Ad

Tag: ShahrukhKhan

बालीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान को जन्मदिन की 51बधाइयां

[नयी दिल्ली]बालीवुड के ‘किंग शाहरुख खान को जन्म दिन की 51 बधाइयां
शाहरुख़ खान आज 51 साल के हो गए इन्हें बादशाह खान+किंग ऑफ बालीवुड+किंग खान+रोमांस किंग जैसे तमाम नामों से पहचाना जाता है |शाहरुख ने चोपड़ा केम्प की दो पीढ़ियों के निर्देशन में हिट फिल्मे दी है
दो दशक से भी अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे शाहरूख ने वर्ष 1989 में टीवी शो ‘फौजी’ से अपने करियर की शुरूआत की थी।
हिंदी फिल्म जगत में उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ जून 1992 में आई थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में दिव्या भारती और रिषि कपूर भी थे। ‘दीवाना’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी और शाहरूख को फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए ‘फिल्मफेयर फॉर बेस्ट मेल डेब्यू’ का पुरस्कार मिला था।
साल 1993 मेंं आई ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में उनकी खलनायक की भूमिका को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद शाहरूख अपने अभिनय कौशल की छटा बिखेरते हुए शोहरत की सीढ़ियां चढ़ते गए और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
फिल्मकार यश चोपड़ा के साथ की उनकी सभी फिल्में ‘दिल तो पागल है’, ‘दिल से’, ‘वीर जारा’, ‘जब तक है जान’ बड़ी हिट रहीं और बालीवुड में शाहरूख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाने लगा। यश चोपड़ा के अलावा उनके बेटे निर्देशक आदित्य चोपड़ा के साथ भी शाहरूख की जोड़ी हिट रही और दोनों ने एक साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मोहब्बतें’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी सफल फिल्में दी।

सहिष्णु शाहरूख को स्वाभिमान दिखाते हुए अमेरिका को तमाचा मार लौट आना चाहिए था:शिवसेना

[मुंबई]शाहरूख को स्वाभिमान दिखाते हुए अमेरिका से लौट आना चाहिए था:शिवसेना
शिवसेना ने अमेरिकी हवाईअड्डे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर आज कहा है कि शाहरूख को स्वाभिमानी रूख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए था।
शिवसेना ने ‘सहिष्णु अभिनेता’ के बार-बार अमेरिका जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि वह लौटने का फैसला कर लेते तो यह अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता।
शिवसेना पिछले सात साल में तीसरी बार अमेरिकी हवाईअड्डे पर शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रही थी।बॉलीवुड अभिनेता को बीते दिनों लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, ‘‘अमेरिका के अधिकतर बड़े हवाईअड्डों पर शाहरूख के साथ ऐसा होना आम बात है। फिर भी यह सहिष्णु अभिनेता बार-बार अमेरिका जाता है..सिर्फ अपमान करवाने के लिए।’’
शिवसेना ने कहा, ‘‘उन्हें स्वाभिमानी रख दिखाते हुए लौट आना चाहिए था और अमेरिका को बताना चाहिए था कि ‘‘यदि तुम इस तरह से मेरा अपमान करने वाले हो तो मैं तुम्हारे देश में कदम नहीं रखूंगा।

US Ambassador ‘Verma’ Says “Sorry” to Shahrukh Khan over Airport Detention

[New Delhi]US Ambassador Verma Says ‘Sorry’ to Shahrukh over Airport Detention.Khan Was Detained 3rd Time In US
US Ambassador to India Richard Verma today apologised to Bollywood star Shahrukh Khan for his detention at Los Angeles airport and said the US was working to ensure that it does not happen again.
Verma’s comment on Twitter was appreciated by Khan who thanked him for his concern.
“Sorry for the trouble at LAX @iamsrk. We are working to ensure it doesn’t happen again.
Your work inspires millions, including in the US,” Verma tweeted.
Khan had tweeted that he was detained at Los Angeles airport but it was not clear when the incident occurred.
Responding to Verma’s tweet, the 50-year-old actor said, “No trouble sir, respect the protocol & not expecting 2 b above it. It s just a tad inconvenient. Thx for ur concern.”
After 2009+2012 Now It is the third time in seven years that Khan has been stopped by US immigration officials at the country’s airports.
The actor expressed disappointment on social media after the incident.
“I fully understand & respect security with the way the world is, but to be detained at US immigration every damn time really really sucks,” (sic) the actor tweeted.
Assistant Secretary of State for South and Central Asia in the US Department of State Nisha Desai Biswal also apologised to Khan for the “hassle”.
“Sorry for the hassle at the airport, @iamsrk – even American diplomats get pulled for extra screening,” Biswal tweeted.
In April 2012, Khan was detained at the White Plains airport near New York for over two hours by immigration officials. In 2009, he was detained at the Newark Airport in New Jersey for nearly two hours
File Photo

शाहरुख़ की अमेरिका में गिरफ्तारी के पीछे ‘मोदी’ का ही हाथ बता संसद ठप्प करने का सुनहरा मौका

