Ad

Tag: SharadYadav

बिहार में शरद की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू:नितीश ने ख़ारिज किया

[पटना,बिहार] बिहार में शरद की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगने शुरू:नितीश ने ख़ारिज किया शरद यादव के तख्ता पलट के पश्चात ही उनके राजनितिक जीवन से रिटायरमेंट की उड़ रही ख़बरों को खारिज करते हुए सी एम नितीश कुमार ने कहा के शरद का मार्गदर्शन मिलता रहेगा| शरद यादव से जे डी यू पार्टी के अध्यक्ष पद का ट्रांसफर नितीश को हुआ है| जे डी यू के नव नियुक्त अध्यक्ष नितीश के अनुसार शरद यादव को तीसरी बार अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी नियमों को बदला गया था लेकिन अब शरद यादव ने स्वयं ही सार्वजनिक रूप से अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही थी इसीलिए यह बदलाव किया गया है गौरतलब हे के अध्यक्ष पद जाने के साथ ही शरद का कार्यकाल राज्य सभा में भी पूर्ण होने जा रहा है | नितीश कुमार की महत्वकांक्षाओं के मद्देनजर अब पार्टी की सारी शक्ति नितीश के ही हाथों में रहेगी इसीलिए बिहार की राजनीती में वयोवृद्ध शरद यादव की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं

शरद यादब खुद भी तो देश के अपर हाउस के वरिष्ठ नेता हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नए जनता परिवार का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुल्क में ये क्या हो रहा है?देश के सर्वोच्च अवार्ड्स ओनली बईमान लोगों को ही दिए जा रहे हैं हसाडे अध्यक्ष शरद यादव जी ने भी फरमा दिया है कि सोसाइटी के उच्च नेताओं को ही पद्म अवार्ड्स दिए जाते हैं ऐसेअवॉड्स को तो लात मारनी चहिये

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी चलो मान लिया कि ये अवॉड्स उच्च नेताओं को दिए जाते हैं और आपजीकी भाषा में ये बईमान लोग हैं तो आपजी के अध्यक्ष जी भी तो देश के अपर हाउस के वरिष्ठ नेता हैं

शरदयादव की रोमांटिक मूड में श्यामवर्ण महिलाओं पर टिपण्णी पर आज भी रा स में हंगामा हुआ

[नई दिल्ली]जे डी [यूं] के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव श्याम वर्ण महिलाओं पर की गई अपनी टिपण्णी पर आज भी कायम रहे
शरद यादव ने टिपण्णी वापिस लेने या माफ़ी माँगने से साफ इंकार कर दिया
आज सुबह राज्य सभा प्रारम्भ होते ही बिहार से आये केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के ही शरद यादव के बयान से अपने को अलग करते हुए श्री शरद से माफ़ी की मांग कर डाली |उनके साथ एच आर डी मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी +डीएमके की कनिमोझी आदि ने भी शरद यादव के ब्यान पर आपत्ति जताते हुए इसे देश की महिलाओं का अपमान बताया लेकिन श्री शरद अपने बयान से टस से मस् नहीं हुए |
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी|उधर राहुल गांधी की जासूसी कराये जाने के मुद्दे को उठाने के लिए उतावले हुए विपक्ष के गुलाम नबी आजाद ने इस विषय पर चर्चा महत्वहीन बताया |गौरतलब है के बीते दिन की कार्यवाही के दौरान शरद यादव ने बढे रोमांटिक अंदाज में श्याम वर्ण की महिलाओं की सुंदरता का बखान किया था जिस पर संसदे के अंदर और बाहर हंगामा हुआ

JD[U]’s Grey Haired ,Top Brass, Sharad Yadav Has Still Red Heart Behind His Chest

