Ad

Tag: ShiromaniAkaliDalBADAL

आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने ३१ जनवरी तक रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की

[चंडीगढ़,पंजाब]आलोचनाओं से घिरे कैप्टेन ने रु ५८० करोड़ के कर्ज माफ़ी की घोषणा की
पंजाब में कांग्रेस की सरकार के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने एक ३१ जनवरी तक लाख पंद्रह हजार लोगों के ५८० करोड़ रु का लोन माफ़ करने की घोषणा की है| इसके साथ ही सीएम ने तकनिकी खामियों को दूर करने के आदेश भी दिए हैं |
पिछले दिनों सी एम अमरिंदर सिंह ने मनसा में समारोह पूर्वक फार्म डेब्ट वेवर स्कीम की शुरुआत की थी|
मनसा+, बठिंडा+, फरीदकोट+, मुक्तसर+ मोगा .[पांच जिलों] के १० कर्जदारों को कर्ज माफ़ी के विशाल सर्टिफिकेट बांटे गए थे
अनेकों किसान यूनियन और विपक्षी आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जम कर आलोचना करते हुए केवल चुने हुए लोगों तक ही इस स्कीम पहुँचाने के आरोप लगाए हैं जिसके कारण जरूरतमंद कर्जदार आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है |
केवल चार जिलों के किसानों तक ही लाभ पहुँचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं
बरनाला के किसान द्वारा आत्महत्या के फलस्वरूप इस महत्वकांक्षी स्कीम को लेकर सीएम को लगातार कठघरे में खड़ा किया जा रहा है

