Ad

Tag: ShivSena

Congress Takes Out”Mahangai Rath,Calling “Mehangi Sarakar” In Maharashtra

[Nashik,Maharashtra]Congress Takes Out”Mahangai Rath,Calling “Mehangi Sarakar” In Maharashtra
Congress Staged Protest And Called “Mehangi Sarakar” In Maharashtra
Congress Staged Protest Against Maharashtra Govt Over Price Rising
Congress activists staged a protest against the BJP+Shiv Sena-led Maharashtra government, alleging that it had failed to check the prices of essential commodities.
The party workers on last day of October,protested across Nasik city against the state government by shouting slogans like ‘abki baar…mahangi sarkar’, which has completed one year in office.
Since this government took charge on October 31 last year, the prices of essential commodities, including onions and pulses, have risen high, city Congress president Sharad Aher said
Former state minister Shobha and some local Congress corporators also participated in the agitation wherein they took out a ‘mahangai rath’ (chariot of inflation), displaying on a board the high prices of essential items.
Meanwhile, the BJP’s city unit did not hold any celebration on the completion of one year of its state government.
Instead, the party started a “no celebrations, only communications” drive to spread information among people about the government’s decision taken during one year, BJP’s city unit president Laxman Savaji said.

महाराष्ट्र के मित्र दलों में पोलिटिकल पोस्टर वार चालू आहे

[मुंबई] सत्तारूढ़ मित्र दलों में पोलिटिकल पोस्टर वार चालू आहे|
|महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की संयुक्त सरकार है शिवसेना के पोस्टरों में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया गया है|दादर में लगे सेना के इन पोस्टरों में नरेंद्र मोदी को बाबा साहब बाल ठाकरे[अब स्वर्गीय] के समक्ष झुकते हुए दिखाया गया है |इस फोटो के साथ ही पी एम प्रश्न भी पुछा गया है “क्या आप उन दिनों को भूल गए जब आप बाला साहेब बाल ठाकरे के समक्ष झुका करते थे?उत्तेजना फैलाने वाले इन पोस्टरों को यदपि बी एम सी ने उतरवा दिया था मगर अब पोस्टर ये पुनः लगा दिए गए हैं |सत्तारूढ़ सहयोगी दल “सेना” पाकिस्तानी खिलाड़ी+कलाकरों को निशाँ बना कर हिंदुत्व के मुद्दे को जोर शोर से उठाना चाह रही है जिसे लेकर भाजपा की भी किरकिरी हो रही है

शिवसैनिकों ने पाकिस्तानी कसूरी के मेजबान सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला किया:सर्वत्र निंदा

[मुंबई]शिवसैनिकों ने पाकिस्तानी कसूरी के मेजबान सुधींद्र कुलकर्णी का मुंह काला किया :सर्वत्र निंदा
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की पुस्तक के विमोचन समारोह को रद्द करने से मना करने वाले ओआरएफ के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर आज कथित तौर पर काली स्याही मल दी।सुधींद्र अटल बिहारी वाजपई की सरकार में महत्वपूर्ण व्यक्ति थे
कुलकर्णी के अनुसार “आज सुबह जब मैं अपने घर से बाहर निकला तो शिवसैनिकों के एक समूह ने मेरी कार रोक ली। जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने मुझपर काला पेंट लगा दिया। उन्होंने मुझे गालियां दीं।’’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले के बावजूद विदेश नीति के थिंकटैंक ऑब्जर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कसूरी की पुस्तक के विमोचन समारोह का आयोजन योजना के मुताबिक आज ही होगा।
आयोजक ने कहा, ‘‘हम ऐसी घटनाओं से झुकेंगे नहीं। पुस्तक विमोचन पूर्व योजना के अनुरूप ही होगा।’’ इसके कुछ ही समय बाद वह कसूरी के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आ गए। इस दौरान भी उनके चेहरे पर काला पेंट लगा ही हुआ था।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के अनुसार यह घटना कुलकर्णी के घर के सामने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी+ केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू +मुख्तार अब्बास नकवी आदि ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है|श्री अडवाणी के अनुसार यह देश के लिए घातक है जबकि रिज्जू ने इसे संवैधानिक अधिकारों के विरुद्ध बताया

Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC

[New Delhi]Shiv Sena Approached PM For High School Study Through Tablet PC
PM Narendra Modi received Shiv Sena delegation on education initiatives today in his office
Aditya Thackeray, President of the ‘Yuva Sena,’ was accompanied by a delegation comprising Shiv Sena MPs including Anandrao Adsul.
Aditya Thackeray briefed the Prime Minister on voluntary initiatives for the education sector – including distribution of study material for Classes 8th, 9th and 10th through “Tablet PCs” in the state of Maharashtra.
P M appreciated the initiative and complimented Aditya Thackeray for the same.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives the Shiv Sena delegation on education initiatives, in New Delhi on August 01, 2015.

