Ad

Tag: SeparatistMasratAlam

अलगाववादी मसरत आलम भट को दोबारा छोटी जेल में डाला

[श्रीनगर]अलगाववादी मसरत आलम भट को दोबारा छोटी जेल में डाला|
बुधवार को एक रैली में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने और पाकिस्तानी झंडे लहराने को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच आज अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |प्रदेश में पी डी पी +भाजपा की संयुक्त सरकार ने कुछ दिन पूर्व मसरत आलम को क़ानून का पालन करते हुए रिहा कर दिया था जेल से बाहर आते ही इस अलगाववादी ने जम्मू कश्मीर को बढ़ी जेल बता कर अपनी मंशाएं जाहिर कर दी थी |अब बुधवार को अपने गुरु एस एस जिलानी के स्वागत में रैली आयोजित करके पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाये |आज फिर त्राल में इन अल्गाव्वदियों की सभा बुलाई गई थी किसी अप्रिय घटना को घटने से पहले ही रोकने के लिए मसरत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है
केंद्र ने कहा कि वह कश्मीर घाटी की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं जहां फिर हिंसा हुई है।
पैंतालीस वर्षीय कट्टरपंथी को हब्बाकदाल इलाके में उसके घर से आज तड़के गिरफ्तार किया गया।

कश्मीर में बर्फबारी तो पार्लियामेंट में अलगाववादी मसरत पर विपक्ष के प्रश्नों की मारामारी

[जम्मू,नई दिल्ली]कश्मीर में बर्फबारी तो पार्लियामेंट में अलगाववादी मसरत पर विपक्ष के प्रश्नों की मारामारी कश्मीर में मौसम की भारी बर्फबारी से वातावरण के खुशगवार होने और जैव प्रौद्योगिकी पार्क के लिए किये गए दस एकड़ भूमि का अधिग्रहण से बेशक विकास के रास्ते खुल रहे हैं मगर अलगाववादी नेता मसरत आलम को रिहा किये जाने से देश की संसद के दोनों सदनों में गर्मी छाई रही |मसरत की रिहाई को लेकर लोस और राज्य सभा में जम कर हंगामा हुआ|
लोक सभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई |
जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की साँझा सरकार ने बीते रात कश्मीरी अलगाववादी नेता मशरत आलम को रिहा कर दिया था
इस अलगाववादी नेता के खिलाफ देश द्रोह और पथराव षड्यंत्र के अलावा दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है |44 वर्षीय मशरत आलम को बारामुला जिला जेल से बाहर निकाला गया है ।बाहर आते ही उसने आपत्तिजनक बयान देकर कश्मीर को बढ़ी जेल बता दिया |
पार्लियामेंट में प्रश्नों का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उन्हें जानकारी दिए बगैर मसरत को रिहा किया गया है
अब देश की एकता अखंडता के लिए जो भी जरूरी होगा उनकी सरकार करेगी।श्री मोदी ने कहा कि इस तरह की गतिविधि भारत सरकार को जानकारी दिए बिना हो रही हैं और देश की एकता अखंडता के लिए जो भी जरूरी होगा उनकी सरकार करेगी|
जम्मू कश्मीर की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा अलगावादी नेता मसरत आलम की रिहाई के मुद्दे पर आज लोकसभा में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस , राकांपा , राजद और जदयू सदस्यों ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिसके कारण लोकसभा की बैठक करीब सवा 11 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।राज्य सभा में भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा के देश की एकता अखंडता के लिए बड़ी से बड़ी क़ुरबानी देने में भी गुरेज नहीं किया जाएगा |उन्होंने कहा की वोह स्वयं भी स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं और मसरत को अलगाव वादी ही मानते हैं