पंजाबियों”आप”की झाड़ू बेहद गन्दी है :स्वराज इंडिया

[दिल्ली,चंडीगढ़]पंजाबियों भाजपा+अकाली+”आप”+कांग्रेस को वोट हरगिज नही देना :स्वराज इंडिया
स्वराज इंडिया के दो दिग्गजों ने चुनावों में जा रहे पंजाबियों के नाम अपील जारी की है |इस अपील में आम आदमी पार्टी +भाजपा, अकाली गठबंधन+कांग्रेस की पोल खोलते हुए ईमानदार केंडीडेट्स को ही चुनने को कहा गया है| स्वराज इंडिया दिग्गज योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने पंजाब से अपने गूढ़ रिश्तों को उजागर करते हुए पंजाब की भलाई के लिए ईमानदार केंडीडेट्स +पार्टियों को ही वोट देने की अपील की है|इन्होंने आम आदमी पार्टी [आप] की झाड़ू को बेहद गन्दी बताया |
“आप” ने सत्ता में आने के तत्काल बाद शराब के 399 नए ठेके खोल दिए।
गुरुतेग बहादुर के शहीदी दिवस समेत कई नशामुक्त “ड्राई डे” पर इस सरकार ने दारू की बिक्री खोल दी।
70 हज़ार दलित बच्चों की स्कॉलरशिप काट दी।
बजट में दलित के लिए जरुरी मद में 2,050 करोड़ की कटौती की।
लोकपाल के नाम पर चुनाव जीता था, और अपने ही कानून से उस लोकपाल की हत्या कर दी। स्वराज कानून आज तक नहीं बना।
सरकार बनने के कुछ हफ्ते में ही इस पार्टी के MLA और मंत्रियों के बारे में भी वैसी ही शिकायत आने लगी जैसी बाकि पार्टियों के बारे में। छह मंत्रियों में ​एक मंत्री फ़र्ज़ी डिग्री में पकड़ा गया, दूसरा भ्रष्टाचार में बर्खास्त हुआ, तीसरा औरतों से नाजायज़ सम्बन्ध के चलते जेल गया।
इसलिए दिल्ली की जनता इनसे बुरी तरह परेशान हो चुकी है। दिल्ली में जो हमसे मिलता है, वो पूछता है कि आपने ऐसे लोगों का समर्थन क्यों किया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि एक साल बाद पंजाब के लोग भी यही कहते हुए मिलेंगे? फैसला आपको करना है। लेकिन अपनी राय बनाने से पहले अपने आप से स्वराज इंडिया ने पंजाबियों के लिए कुछ सवाल उछाले हैं
[१]पंजाब में आप के पुराने और सच्चे वालंटियर में से कितनो को टिकट मिला?
[२]अकाली-बीजेपी, कांग्रेस के नेताओं और पैसे वालों को टिकट देने वाली पार्टी बेईमानो के खिलाफ कैसे लड़ेगी?
[३]जो पार्टी अभी से पैसा लेकर टिकट बेच रही हो वो सरकार बनाने के बाद क्या-क्या बेचेगी?
[४]जो पार्टी सिर्फ ढाई साल में इतनी गिर गयी है वो अगले पांच साल में कहाँ पंहुचेगी?
[५]जो पार्टी भरी तिजोरी वाली छोटी सी दिल्ली में सरकार नहीं संभाल पायी वो खाली तिजोरी वाले पंजाब में सरकार चला पायेगी? आपको सरकार चाहिए या हर रोज का ड्रामा ?
[६]आम आदमी पार्टी ईमानदारी से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं करती? चोरी-छुपे केजरीवाल का नाम क्यों चला रही है?
[७]जो केजरीवाल 70 में के 67 सीट देने वाली दिल्ली का सच्चा न हो सका, वो चुनाव के बाद पंजाब का सच्चा रहेगा? या दो साल बाद हरियाणा में वोट लेने के लिए पंजाब के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देगा?
इन दिग्गजों ने अकाली सरकार पर हमला बोलते हुए बताया पंजाब कर्ज में डूबा है। पिछले दस सालों में समस्याओं को सुलझाने की बजाय अकालियों ने पंजाब को लूटा है।
केबल+बस + बजरी के बिज़नेस के बहाने जनता का पैसा लूटा है। और इसके बदले में जनता को दिया है नशा, पूरी एक पीढ़ी की बरबादी।
कांग्रेस पर निशाँ साधते हुए बताया
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का है। इसी सरकार से दुखी आकर दस साल पहले पंजाब ने अकालियों को वोट दिया था। आज भी इस पार्टी के पास कोरे वादों और भड़काऊ बातों के सिवा कुछ नहीं है। पंजाब की खेती, उद्योग और रोजगार के संकट से निपटने का कोई नक्शा कांग्रेस पार्टी के पास नहीं है। खुद कर्ज में डूबी पंजाब सरकार अपने किसान की कर्जा माफ़ी के लिए पैसा कहाँ से लायेगी, इसका कोई जवाब नहीं है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के किस्से किसे नहीं पता? पंजाब के लोग 1984 को भी नहीं भूले हैं। उस पर पर्दा डालने के लिए अब SYL की नींव डालने वाले अमरिंदर सिंह पानी के सवाल पर पंजाब के किसान को भड़काने में लगे हैं। ऐसी कांग्रेस को वोट डालना तो पंजाब की हार होगी।
इस चौराहे पर यही पंजाब की दुविधा है।
आज पंजाब को एक नया रास्ता चाहिए। एक रास्ता जिसमे बदलाव की गुंजाईश को बचा कर रखा जा सके। आज ये रास्ता कोई पार्टी नहीं दे पा रही है। आज ये रास्ता जनता दिखाएगी।
इस चुनाव में ऐसी कई छोटी पार्टियां, संगठन और उम्मीदवार भी खड़े हैं जो सच्चे बदलाव के हक़ में हैं। वो अपने दम पर सरकार नहीं बना सकते, शायद चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे, लेकिन वो पंजाब की उम्मीद को बचा कर रख सकते हैं। इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि किसी भी हालात में अकाली-बीजेपी को वोट न डालें। जहाँ तक हो सके भ्रष्ट कांग्रेस और पथभ्रष्ट आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसे उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट दें जो पंजाब में बदलाव की गुंजाईश बनाये रखें। सत्ता के लिए हर सौदा करने वाली इन तीनों पार्टियों के अलावा बेहतर उम्मीदवार को वोट देना पंजाब के भविष्य के हित में है , क्योंकि वह सत्ता के लोभियों को पंजाब की जनता का संदेश होगा कि वे सत्ता के लिए मर्यादा को न छोड़ें ।

अकाली राजनितिक सलाहकार “निकरा” हुए कांग्रेस में शामिल

[नयी दिल्ली,चंडीगढ़]अकाली राजनितिक सलाहकार “निकरा” हुए कांग्रेस में शामिल
शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार रंजीत सिंह निकरा आज कांग्रेस में शामिल हो गए।
निकरा पंजाब एग्रो फूड ग्रेन कापरेरेशन के निदेशक भी हैं
वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में अपने कई समर्थकों के साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल हो गए।
निकरा एंटी ड्रग फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और उन्हें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एंटी नारकोटिक सेल का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया
इससे पूर्व अकाली दल के वरिष्ठ नेता संत सिंह बराड़ के बेटे कुलजीत सिंह ‘मोंटी बराड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
कुलजीत फिलहाल यूथ अकाली दल मालवा जोन-1 के उपाध्यक्ष हैं।
आप की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के शिअद के वरिष्ठ नेता के वह बेटे हैं।

