Ad

Tag: SharadPower

शरद पवार ने मंत्री पंकजा मुंडे से राइटिंग पेड पर हस्ताक्षर मांग कर सबको हंसाया

[नासिक] शरद पवार ने सरकारी मंच पर मंत्री पंकजा मुंडे से लेटर पेड पर हस्ताक्षर मांग कर सबको हंसाया
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे और राकांपा प्रमुख शरद पवार राज्य के नासिक जिले में शैक्षणिक संस्थान के एक कार्यक्रम में रविवार को एक मंच पर साथ नजर आए।
लोकनेते गोपीनाथ मुंडे इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एडुकेशन एंड रिसर्च के एक नये इमारत के उद्धाटन के दौरान मंच पर दो प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं को संवाद करते हुये देखा गया।
इस अवसर पर पंकजा मुंडे के पिता और भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुये राकांपा के विधान पार्षद जितेंद्र अवहद ने कहा कि भाजपा मंत्री के साथ उनका करीबी रिश्ता नहीं है। हालांकि जब कभी भी उन्होंने किसी काम के लिए उनसे संपर्क किया उन्होंने तत्काल फाइलों को मंजूरी दी।
उनके ऐसा कहते ही, पवार ने पंकजा की ओर एक राइटिंग पैड ऐसे आगे बढ़ाया जैसे वह इस पर उसका हस्ताक्षर चाह रहे हों। उनके ऐसा करते ही लोग इस पर हंसने लगे।

“आप” पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला बताया

आम आदमी पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला प्रयास बताया|
“आप” ने पुनः नागपुर स्थितई रिक्शा निर्माण कंपनी में गडकरी के हितों के आरोप को दोहराया है |
“आप” पार्टी ने नरेंद्र मोदी की एक माह की सरकार पर कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों पर चलने का आरोप लगते हुए नितिन गडकरी के वर्तमान सरफेस ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के पोर्ट फोलियो को तत्काल बदलने की मांग भी उठाई है |आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि
पूर्ति ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गडकरी के रिश्तेदार हैं और गडकरी ने शरद पवार के साथ मिल कर नागपुर में इस कंपनी के फंक्शन भी अटेंड किये हैं |दीन दयाल ट्रस्ट से ई रिक्शा की बैटरी बनवाई जाती हैं| गडकरी ने अपने पारिवारिक व्यापर को अपने मंत्रालय से जोड़ कर लाभ कमाने का कार्य किया है|
इससे पूर्व नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया है
केंद्रीय सड़क + राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ई रिक्शा निर्माण में किसी प्रकार के अपने या परिवार के किसी सदस्य के व्यवसायिक स्वार्थ का खंडन किया है| इसके साथ ही उन्होंने पूर्ती ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा|
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के एक सेक्शन में ई रिक्शा के निर्माण में नितिन गडकरी के नाम को उछाला जा रहा है|
श्री गडकरी ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है किदिल्ली एन सी आर देश के अनेकों भागों में दो लाख से ज्यादा बैटरी से चलने वाले रिक्शा चल रहे हैं|जिनका निर्माण कई कंपनियों दवारा किया गया है| श्री गडकरी के अनुसार सी एस आई आर [Council of Scientific and Industrial Research ]से लाइसेंस प्राप्त कर्ता ही इन्हें बना सकते हैं|