Real Gangwar Shootout at Film City in Goregaon ,Close to Big B’s Film Shooting

[Mumbai] Two Motorcyclists Opened Real Fire at Film City in Goregaon Close to Amitabh Bachchan’s Set
Mega Star Bachchan, said in a Tweet that the incident took place just 20 feet from where he was shooting ,a person was killed in the “gangwar shootout”.
As per sources this Gangwar took place at 2 PM at one of Mumbai’s most favoured shooting locations.Raju Shinde, 45, who was seated on a chair under a tree suffered bullet injury and was taken to Nanavati Hospital,
The two assailants, who are yet to be identified, opened fire at Shinde, who owns the security agency. Shinde is also an office bearer of Shiv Sena’s film wing, Chitrapat Sena.

चार प्रदेशों में सत्तारूढ़ दलों ने अपने अपने असेम्ब्ली उपचुनाव जीते

[नई दिल्ली चंडीगढ़.लखनऊ] चार प्रदेशों में सत्तारूढ़ दलों ने अपने अपने असेम्ब्ली उपचुनाव जीते|
पंजाब में अकाली दल+यूं पी में सपा +महाराष्ट्र में शिव सेना और उत्तराखंड में कांग्रेस ने उपचुनाव जीते |
[१]पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल [एसऐडी]ने आज धुरी विधानसभा का उपचुनाव जीतकर 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया |अकाली दल ने पंजाब में अपने कद्दावर नेता प्रकाश सिंह बादल [८७] के नेतृत्व में उस समय एक तरह से इतिहास रच दिया था जब 2007 और 2012 में दो लगातार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हरा दिया था लेकिन अपने दम पर बहुमत हासिल करने में पार्टी नाकाम रही|
[२]महाराष्ट्र में मुंबई उपनगर की बांद्रा पूर्व की सीट शिव सेना की तृप्ति सावंत ने कांग्रेस के कद्दावर नारायण राणे को उन्नीस हजार वोटों से पराजित किया | शिव सेना भाजपा की सहायक है|इसके अलावा सांगली के तासगावं से एनसीपी की सुमन पाटिल को एक लाख बारह हजार वोटों से विजयी घोषित किया गया सुमन दिवंगत आर आर पाटिल की विधवा हैं |इनके खिलाफ भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था यहां चुनाव ११ अप्रैल को हुए थे
[३]उत्तराखंड में कांग्रेस का शासन है यहाँ के भगवान पुर से कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश को ३६ हजार वोटों से विजयी घोषित किया गया|इसके साथ ही
[४]यूं पी के महोबा में चरखारी से सत्ता रुड सपा ने अपनी प्रत्याशी उर्मिला राजपूत को भाजपा और कांगेस के प्रत्यशियों के खिलाफ ४५ हजार मतों से विजय दिलाई

भाजपा का सीएम+स्पीकरऔर शिवसेना का नेता प्रतिपक्ष ध्वनिमत से स्वीकृत:कांग्रेस का हंगामा

[मुंबई]भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वास मत प्राप्त करने के साथ ही शिवसेना और कांग्रेस को भी एक मंच पर दिखाने में सफलता पाई |जिसके पश्चात कांग्रेस और शिवसेना ने मिल कर गवर्नर का विरोध किया जिसके फलस्वरूप कांग्रेस के पांच विधायकों को दो साल के लिए सस्पेंड किए गया |देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली 13 दिन पुरानी भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में आज पूर्व सहयोगी शिवसेना के विरोध के बीच ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया।विधायक आशीष शेलार द्वारा रखा गया विश्वास मत प्रस्ताव सदन में पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ सरकार अल्पमत में है।प्रस्ताव पारित होने के पश्चात शिवसेना विधायक मत विभाजन की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए। जिसे स्पीकर हरिभाई ने असंवैधानिक बता कर नकार दिया इस सारी कवायद में भाजपा की सरकार फिलहाल छह महीनों के लिए बन ही गई |स्पीकर भी भाजपा का ही निर्विरोध बन गया|विपक्ष का पद शिव सेना के एकनाथ शिंदे को मिल गया |कांग्रेस के पांच विधायक कम हो गए और विधान सभा में कांग्रेस की संख्या एन सी पी से कम हो गई है अब अगर शिव सेना भाजपा सरकार में शामिल होती है तो विपक्ष का पद एन सी पी को मिलना तय है