JD[U] Top Brass Leader Sharad Yadav In Rajya Sabha ,Today,Loudly Praised The Beauty Of Southern Women In a Poetic Way But Could Not Compose Rythem So House has no option other then Laud Laugh
Shielding His Leader one Spokesperson Said Don’t be so rude to Sharad Yadav on the selection of his words. If he has said any ‘Sexiest’ word.
Yes I Also Be leave That Grey Haired Sharad Yadav Has Still Red Heart Behind His Chest
Am I Right ?Or Just right??
file photo

बिहार के राजनीतिज्ञों ने राज्यपाल के हाथों में सरकार की पतवार सौंपी

Rebellious Jitan Ram Manjhi

Rebellious Jitan Ram Manjhi

बिहार की राजनीती की पतवार अब राज्यपाल के हाथों में दे दी गई है | इसके लिए जे डी [यूनाइटेड] के दोनों धड़ों के समर्थकों ने गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी से अलग अलग मुलाकात की और अपना पक्ष रखा |राज्यपाल ने फ़िलहाल दोनों पक्षों को दिलासा दे कर लौटाया
जनता परिवार के नितीश कुमार+शरद यादव+लालू प्रसाद यादव+अपने कांग्रेस और लेफ्टिस्ट अादि सहयोगियों के साथ गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का न्योता माँगा |उन्होंने अपने साथ १३० विधायक होने का दावा भी किया | इसके पश्चात जीतन राम मांझी भी गवर्नर से मिले और नितीश कुमार को असंवैधानिक उत्तराधिकारी बताकर स्वयं के पक्ष में बहुमत होने का दावा किया|इसके अलावा नितीश ने इसी माह होने वाले बजट सत्र की वैधानिकता का भी प्रश्न खड़ा किया
बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने और नीतीश कुमार के लिए रास्ता बनाने से इंकार करने वाले जीतन राम मांझी को आज पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों ’’में शामिल रहने के लिए निष्काषित कर दिया।
मांझी को ऐसे समय में पार्टी से निष्काषित किया गया है जब नीतीश कुमार की आज दोपहर डेढ बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात होनी है जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच जीतन राम मांझी ने पूरी तरह बगावती रुख अपना लिया है। नितीश कुमार द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक को अवैध करार देते हुए उन्होंने 20 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इसके साथ ही पिछले एक माह से भी अधिक समय से चल रही राजनीतिक उठापटक और जदयू में मचा घमासान अब खुले मंच पर आ गया है। मंत्री नरेंद्र सिंह, नितीश मिश्रा और वृषिण पटेल ने भी मांझी को हटाए जाने विरोध करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विधायक दल की बैठक को अवैध बताया है।
चर्चा इस बात की भी है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार रात नीतीश कुमार को फोन कर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के लिए कहा था।
जबकि नितीश कुमार का आरोप है के पीएम के इशारों पर जीतन राम मांझी बगावती हुए हैं
कई दिनों से बगावती सुर व लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले मांझी को कुर्सी से हटाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव के साथ दूसरे तमाम बड़े नेता पटना में डेरा डाले हुए हैं।
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ विधायक दल के नेता को होता है। वर्तमान में इसके नेता खुद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं और उन्होंने ऐसी कोई आधिकारिक बैठक नहीं बुलाई है। लिहाजा यह बैठक पूरी तरह अवैध है। सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर जो अफवाह उडा़ई जा रही है, वह भी बेबुनियाद है और मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं।इस सरकारी ब्यान की भी नितीश कुमार द्वारा आलोचना की गई
मांझी भी तलाश रहे विकल्प
भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोलने के साथ ही वस्तुत: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर झुकाव दर्शाते हुए आज विश्वास जताया कि वह बहुमत सिद्ध करने में सफल होंगे और नीतीश कुमार के खेमे के हाथ ‘‘निराशा’’ ही आएगी।
बिहार में गहराते सियासी संकट के बीच जदयू की सहयोगी कांग्रेस+आर जे डी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी जीतन राम मांझी के साथ मिलीभगत है
राज्य में बढे दलित नेता राम विलास पासवान के अनुसार मांझी को हिलाने वाले स्वयं ही ख़ाक हो जायेंगे