का दाईत्व सौंपा गया है|