अकालियों ने टाइटलर को लेकर कांग्रेस को लोस में और सपाइयों ने भेदभाव के लिए केंद्र को रास में घेरा

[नई दिल्ली] अकालियों ने जगदीश टाइटलर को लेकर कांग्रेस को लोस में और सपाइयों ने रास में भेदभाव के लिए केंद्र को घेरा
शिरोमणि अकाली दल के लीडरों ने आज १९८४ के सिख विरोधी दंगों को लेकर लोकसभा में कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर के माध्यम से कांग्रेस को घेरा| अकाली नेताओं ने आरोप
लगाया के जगदीश टाइटलर द्वारा गवाहों को पैसा देकर खरीदा जा रहा है प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा के दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा सीबीआई की जाँच की मांग की गई है|कमिटी के अनुसार पूल बंगश गुरुद्वारा के ग्रंथि बादल सिंह की हत्या के लिए जगदीश टाइटलर जिम्मेदार है, जिसकी जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की गई है|चंदूमाजरा ने आरोप लगाया के टाइटलर ने गवाह सुरिंदर सिंह को एक करोड़ रुपयों की रिश्वत दी है|
उधर राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव का आरोप लगा कर कार्यवाही दो बजे तक ठप्प कराई

मोदी के सत्ता “मोदक”नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर “सेना” भड़की

[नई दिल्ली,चंडीगढ़,मुंबई ]मोदी के “मोदक” नहीं मिलने पर अकाली शांत मगर शिव सेना भड़की केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में हिस्सा ना पाने पर अकाली दल तो शांत है मगर शिव सेना का आक्रोश सातवें आसमान पार जा पहुंचा है|
मंत्रिमंडल के इस रेशफ्फ्लिंग में भाजपा के पंजाब में सहयोगी शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिव सेना का कोई सदस्य शामिल नहीं किया गया है
जिसे लेकर पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सधी हुई शांत प्रतिक्रिया दी है जबकि शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी भड़ास निकालते हुए नए मंत्रियों को कबाड़ बता दिया है |
पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस बात को कोई तवज्जों नहीं दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी से किसी को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के लिए पहले से ही केन्द्र से काफी कुछ मिल रहा है।
यह पूछे जाने पर कि आज सुबह हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कोई अकाली नेता क्यों शामिल नहीं किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब को केन्द्र से काफी आबंटन मिल रहा है। ‘‘ पंजाब को केन्द्र से विभिन्न परियोजनाओं के लिए 50,000 करोड़ रपये मिला।
इसके ठीक विपरीत भाजपा को लगातार आँखें दिखा रहे शिव सेना प्रमुख ने नए मंत्रिमंडल को कबाड़ खाने से लय गया सामान बता डाला है|

“बादलों” ने “उड़ता पंजाब” में तैरता”आप”का पैसा दिखा”आप”को भी कांग्रेस के बाजू में खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हमने सी बी एफ सी में भाजपा के एजेंट पहलाज निहलानी की सारी हवा निकाल के रख दी |कहता था फिल्म “उड़ता पंजाब” को रिलीज होने नहीं दूंगा |अब तो हाई कोर्ट ने भी उसे फटकार लगा दी है |हसाडे अनुराग कश्यप ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली |उसने बाबा “आलोक नाथ” का आशीर्वाद फिल्म में डाल कर सबकी बोलती बंद करके रख दी |ओऐ अब तो फिल्म के रिलीज होते ही सबको पंजाब में ड्रग माफिया की असलियत सबको पता चल जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपजी के गायक सांसद भगवंत मान तो कहते फिर रहे हैं के पंजाब में ड्रग की लानत के लिए कांग्रेसी पीएम डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस के ही पंजाब में कप्तान अमरिंदर सिंह जिम्मेदार है|ओ भापा जी पंजाब की कमान फिलवक्त जिसके हाथ में है वह कोई आपके केजरीवाल सरीखा नौसिखिया नहीं है |चेहरे पर दिखाई देने वाली लम्बी लड़ और उस लड़ का सफ़ेद रंग ही बता देता है के वो कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे| वैसे अकालियों नेपंजाब को बदनाम करने वाली “उड़ता पंजाब” में तैरता “आप” का पैसा दिखा कर “आप “को भी आपकी प्रिय कांग्रेस के बाजू में खड़ा कर ही दिया है |

केंद्र ने सिख गुरूद्वारा संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया

