Ad

Tag: SharadPowar

शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया

(मुंबई)शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के प्रयासों की सराहना की।
पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।
पवार चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोंकण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
फ़ाइल फोटो

राकांपा सांसद और #शरदपवार की पुत्री #सुप्रियासुले डेंगू से पीड़ित

(मुंबई) #राकांपा सांसद और #शरदपवार की पुत्री #सुप्रियासुले
#डेंगू से पीड़ित
पुणे जिले के #बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा
‘‘ हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए।’’
पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

शरद पवार ने लोकसभा के लिए १५ वां चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए

[पुणे]शरद पवार ने लोकसभा के लिए १५ वां चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
पवार ने कहा, ‘‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं । हालांकि, अभी मेरी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है।’’
राकांपा प्रमुख ने यह भी संकेत दिया कि उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ को पुणे जिले में मावल लोकसभा क्षेत्र से उतारा जा सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे पार्थ को मावल से उतारने के बारे में पूछ रहे हैं।’’
क्या हार की आशंका के कारण वह माढ़ा से चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार कर रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘मैं सफलतापूर्वक 14 चुनावों का सामना कर चुका हूं। क्या आपको लगता है कि 15 वें से मैं डर जाऊंगा।’’
फाइल फोटो

शरद पवार को एमसीऐ के चुनाव जितवाने के लिए लमो राग छेड़ा गया था ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

एनसीपी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे प्रधान शरद राव पंवार ने शिव सेना के विजय पाटिल को हरा कर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव २७ मतों से जीत कर दिखा दिया कि मुंबई पर हमारी पकड़ अभी तक बनी हुई है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान खेर मुबारक !शरद पवार ने केंद्र और राज्य के लिए हुए चुनावों में भारी शिकस्त के बावजूद अब १७२ वोट लेकर ये तो दिखा दिया कि मुंबई में अभी आप लोगों की पकड़ बनी हुई है लेकिन झल्लेविचारानुसार कहीं ऐसा तो नहीं कि आप लोगों को जितवाने के लिए ही ललित मोदी राग शुरू किया गया था यदि ऐसा है तो कृपया पुनः कृपया इस ष्टराग को बंद कराओ

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया

कृषि मंत्रालय ने भारत को बर्ड फ्लू मुक्त देश घोषित किया
भारत ने एवीएन इंफ्लूंजा (HN) से देश को मुक्त घोषित किया है। आमतौर पर यह बर्डफ्लू और विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) में इसी नाम से अधिसूचित है। भारत ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में औषध और सरकारी पोल्ट्री फार्म के अंजोरा में स्थित पशु विज्ञान और पशु पालन महाविद्यालय की पोल्ट्री उत्पादन इकाई में एवीएन इंफ्लूंजा (HN) के फैलने की जानकारी दी थी।
एवीएन इंफ्लूंजा को देखते हुए सम्पूर्ण पोल्ट्री में होने वाली उत्पादन को रोकने के अलावा एक किलोमीटर के दायरे में अंडों+ चारे+ बीट और अन्य संक्रमित सामग्री को खत्म करने के उपाय अपनाये गये। इसके अलावा संक्रमित पोल्ट्री फार्म की सफाई और पोल्ट्री उत्पादन की आवाजाही पर रोक लगाने के अलावा इसके पश्चात संचालन निगरानी योजना (पीओएसपी) करने जारी की गई।
कृषि मंत्रालय के अनुसार भारत बर्डफ्लू के संक्रमण से मुक्त हो चूका है लेकिन इसके बावजूद देश भर में खासतौर पर प्रवासी चिड़ियाओं के क्षेत्रों और संक्रमित देशों के सीमा क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी जारी है।