Ad

Tag: SeditionCaseAgainstAzamKhan

विवादास्पद बयानों से घिरे आजम का मुलायम ने बचाव किया और गाय प्रेमी’बताया

[लखनउ,यूं पी]साम्प्रदाइकता पर विवादास्पद बयान देकर विवादों में घिरे आजम खान के बचाव में मुलायम सिंह आये और आजम को गाय प्रेमी’बताया
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी [सपा]सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से नाराज बताये जा रहे वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां की तारीफ करते हुए आज उन्हें ‘गाय प्रेमी’ करार दिया और लोगों का आहवान किया कि वे कम से कम एक गाय जरूर पालें।
यादव ने यहां कान्हा उपवन में आयोजित ‘गौ-पूजा’ कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘आजम खां गाय प्रेमी हैं। उन्होंने गायों के लिये बहुत कुछ किया है। वह गोवध के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति हैं।’’ मालूम हो कि नगर विकास मंत्री आजम खां ने पिछले महीने गोवध पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की वकालत करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रूप से गाय काटे जाने के खिलाफ हैं, क्योंकि इससे एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
खां ने कहा था कि यह दुखद है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजनीतिक फायदा लेने के लिये गोहत्या का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया था कि मुगल शासन में गोहत्या बहुत बड़ा अपराध माना जाता था।
उन्होंने कहा था, ‘‘आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के शासनकाल में गोहत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा दिये जाने का प्रावधान था।’’
सपा मुखिया ने लोगों का आहवान किया कि वे कम से कम एक गाय जरूर पालें क्योंकि उसका दूध सेहत के लिये अच्छा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गांव में हमारे पास अब भी 16 गायें हैं। गाय का दूध पीकर मैं पहलवान बन गया था और मैं अब भी तनदुरस्त हूं।’’
कान्हा उपवन के योगदान की सराहना करते हुए यादव ने गोसेवा तथा उसके संरक्षण के लिये अपने छोटे बेटे प्रतीक यादव की भी तारीफ की

केबिनेट मिनिस्टर आजमखान के विरुद्ध देशद्रोह के मुकदद्मे में वादी के ब्यान हुए दर्ज

[लखनऊ,यूं पी]केबिनेट मिनिस्टर आजमखान के विरुद्ध देशद्रोह के मुकदद्मे में वादी के ब्यान हुए दर्ज
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज हो गये हैं।
वादी पक्ष के वकील अरविन्द सिंह परमार के अनुसार [बदायूं] मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में बयान दर्ज किये गयेहैं ।
बजरंग दल के जिला संयोजक उज्जवल गुप्ता ने 2011 में आजम के कश्मीर पर दिये एक विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था।
अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय की है और इस तारीख पर आजम को तलब किया जा सकता है।
आजम ने दिसंबर 2010 में एक आंदोलन के दौरान कथित रूप से कहा था कि गुलाम नबी आजाद मनमोहन सिंह सरकार में कश्मीर से एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं, जिसके बारे में स्पष्ट नहीं है कि ये भारत का हिस्सा है या पाकिस्तान का।