[नयी दिल्ली]केंद्र ने सिख गुरूद्वारा संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेशकिया |
केंद्र सरकार ने आज सिख गुरूद्वारा संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश किया |इसमें गुरूद्वारा प्रबंधन बोर्ड एवं समिति के सदस्यों के निर्वाचन में सहजधारी सिखों के वोटिंग राइट्स को समाप्त करने का प्रावधान है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उच्च सदन में पेश किये गये इस विधेयक में सिखों के गुरूद्वारा के प्रबंधन के लिए बने बोर्डो एवं समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए सहजधारी सिखों को मिले अधिकारों को हटाने का प्रावधान है।पांच ककार धारण किये बगैर सिख धर्म को मानने और केश कटा चुके सिखों को सहजधारी सिख कहते हैं।
विधेयक के कारणों एवं उदृदेश्यों के अनुसार केन्द्र सरकार ने पंजाब पुनर्गठन कानून 1966 के तहत आठ अक्तूबर 2003 को एक अधिसूचना जारी कर सहजधारी सिखों को इन बोर्डो एवं समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मिले अधिकारों को हटा दिया था
लेकिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 20 दिसंबर 2011 के अपने एक आदेश में केन्द्र सरकार की इस अधिसूचना को निरस्त कर दिया था।
मौजूदा विधेयक के तहत सहजधारी सिखों के इस अधिकार को हटाने का प्रावधान है जो आठ अक्तूबर 2003 से प्रभावी होगा।
विधेयक पेश किए जाने के बाद शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल ने मांग की कि इस विधेयक पर सदन के सिख एवं अल्पसंख्यक सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाए। हालांकि उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि विधेयक पेश हो जाने के बाद कोई सदस्य उस पर नहीं बोल सकता है। इस विधेयक पर सदस्य अब तभी बोल सकते हैं जब इसे विचार के लिए पेश किया जाए।
कांग्रेस के एम एस गिल ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्णय के कारण गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटियों में पुराने कार्यकारिणी के सदस्य काबिज हैं। उन्होंने कहा कि वह कल सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि अल्पसंख्यक सिख समुदाय की आवश्यकताओं को देखते हुए इस विधेयक पर सदन में कल ही चर्चा कर इसे पारित किया जाए।
शिअद के सुखदेव सिंह ढींढसा सहित कई अन्य दलों के सदस्यों ने उनकी इस मांग का समर्थन किया कि इस विधेयक को कल ही पारित किया जाना चाहिए

Punjab Congress Leader Amarinder Suspects CM Badal’s Hand Behind Violence

[Chandigarh,Punjab]Punjab Congress Leader Amarinder Singh Suspects CM Badal’s Hand Behind Violence
captain alleged that Badal is trying to push the panthic crisis to serious propositions so that no one talks about the shattered economy+Rs 1.25 lakh crore debt+widespread unemployment+agrarian crisis + law and order problem.
Senior Congress leader Amarinder Singh today suspected that Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal may have orchestrated incidents of violence in the state in which two youths were killed to divert the attention of the people from the government’s failure.
“Punjab is facing the worst agrarian crisis…farmers and farm labourers have lost all hope. They are protesting for about a month now. Similarly, youths are protesting over unemployment,” Amarinder said in a statement.
He said”Having realized that he has failed on all fronts, Badal has resorted to what he is best at – raking up panthic issues and exploiting the sentiments of innocent Punjabis,” .
“I really can’t rule out his hand behind the incidents in run up to the violence and subsequent firing on protesters as he is quite capable of doing such things,” the Congress leader said.

पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा

[नई दिल्ली]पीके को हरि और एमएसजी को लाल झंडी दिखा कर विवादों में फंसी लीला सेमसन ने सेंसर बोर्ड छोड़ा
विवादित फिल्म पीके को सर्टिफिकेट देकर और फिर उसे जस्टिफाई करने पर पहले से ही आलोचनाओं से घिरी लीला सेमसन ने आज सेंसर बोर्ड का चीफ का पद छोड़ा|वे एक और विवादित फिल्म एमओजी को लेकर पुनः विवादों में घिर गई हैं |इस फिल्म के साथ धर्म से ज्यादा राजनीतिक कारण सामने आने लगे हैं|
सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सेमसन ने आज मीडिया के माध्यम से इस्तीफ़ा देने की सूचना दी है |उन्होंने फंड नहीं देने+उनके काम काज में दबाब बनाने और भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप आई & बी मंत्रालय पर लगाया है| गौरतलब है कि विवादित फिल्म पीके का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया और देश भर में कानून व्यवस्था की समस्या भी उठ खड़ी हुई|उस समय आग में घी डालते हुए फिल्म के प्रसारण को जस्टीफ़ाई किया गया और फिल्म का रिव्यु तक करने से इंकार किया गया|जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा के नेताओं ने भी एतराज उठाया था|
अब डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड [एम एस जी]को कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल के दबाब में सेंसरबोर्ड की ओर से लाल झंडी दिखा दी गई जिसे मंत्रालय के ही ट्राइब्युनल [ FCAT]ने कुछ संशोधनों के साथ रिलीज करने की अनुमति के साथ हरी झंडी दिखा दी ।आज हरियाणा में उसका विशाल प्रीमियर रखा गया है|
फिल्म को लेकर डेरा सच्चा सौदा और सिख समुदाय के बीच तकरार बढ़ने के आसार बनने लगे हैं|
इस फिल्म के लेखक+निर्देशक+निर्माता+नायक + गायक स्वयं डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम हैं।
फिल्म की पॉपुलैरिटी और डेरा कि फॉलोइंग को देखते हुए फ़िल्म के रिलीज़ से हफ्ताभर पहले ही टिकट की ऑनलाइन बुकिंग साइट पर पहले वीकेंड के लिए अधिकाँश टिकट एडवांस में बुक हो चुकी हैं|और आज का प्रीमियर भी किसी हाल में नहीं वरन एक विशाल पंडाल में रखा गया है |
गौरतलब है कि हरियाणा में हुए चुनावों में डेरा प्रमुख द्वारा भाजपा के लिए कुल कर प्रचार किया गया था जिसके फलस्वरूप माना जा रहा है कि कांग्रेस+इनेलो और इनेलो समर्थक अकाली दल को अपमान जनक पराजय का सामना कारण पड़ाभाजपा को पहली बार ऐतिहासिक पूर्ण बहुमत मिला |
अब बताया जा रहा है कि मात्र उसी राजनीतिक अपमान का बदला लेने के लिए कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल [बादल] द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है और फिल्म में ब्लैक मनी के उपयोग के साथ ही गुरुओं का अपमान करने का भी आरोप लगाया जा रहा है| प्राप्र्त जानकारी के अनुसार लीला सेमसन द्वारा पहले भी विवादित निर्णय लिए जाते रहे हैं\कांग्रेस+इनेलो+अकाली दल द्वारा फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए लीला के इस्तीफे की जांच की मांग उठाई जा रही है |

हरियाणा में भाजपा के तुक्के भी तीर बन गए,मानो या ना मानो ये धर्म की ही जीत है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ओये ये तो साली हद ही हो गई देख तो यारा भाजपाई कमल ने तो अब हरियाणा में भी हमें कंगाल कर दिया| हसाडे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धोती को फाड़ के रुमाल कर दिया |लेकिन यारा मानो या न मानो ये मोदी के कब्जे में कोई काला जादू जरूर है वरना उसके आड़े तिरछे तुक्के भी सटीक तीर नहीं बनते |
हसाडे हरियाणा में हमेश १७ सीटों से नीचे रहने वाली भाजपा ने ४७ सीटें जीत ली|भई कहीं ना कहीं मनी+मसल+मीडिया की कोई न कोई गड़बड़ तो जरूर है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी हरियाणा में भाजपा के तुक्के भी तीर बन गए तो मानो या न मानो ये धर्म की ही जीत है |
आप बेफाल्तू में अपना खून मत जलाओ |नहीं समझे?अरे भापा जी [१]आप जी ने पांचवी पादशाही के गुरूद्वारे पर कब्जा करनेके लिए अपरोक्ष अधर्म युद्ध चलाया तो भाजपा के सहयोगी अकाली दल [बादल] ने सिख वोटों को आप से काट कर इनेलो की तरफ मोड़ने के लिए सारे बैल+ट्रेक्टर+ट्राली हरियाणा में ही चला दिए| इसके साथ ही [२]डेरा वालों से एन वक्त पर समझौता करने से डेरा के सभी राम रहीमों ने भी भाजपा के कमळ में रंग भरने के लिए सारे ब्रश +कूंची उठा लिए और कोई कसर नहीं छोड़ी[३]आप लोग पुराने पड़ चुके ओनली वन चौधरी हुड्डा को लेकर चुनाव लड़ रहे थे तो भाजपाइयों ने अपने विधायकों में रेवड़ियों की तरह चौधर बाँट दी |मुझे मालूम था की आप करोगे हैं? |अरे बाबा जिस भाजपाई को देखो वोही सी एम बनने के ख़्वाबों में कमळ कमळ कमळ कह रहा है