Ad

Tag: SEBI

Govt Recognizes 223 Starters Only For Rs 10K Cr Funded Startup India Programme

[New Delhi]Govt Recognizes 223 Starters Only For Rs 10K Cr Funded Startup India Programme
223 Out Of 793 Starters Only Recognized For Rs 10000 Cr Under Startup India Programme
793 startups have applied for recognition so far under the ‘Startup India’ programme.
223 startups have been recognized by the Government so far. A ‘Fund of Funds’ (FFS) of INR 10,000 crores for Startups has been established which is being managed by SIDBI. The fund will invest in SEBI registered Alternative Investment Funds (AIFs) which, in turn, will invest in Startups. Till date, SIDBI has sanctioned an amount of Rs.168 crore towards the corpus of 6 AIFs under FFS.
These AIFs shall invest in startups across sectors and States.
At present Govt has no such state-wise, information to share
This information was given by the Commerce and Industry Minister Smt. Nirmala Sitharaman in a written reply in Rajya Sabha today.

Budget Airlines Indigo May Raise IPO @ Rs 2500 Crores

[New Delhi]Budget Airlines  Indigo  may raise IPO Rs @2500 Croresis likely to soon approach market regulator Sebi with its IPO plan to raise .InterGlobe Enterprises, which runs the country’s biggest airline by market share, under ‘IndiGo’ brand, is currently in the process of finalising its draft red herring prospectus for the public offer and may submit the same to Sebi as early as next week, An IndiGo spokesperson could not be immediately contacted for comments.IndiGo flew1/3  of the total traffic in May

सुब्रत राय एक दिन में ही सारे कर्जे का भुगतान कर सकते हैं बशर्ते याद आ जाये पैसा कहाँ रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सहारा का बेसहारा इन्वेस्टर

ओये झल्लेया शुक्र है सबसे वड्डी कानूनी अदालत का |कानूनी हथौड़े की मार से “सहारा “ग्रुप के बेसहारा हो चुके सुब्रत राय ने एक साल की पांच किश्तों में २० हजार करोड़ रुपयों का भुगतान करने का आश्वासन दे दिया है|ओये अब एक साल में ही सही हसाड़ी डूबी कमाई हमें मिल जानी है अब तो सहारा के खतों से रोक हटा ली जानी चाहिए

झल्ला

ओये भोले सेठा एक साल की छोड़ों सुब्रत राय एक दिन में ही कर्जे का भुगतान कर सकते हैं एक साल का समय तो उन्होंने यह याद करने केलिए मांगा है कि उनका पैसा कहाँ कहाँ रखा है

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए जेटएयरवेज का एतिहाद के साथ दो हजार करोड़ का सौदा पूरा हो ही गया

सारे किन्तु +परंतुओँ पर विराम लगाते हुए आज जेट एयरवेज का एतिहाद एयरलाइंस के साथ सौदा पूरा हो ही गया है। विदेशी निवेश के मामले में यह अभी तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है|इस सौदे से दो हजार करोड़ +की विदेशी मुद्रा अायेगी| देश की इस अग्रणी एयर लाइन्स के शेयर्स में भी बढ़ोत्तरी दर्ज़ हो रही है शेयर भाव पर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद असर दिखायी दे सकता है |एयर लाइन्स की वेबसाइट के अनुसार अब यह ट्रांसेक्शन पूरी हो गई है
जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद को अपनी 24% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने 10 रुपये मूल कीमत के 27,263,372 शेयर एतिहाद को बेचे हैं। इस तरह यह सौदा 2069 करोड़ रुपये में पूरा हुआ है।
अब जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल की कंपनी में 51% हिस्सेदारी होगी। वहीं, 25% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशको की होगी।
शेयरधारको+ सीसीईए और सेबी समेत तमाम आवश्यक मंजूरियाँ मिल चुकी हैं।
इस खबर के आने से पूर्व शेयर बाजार में जेट एयरवेज के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.62% की बढ़त के साथ 325.75 रुपये पर बंद हुआ। जबकि एन एस ई में इसने १.४०% की बढत ली|
इससे पूर्व जेट एयरवेज ने इंडोनेशिया की गरुडा के साथ कोड शेयर [ code share ] का करार भी किया है |

चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी की जाँच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने राज्यों पर डाली

चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी के मामलों की जाँच की जिम्मेदारी आज केंद्र सरकार ने राज्यों पर डाल दी है| चिट फंड कंपनियों द्वारा की जा रही धोखा धडी [चिट फण्ड एक्ट १९८२ & १९७८ ] के मामलों की जाँच की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है और कंपनी एक्ट १९५६ के उल्लंघन की दोषी कंपनियों की जांच मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स की एजेंसीज द्वारा की जानी है यह जानकारी आज कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्टर सचिन पायलट ने लोक सभा में लिखित प्रश्न के उत्तर में दी|
गौरतलब है क इ देश अनेकों भागों में दशकों से चिट फण्ड कम्पनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ धोखा धडी की जा रही है और जाँच के नाम पर मामलों को लटका कर उपभोक्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है| साउथ]गरुडा चिट एंड फाइनेंस + [नार्थ]कुबेर आदि अनेकों ऐसे नाम गिनाये जा रहे हैं|स्थानीय पोलिस और सेबी [ Securities and Exchange Board of India (SEBI), ] द्वारा ऐसी ही ६३ कंपनियों के विरुद्ध चीटिंग और फ्रॉड की जांच की जा रही है |इसके आलावा एस ऍफ़ आई ओ द्वारा भी कम्पनी एक्ट १९५६ के अंतर्गत जांच की जा रही है|
.