Ad

Tag: serial blast in Hyderabad dilsukh nagar

Media Directed not to publish proceedings of Hyderabad Twin Blasts Cases of 21st Feb, 2013

Prohibitory Orders against Publishing details of Investigation in Hyderabad Twin Blasts Cases
The National Investigation Agency (NIA) Special Court in Hyderabad has issued prohibitory orders against the publishing of details of investigation in Hyderabad twin blasts cases of 21st Feb, 2013 by the media houses.
This is against (1) Ahmed Zarar @ Yasin Bhatkal, (2) Asadullah Akthar @ Haddi and their associates of Indian Mujahideen, The court has given directions to print and electronic media not to publish any proceedings of these cases without the prior permission of the Hon’ble Court.In its order, the NIA Spl Court observed …“it is just and necessary to give direction to the print and electronic media not to publish any of the proceedings in this case in RC No. 1/2013 and RC 2/2013 of National Investigation Agency, Hyderabad including the publishing and telecasting in any manner touching the documents of on going investigation of this case without prior permission from this Court.The print and electronic media are advised to note the directions of the Court for compliance.

हैदराबाद के दिलसुख नगर में सीरियल बलास्ट में मरने वालों को २ लाख और घायलों को ५० हज़ार की सहायता का ऐलान ; १५ की मौत और ४० घायल

हैदराबाद के दिलसुख नगर में हुए बम धमाकों में मरने वालों को २ लाख और घायलों को ५० हज़ार रुपयों की सहायता का एलान किया गया है| आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के बाहरी व्य्व्साईक इलाके दिलसुख नगर में सायं ७ बजे ५ मिनट के अंतर में सिरियल धमाकों की खबर है। इसमें १५ लोगों की मौत और ४० लोगों के घायल होने के समाचार हैं| घायलों की सही स्थिति के विषय में मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल लेजाने को प्राथमिकता दी जा रही है| यह इलाका फ्रूट और वेजेटेबल की मशहूर मार्केट है| नजदीक ही एक प्रसिद्ध मंदिर भी है| विजयवाड़ा जाने के लिए यहीं से बस पकड़ने के लिए भी लोग एकत्र होते हैं।यहाँ पर संकरे रास्ते हैं संभवत भगदड़ मचने से भी अनेकों के घायल होने की संभावना है|ये धमाके सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट के बाहर भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुए हैं |और इनकी त्रिवता [डेंसिटी]को देखते हुए धमाको के पीछे आतंकवादियों की साजिश को देखा जा रहा है| यदपि अभी तक इन धमाको को बम्ब ब्लास्ट डिक्लेर नहीं किया गया है मगर गैस सिलेंडर के धमाकों की बात को खारिज जरूर कर दिया गया है| गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में लश्कर का जो मॉड्यूल पकड़ा गया था उसमें भी कहा गया था कि दिलसुख नगर आतंकियों के निशाने पर है। फिलहाल और विवरण की प्रतीक्षा है।इस संकट की घड़ी में स्थानीय विधायक द्वारा शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है|