Ad

Tag: SeniorCitizensFromDelhi

मोदी भापे CGHS को पैसे देने वाले लाभार्थियों के वयस्क हो चुके आश्रितों की भी सोचो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन ने तो खाली हथेली पर सरसों उगा के दिखा दी ओये अब दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श दिए जायेंगे |इसके लिए दिल्ली में सी जी एच एस के २० वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे |ओये तुझेकुछ पता भी है? दिल्ली में चिकत्सीय परामर्श के लिए भी १०००/= तक की फीस देनी पड़ती है |अब बुजुर्गों को फ्री में यह सुविधा मिलेगी
इसे कहते हैं जहाँ चाह वहां राह |एक तरफ तो सी जी एच एस को क्लोज डोर नीति के आरोपों से छुटकारा मिल जायेगा दुसरे दिल्ली वासियों को बढ़ी राहत मिलजाएगी

झल्ला

भापा जी CGHS को पैसे देने वाले लाभार्थियों के वयस्क हो चुके आश्रितों की भी सोचो
ऐ [A]से लेकर टी [T] तक अल्फाबेट्स वाले शहरों में ये सी जी एच एस है और दिल्ली में भी इस के लाभार्थियों के आश्रित हैं लेकिन उनकी आयु बढ़ते ही उन्हें सुविधा से वंचित कर दिया जाता है जबकि केंद्रीय सरकार के कर्मी हर महीने मोटी कटौती करवाते हैं |यहाँ तक के रिटायरमेंट के बाद भी पूरे जीवन भर के लिए एक मुश्त रकम जाम करवाई जाती है उसके बावजूद आप के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट की आड़ में ओनली दिल्ली में यह सुविधा लागू की गई है जाहिर हैं इसे दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आधार के लिए तैयारी ही कहा जाएगा |अर्थार्त पैसा केंद्रीय सरकार के कर्मियों की जेब से और मशहूरी आपकी कंपनी की

CGHS Opens Doors Of 20 Clinics For Senior Citizens Also,But From Delhi Repeat Delhi

CGHS Opens Doors Of 20 Clinics For Senior Citizens Also,But Only From Delhi Repeat Delhi
The Central Govt. Health Scheme[CGHS] provides comprehensive health care to its Beneficiaries in India. CGHS Scheme is now in operation in Allahabad ,Ahemdabad ,Bangalore , Bhubhaneshwar ,Bhopal ,Chandigarh , Chennai ,Delhi , Dehradun ,Guwahati , Hyderabad , Jaipur , Jabalpur , Kanpur , Kolkatta , Lucknow , Meerut , Mumbai , Nagpur , Patna , Pune , Ranchi , Shillong , Trivandrum and Jammu.But this facility is thrown open for Delhi Only.
Beginning September 1, 2014 the doors of 20 Central Government Health Scheme (CGHS) wellness centres will be thrown open to senior citizens from among the public for free consultation.This provision Is For Delhi Only
Dr Harsh Vardhan, Union Health Minister, unveiled today a pilot project with wide ramifications for the future of public health care. There was wide criticism of the CGHS’ closed door policy towards people in need of medical help who were not family members of central government employees.
” Dr Harsh Vardhan said. The service for senior citizens will be available on all working days between 1.30 pm and 3 pm. They will however not be given free medicines which is only for central employees.