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये क्या हो रहा है ?ओऐ ये अमेरिका वालों ने सात सालों में क्या तीन का ही पहाड़ा पढ़ा है ?पहले २००९ फिर २०१२ और अब २०१६ में हसाड़े होनहार हीरो शाहरुख़ खान को अमेरिकन लास एंजलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया|
ओऐ जब उनके पास पोकेमान के आलावा कुछ नहीं मिला तो अमेरिका वाले माफ़ी माँगने लग गए |ओऐ भारत के वर्तमान ५६ इंच के सीने वाले प्रधान मंत्री को इसका विरोध करना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!आपलोगों ने भी ओनली नरेंद्र मोदी के नाम की माला ही ले रखी है|कांग्रेस और आपके सहयोगी दल इसके पीछे भी मोदी का ही हाथ बता कर संसद की कार्यवाही एक दो दिन के लिए ठप्प करने का मौका तलाश ही लेंगे

Congress,Showing Recent Attack On Shahrukh Khan,Replies “Here Is Intolerance”

[New Delhi]Congress,Pointing at Recent Attack On Shahrukh Khan,Replies -Here Is Intolerance
Congress Giving Reply To Finance Minister Says That In The Same Week BJP MP,Yogi Adityanath compared Shah Rukh Khan to the mastermind of the 2008 attacks, Hafiz Saeed.Simply because the Bollywood superstar had said “that religious intolerance and not being secular was that worst kind of a crime that a person could commit as a patriot
Congress Says These statements are not coming from the fringe elements of society, but from Ministers, MPs and leaders of the BJP. They are getting their legitimacy from the Prime Minister of the country, Shri Narendra Modi.

बेमौसमी “गंगा” में अवार्ड्स बहाऊ जी ये “गंगा” तो पहले से ही मैली है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये इन भाजपाइयों को जब कोई नहीं मिला तो अब हसाडे बादशाह शाहरुख़ खान के पीछे ही पढ़ गए ||देख तो विजय कैलाश वर्गीस और योगी आदित्यनाथ जैसे हजारों छेदों वाले नेता भी शाहरुख़ खान को आइना दिखाने लग गए| और तो और बिहार के गिरिराज भी इस अखाड़े में ताल ठोकने लग गए हैं||ओये ये तो असहिषुणता की पराकष्ठा है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! लगता है मौसम की तरह आप जी का टाइम टेबल भी बिगड़ गया है तभी आपजी के समर्थक NGOs साहित्यकार+एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के मारे कलाकार भी आपजी की बहाई बेमौसमी गंगा में हाथ धोने आ रहे हैं जबकि ये “गंगा” तो और मैली होने लग गई |इसीलिए बेमौसमी गंगा में अवार्ड्स बहाऊ जी ये गंगा तो पहले से ही मैली है

शाहरुख़[बादशाह]खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे

[नयी दिल्ली]शाहरुख़ [बादशाह] खान से विजयवर्गीय ने किनारा किया तो अब योगी आदित्यनाथ उलझे |
भाजपा ने यदपि अपने एमपी के नेता के बयानों से किनारा कर लिया उसके बावजूद अब विजय कैलाश वर्गीस ने यूं टर्न लेते हुए अपने ट्वीट वापिस ले लिए हैं |पूर्व में विजय वर्गीस ने शाहरुख़ खान के विरुद्ध ५ ट्वीट किये थे |फ़िल्मी हीरो ने NDTV की बरखा दत्त के सवालों के झांसे में आकर इनटॉलेरेंस को लेकर अवार्ड वापिस करने वालों के प्रति हमदर्दी दर्शाई थी जिसे लेकर विजय वर्गीस ने आलोचना कर डाली और खान को पाकिस्तान का हमदर्द बता डाला | इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि भारत में असहिष्णुता का माहौल होता तो खान अमिताभ बच्चन के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता नहीं होते।
उन्होंने आज सुबह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, ‘‘ मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। मैं कल किए गए अपने ट्वीट वापस लेता हूं।’’ इस बीच पार्टी ने शाहरूख के खिलाफ विजयवर्गीय द्वारा पूर्व में की गई टिप्पणियों से खुद को दूर रखते हुए कहा कि ये ‘‘भाजपा के विचार नहीं हैं।’’ ’ विजयवर्गीय ने कल यह ट्वीट करके विवाद खड़ा कर दिया था कि शाहरूख रहते भारत में हैं लेकिन उनका “मन”पाकिस्तान में रहता है।
अब सांसद योगी आदित्यनाथ शाहरुख़ खान की तुलना हाफिज सईद से कर डाली है

Heartthrob Shah Rukh Khan Really Underwent Arthroscopic Surgery This Time of Left Knee

[Mumbai]Heartthrob Shah Rukh Khan Really Underwent Arthroscopic Surgery This Time of Left Knee
Bollywood Star Shah Rukh Khan Really underwent arthroscopic surgery of left knee So It Is Not Filmy
The doctor has advised him complete rest for 3-4 days.
On Thursday, the 49-year-old actor Admitted in Breach Candy hospital and has been prescribed three or four days in bed.
Earlier Khan,during shooting of various films, has suffered many accidents