Ad

Tag: SheikhHaseena

बंगला देश के साथ २२ अहम समझौते हुए लेकिन ग्लास अभी भी खाली है ,जिसमे”तीस्ता” जल आना शेष है

[नई दिल्ली]बंगला देश के साथ २२ अहम समझौते हुए लेकिन ग्लास अभी भी थोड़ा खाली है ,जिसमे”तीस्ता” जल आना शेष है| भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्ला देश में दो दिवसीय दौरे में २२ अहम मुद्दों पर समझोते हुए हैं यह अपने आप में एक उपलब्धि है लेकिन ग्लास अभी भी भरा नहीं है और इस खाली स्थान में तीस्ता जल विवाद शामिल है |गंगा+ब्रह्म पुत्र के पानी पर चर्चा कर चुके दोनों देश तीस्ता के जल पर कोई समझौता डिक्लेअर नहीं कर पाये |पीएम श्री मोदी ने तीस्ता के मुद्दे को भी मानवता के आधार पर हल करने का संकेत जरूर दिया है |
ढाका यूनिवर्सिटी में दिए अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने कहा कि पानी+पंक्षी+पवन पर कोई वीजा नहीं लगता इसीलिए पानी एक राजनितिक मुद्दा नहीं हो सकता
गंगा और ब्रह्मपुत्र के पानी के संबंध में हम साथ चले हैं।तीस्ता पर भी कोई हल निकल आएगा |
पी एम ने कहा कि मानवता+मानवीय मूल्यों के आधार पर पानी का मुद्दा भी हल कर लिया जाएगा
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का और तीस्ता के पानी के मुद्दे को लेकर 18 साल से विवाद है। दिसंबर से मार्च के बीच इस नदी में पानी का बहाव कम हो जाता है। इस वजह से बांग्लादेश में मछुआरों और किसानों को परेशानी होती है। बांग्लादेश दोनों देशों के बीच नदी के पानी का 50-50 फीसदी बंटवारा चाहता है। लेकिन पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राजी नहीं हैं।
मोदी के लिए सीएम ममता बनर्जी को इस समझौते के लिए राजी करना भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। चूंकि ममता की सहमति के बिना तीस्ता के जल बंटवारे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यही वजह है कि ममता के बांग्लादेश पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनको भी विशेष दर्जा दिया