Ad

Tag: ScienceOlympiad

शोभित विश्वविद्यालय के साइंस ओलिंपियाड में रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित साइंस ओलिंपियाड परीक्षाफल घोषित|रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|
शोभित विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के साइंस ओलिंपियाड में आर. एन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और महलका एजुकेशन सेंटर के मोहम्मद शाहरुख़ + दीपाली ने क्रमश दितीय एवं तृतीये स्थान प्राप्त किया.
इस ओलम्पियाड में 11 तथा12 के विज्ञानं वर्ग के 219 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था.
विश्विद्यालय के प्रो वाईस चांसलर प्रो . रंजीत सिंह ने ये घोषणा की|
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयानंद ने बताया कि इस परीक्षाफल को आधार मानकर भविष्य में विभिन्न कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कीजाएगी.|
संयोजिका डॉ ज्योति शर्मा ने बताया की इस ओलिंपियाड के उपरांत छात्रों ने विभिन्नविभागों एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया था| सह संयोजिका शिवा शर्मा ने बताया कि इस गतिविधि का एक मुख्य उद्देश्यइंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति जागरुक करना था साइंस ओलिंपियाड का परीक्षा संचालन एवं निरक्षण डॉ. विपिन त्यागी, बीना रावत, डॉ. मायादत्त जोशी, डॉ. मनीषा, पिंकी गंगवार, वंदना कन्याल, रुपेश कुमार आदि शिक्षकगणों की सहभागिता रही