Ad

Tag: sensex falls

खाद्य सुरक्षा के बोझ से भारतीय रूपया आज फिर रोया और सेंसेक्स भी सिसका

खाद्य सुरक्षा के बोझ से भारतीय रूपया आज फिर रोया और सेंसेक्स भी सिसका|
शेयर बाजार में पिछले तीन दिन के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबिले कमर सीधी करने का प्रयास किया लेकिन आज फ़ूड सिक्यूरिटी बिल के दबाब से डालर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखी गई|एक डॉलर को खरीदने के लिए ६६.३० भारतीय रुपये का भुगतान किया गया|
इससे शेयर भी औंधे मुंह गिरे | बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 590 अंक से अधिक का गोता लगा गया।

डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

 डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

तमिलों के मुद्दे को लेकर डीएमके ने आज केंद्र सरकार से अपने १८ सांसदों के समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया है|इससे सरकार की अस्थिरता की संभावना से इनकार किया जा रहा है मगर किसी राजनीतिक अनहोनी की आशंका से बाज़ार का लाल निशान बढने लग गया है|D M K के १८ सांसदों के अलग होने से यूं पी ऐ के पास २३० सांसद रह गए हैं |इस पार्टी के केंद्र में पांच मंत्री हैं|मगर अभी तक बाहर से समर्थन दे रही सपा+बसपा+आर जे डी [५९] का समर्थन जारी है|इसी के आधार पर सरकार पर किसी खतरे की आशंका से इनकार किया जा रहा है| वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने केबिनेट की मीटिंग से बाहर आ कर मीडिया को बताया कि सरकार अल्प मत में नहीं है |आवश्यक बहुमत सरकार के साथ है|
।आज बाजार तेजी का खुले थे लेकिन इस खबर के बाद दो सौ अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।[१२ पी एम्]
सेंसेक्स १९०७६ .२६ [-२१६ .९४[
निफ्टी ५७६५ .७५ [-६९ .५० ]