Ad

Tag: ShaheedBhagatSingh

प्रमं नरेंद्र मोदी ने शहीदे आजम भगत[जट्ट]सिंह को उनकी जयंती पर सलूट किया

[नई दिल्ली ]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदे आजम भगत[जट्ट]सिंह को सलूट किया
मात्रा २३ वर्ष की आयु में देश की स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भगत सिंह की आज जयंती है
पीएम् ने ट्वीट किया “I bow to the courageous Shaheed Bhagat Singh on his birth anniversary. He has left an indelible mark on India’s history through his bravery”,

शहीद भगतसिंह के पाकिस्तानी मकान को स्मारक बनवाने में “बादल” करेंगे सहयोग

[चंडीगढ़,पंजाब]शहीद भगतसिंह के पाकिस्तानी मकान को स्मारक बनवाने में “बादल” करेंगे सहयोग
सी एम बादल ने बीएसएमएफ को इसके लिए सहयोग की पेशकश की
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले में बंगा स्थित भगत सिंह के मकान को एक विश्व श्रेणी के स्मारक में तब्दील करने के लिए भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन [बीएसएमएफ]को आज पूरा समर्थन एवं सहयोग देने की पेशकश की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बादल ने यह भरोसा लाहौर से आये बीएसएमएफ के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। बीएसएमएफ अध्यक्ष इम्तियाज राशिद कुरैशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब भवन में बादल से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री बादल ने कुरैशी को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार बंगा गांव में भगत सिंह के उस मकान को खरीदने का पूरा खर्च वहन करेगी जहां उनका जन्म हुआ था। भगत सिंह के मकान को एक शानदार स्मारक के तौर पर विकसित किया जाएगा जिससे उनकी गौरवशाली विरासत को पूरे विश्व में यादगार बनाया जा सके।
उन्होंने दोहराया कि इस कदम से युवाओं को एक महान क्रांतिकारी की विचारधारा से अवगत कराने में मदद मिलेगी जिनका भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में समान रूप से सम्मान किया जाता है।
बादल ने कहा कि राज्य सरकार भगत सिंह के जन्मस्थान पर इस शानदार स्मारक को विकसित करने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी। यह माटी के इस महान सपूत को सही श्रद्धांजलि होगी।
कुरैशी ने बादल के प्रति अपना आभार जताया और कहा कि भगत सिंह महान नायकों में से एक थे और उन्हें हमेशा ही याद रखा जाएगा।
उन्होंने बादल को बताया कि फाउंडेशन महान क्रांतिकारी के जीवन, दर्शन एवं कार्यों के प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से शामिल है। इसके लिए फाउंडेशन नियमित रूप से सेमीनार, गोष्ठियां एवं पैनल चर्चा आयोजित करता है।

शहीदे आजम भगतसिंह वाकई हम तहे दिल से शर्मिंदा हैं

bhagat singh 1शहीदे आजम
भगत सिंह हम शर्मिंदा हैं
+राजगुरु हम शर्मिंदा हैं
+सुखदेव हम शर्मिन्दा हैं
कांग्रेस ने आपकी तुलना
देशद्रोह के नारों के समर्थक
कन्हैया से की है
बेशर्मी से की है
हम वाकई शर्मिंदा हैं
आपने तो विश्व को चेताने
के लिए असेम्ब्ली में बम फोड़ा था
यहाँ कांग्रेस को जितवाने के लिए
देश तोड़ने की बात कही जा रही है
हम वाकई शर्मिंदा हैं
दिलीप कुमार बोल न पाएं मनोज ने भी साधी चुप्पी
देवगन+सनी ने भी आपका रोल निभा पा ली छुट्टी
किसी ने भी इस पर कुछ नहीं बोला
हम वाई दिल से शर्मिंदा है
Photo Courtesy Wikipedia

अनिल कुमार विज ने हरियाणा में “राजीव गांधी खेल परिसर” का नाम बदलने को ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा में किसानों को लेकर कांग्रेस के बढ़ते दबाब के जवाब में आज स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी खेल परिसर को लेकर मोर्चा खोला |प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज ने राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने के लिए अपने सीएम मनोहर लाल खट्टर को सिफारिश भेजी है ।गौरतलब है कि श्रीमती सोनिया गांधी के हरियाणा दौरे के पश्चात से कांग्रेस मुखर हो उठी है |और पांच माह की भाजपा सरकार के खिलाफ आये दिन धरना प्रदर्शन जारी है |आज भी करनाल में किरण चौधरी के न्रेतत्व में रोष प्रदर्शन किया गया |डीसी को ज्ञापन भी दिया गया |जिसके जवाब में सूरज ढलने से पहले ही अनिल विज ने भी ट्वीट पर धमाका कर दिया |श्री विज ने ट्वीट किया है कि “राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने बारे CM को सिफारिश भेजी ”
श्री विज स्पोर्ट्स और युथ अफेयर्स के मंत्री भी हैं

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर पीएम ने नमन किया

शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |भारत के प्रधानमंत्री ने भी शहीद भगत सिंह को नमन किया |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत माँ के इस लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा,‘’भारत के महान सपूत शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्‍हें नमन करता हूं। उनकी अमर देशभक्ति और साहस हमें आज भी प्रेरित करते हैं।’’
फोटो कैप्शन
[स्वर्गीय] शम्मी कपूर छठे दशक में भगत सिंह के रोल में