Ad

Tag: seventh short list of aap party

“आप ” पार्टी ने ०७वी शॉर्टलिस्ट में रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की घोषणा की

आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली रोहणी और देवली की सीटों के लिए १० संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी की यह पार्टी की सातवी लिस्ट है|
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर पश्चिम दिल्ली की रोहिणी सीट और दक्षिण दिल्ली की देवली(सु.) सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की इस सातवीं शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से जुड़े लोग, इंजीनियर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल किये गए हैं|.
पार्टी ने दावा किया है के रोहिणी से भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और कई अन्य पार्टियों के लोगों ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और आवेदन किया था. पांच लोगों के नाम संभावितों की सूची में कांग्रेस और भाजपा से लंबे समय तक जुड़े रहे लोगों को भी जगह मिली है|
पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने सीमापुरी(सु.) से आधिकारिक प्रत्याशी संतोष कोली की मृत्यु की बाद वहां से धर्मेंद्र सिंह कोली को चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है. धर्मेंद दिवंगत संतोष के छोटे भाई हैं और परिवर्तन आंदोलन में लंबे समय से वॉलेंटियर करते आए हैं.
पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. कुछ अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.
संभावित प्रत्याशियों का संक्षिप्त परिचयः
[अ] देवली(सु.)
[१]दीपक जैनवाल
पताः संगम विहार, देवली, नई दिल्ली-62
शिक्षाः दसवीं, मल्टी मीडिया डिप्लोमा
[२]महेश
पताः ए ब्लॉक, देवली एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[३] प्रदीप कुमार
पताः चर्च कालोनी, संगम विहार, दिल्ली-86
शिक्षाः स्नातक
[४]प्रकाश
पताः टिगरी एक्सटेंशन, नई दिल्ली-86
शिक्षाः एम.कॉम
[५] शेर सिंह
पताः तिगड़ी जेजे कालोनी, नई दिल्ली-86
शिक्षाः आठवीं
[आ] रोहिणी
[६]अश्विनी जैन
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः स्नातक
[७]अनिता मैनी
पताः सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः पोस्ट ग्रैजुएट
[८]राजेश गर्ग रोहिणीवाला
पताः प्रशांत विहार, दिल्ली-85
शिक्षाः अंडर ग्रेजुएट
[९]सुभाष चंद्र गर्ग
पताः सेक्टर-8, रोहिणी, दिल्ली-85.
[१०]विवेक श्रीवास्तव
पताः पॉकेट-11, सेक्टर 24, रोहिणी, दिल्ली-85
शिक्षाः बी.टेक