Ad

Tag: SFJ

Google Removed Anti India Mobile App 2020 Sikh Refrendum

(Chd,Pb) Google Removed Anti India Mobile App 2020 Sikh Refrendum
Google has removed the anti-India mobile app ‘2020 Sikh Referendum’ from its Play Store after the Punjab government took up the matter with the IT giant
The app is not available anymore on Google Play Store for mobile phone users in India,
Sikhs for Justice , a group based abroad and banned by India, has been lobbying for Punjab’s secession through its 2020 Sikh Referendum campaign.
Punjab Chief Minister Amarinder Singh has accused Pakistan’s Inter-Services Intelligence of being involved in the campaign.
The app asked mobile users to register themselves, in an apparent attempt to show support for secession. A government statement said a website, “yes2khalistan , was also launched for the same purpose.
An analysis of the app and the website at Punjab’s DITAC Lab found that the data of people who register was stored in the server of the website created by the banned Sikhs for Justice ,

पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया

[चंडीगढ़,वाशिंगटन डीसी]पंजाब में चुनावों की आहट सुन प्रकाशसिंह बादल ने फिल्म+धर्म+विदेश नीति में अपने प्रभाव छेत्र को बढ़ाना शुरू किया
पंजाब में चुनावों की आहट सुनाई देने लग गई है|सम्भवत इसीलिए शिरोमणि अकाली दल[बादल] के प्रभुत्व वाली सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी] ने अपने नियंत्रण छेत्र को बढ़ाना शुरू कर दिया है|गुरुद्वारा प्रबंधन से लेकर फिल्म छेत्र में भी अपने लिए प्रतिनिधित्व की मांग की है इसके आलावा विदेशों में भी सिखी को अलग पहचान दिलाने के प्रयासों में गति आने लग गई है |माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मार्ग से पंजाब के किसानों में पैंठ बनानी शुरू कर दी है और फिल्म एम एस जी की रिलीज से शिरोमणि अकाली दल के तख्त को झटके लगने लग गए हैं इनके तराजू का पलड़ा हिलने लग गया है |
इसीलिए अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने लगे हैं
[१]एसजीपीसी ने फिल्म सेंसर बोर्ड में एक सिख प्रतिनिधि के शामिल किए जाने की पुरजोर मांग उठा दी है।बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी के द्वारा बढ़ाये जा रहे दायरे को काटने के लिए और इस छेत्र में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए प्रतिनिधित्व की मांग उठाई गई है |गौरतलब है कि एसजीपीसी ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की की पहली फिल्म के लिए सेंसर बोर्ड प्रमाण पत्र का विरोध किया था जिसके बावजूद फिल्म न केवल रिलीज हुई बल्कि अच्छा व्यवसाय भी दे रही हैं |
धार्मिक क्षेत्र में अपने नियंत्रण को चौड़ा करने,के लिए शिरोमणि अकाली दल+ने तख्त श्री पटना साहिब के प्रबंधन बोर्ड की सत्ता जंग में सफलता पाई
विजेता अवतार सिंह मक्क्ड़ ने चोंमुखी विकास का आश्वासन भी दिया जबकि पराजित एस ऐ डी [दिल्ली] प्रमुख और कांग्रेस प्रभावित परमजीत सिंह सरना
ने इस तख्ता पलट को सिखिस्म के लिए हानिकारक बताया है
अमेरिका में भी सिखी को हिन्दू धर्म से अलग पहवचन दिलाने की चलाई जा रही है भारत यात्रा के दौरान बराक ओबामा के दिल्ली में दिए भाषण को सिख फॉर जस्टिस के प्रिंसिपल स्टेण्ड के समर्थन में देखा जा रहा है भारत में ओबामा के भाषण में ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन और अमेरिका में बुद्धिस्ट्स , के लिए बराबर का दर्जा की पुष्टि के रूप में देखा जाने लगा है

भारत में आम चुनावों में पंजाब के साथ अमेरिका में भी सिख राजनीती उछाल पर आई: कांग्रेस को कानूनी राहत

नई संसद के लिए हो रहे आम चुनावों में पंजाब में सिख राजनीती तो उछाल पर है ही मगर इसके साथ ही अमेरिका में भी सिखों से जुड़े मुद्दे लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं | भारत में १९८४ में हुए सिख विरोधी नर संहार में सत्ता रुड कांग्रेस को अमेरिकी अदालत में घसीटने के प्रयास पर आज वहां की एक अदालत ने पानी फेर दिया | सिख विरोधी दंगों के मामले में एक सिख समूह द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दायर मानवाधिकार उल्लंघन के एक मुकदमे को खारिज कर दिया है गया है ।अदालत ने मुकदमा खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका से जुड़े नहीं होने के फलस्वरूप मुकदमा दायर करने को लेकर कोई कानूनी आधार नहीं बनता है |जज रोबर्ट स्वीट ने सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा दायर मुकददमे में भारतीय कांग्रेस पार्टी की अपील स्वीकार की और आदेश दिया कि मानवाधिकार समूह एक वादी नहीं है
इसके अलावा एक अन्य मामले में सिखों को उनकी धार्मिक आस्थाओं के साथ अमेरिकी फौज में भर्ती किये जाने की मांग की गई है
अमेरिका के 16 प्रभावशाली इंडियन -अमेरिकन्स ने वहां के रक्षा मंत्री चक हेगल से अनुरोध किया है कि सिखों को उनकी धार्मिक आस्थाओं के साथ सशस्त्र बलों में शामिल होने की इजाजत दी जाए।
, 25 अप्रैल को लिखे गए पत्र में कहा गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा अपने नियमों का आधुनिकीकरण करके सिख-अमरीकियों को अपनी आस्था के साथ देश की सेना में शामिल होकर अपनी सेवाएं देने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए नाटो सहयोगियों द्वारा पहले से ही सिखों को यह अनुमति दी जाती है
गौरतलब है कि भारत की नई लोक सभा के लिए हो रहे चुनावों में पंजाब की १३ लोक सभा सीटों के लिए घमासान मचा हुआ हैइसके लिए धार्मिक एक दूसरे विशेष कर कांग्रेस और अकाली दल+भाजपा में वाक युद्ध जारी है|इसीके चलते सांसद मजीठिया को धार्मिक शबद की बेअदबी के लिए तनखैया भी घोषित किया जा चुका हैभाजपा के पी एम कैंडिडेट नरिंदर मोदी की अमृतसर दरबार साहब में हाजरी नहीं भरने के लिए खिंचाई की जा रही है |कांग्रेस के विरुद्ध १९८४ के सिख विरोधी नर संहार को रचने के आरोप दोहराये जा रहे हैं |