भाजपाई चक्रव्यूह में फंसी कांग्रेस के हाथों से, महाराष्ट्र में, विपक्ष की कुर्सी भी गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड वाले को |ओये दिल्ली में नरेंद्र और महाराष्ट्र में अपने देवेन्द्र फड़नवीस के साथ स्पीकर भी हसाड़ा हरिभाई बागडे हो गया |ओये देख तो ये एनसीपी वाले हसाडे दुश्मन होकर भी हसाडे फड़नवीस को देवेन्द्र मान रहे हैं और शिव सैनिक हसाडे डीएनऐ भाई होने के बावजूद हसाड़ी काट पर लगे हुए हैं |अब ये लोग हसाडे खिलाफ विपक्ष में बैठने को तैयार हो गए हैं |खैर इस सब के बावजूद हसाड़ी सरकार अल्पमत वाली नहीं रहेगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण होते जा रहे सेठ जी !ये भाजपाई+एनसीपी+शिव सेना के रचे हुए चक्रव्यूह में बेचारे कांग्रेसी फंस कर रह गए हैं |ये अब “ना तीन के रहे और ना तेरह के”
इनकी सरकार तो पहले ही छिन गई थी अब दिल्ली+हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के विपक्ष का पद भी हाथ से जाता |

हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता से गदगद भाजपा ने इसे मोदी”के ४ महीनों के सुशासन का जादू बताया

[नई दिल्ली]हरियाणा+महाराष्ट्र में सफलता को गदगद भाजपा ने इसे केंद्र में “मोदी”के४महीनों के सुशासन का जादू बताया|इन दोनों प्रदेशों में भाजपा की संसदीय बोर्ड द्वारा अपनी सरकार के गठन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं |राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा को महाराष्ट्र और वेंकैय्या नायडू+दिनेश शर्मा को हरियाणा भेजने की घोषणा की गई है| यदपि महाराष्ट्र में पिछली विधान सभा के चुनावों से दोगुना वोट के साथ तीनगुना सीटें जीती हैं लेकिन उसके बावजूद अपने बल पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है| शिव सेना को भाजपा की शर्तों पर बातचीत की टेबल पर लाने के लिए एन सी पी के प्रफुल्ल पटेल ने भाजपा की सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर दी है |इससे शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के तेवर भी नरम हो गए हैं इधर भाजपा ने भी उद्धव ठाकरे के करींबी राज नाथ सिंह को पर्यपेक्षक बना कर सकारात्मक संकेत दे दिया है |उद्धव ठाकरे की तरफ से भी स्पष्ट संकेत आने शुरू हो गए हैं उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोई प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर विचार कर सकते हैं।
उद्धव से जब पूछा गया कि क्या वह भाजपा को समर्थन दे सकते हैं, तो उन्होंने कहा, मुझे अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन प्रस्ताव मिला तो हम सोच सकते हैं।गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में शिव सेना संस्थापक बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देने की बात करते रहे हैं| ऐसे में समझौते की मेज पर किसी उपहार की घोषणा से भी इंकार नहीं किया जा सकता|
हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ सफलता से गद गद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का जादू अभी खत्म नहीं हुआ है |प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस जीत को चार महीने के सुशासन के प्रभाव नतीजा बताया|
अमित शाह ने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा ने अपने बल पर चुनाव लढा और भारी सफलता पाई है उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेशों में भाजपा की ही सरकार बनेगी |उन्होंने चुनावों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये
हरियाणा
[१]बीते चुनावों में केवल चार सीटें थी जबकि इस बार ४९ तक पहुँचने की उम्मीद है
[२]पहले कभी २६ सीटों से ज्यादा पर नहीं लड़ी और इसबार पूरी ९० सीटों पर चुनाव लढा
[३]६४ सीटों पर पहली बार चुनाव लढा
[4]पहले कभी १६ सीटों से ज्यादा नहीं जीते अब ४९ पर कमल फहरा रहा है
[५]९% वोट से अब वोट स्ट्राइक रेट ३०.२% तक जा पहुंचे हैं

गीता मर्मज्ञ मोदी भापे की,सांगली में,शिवसेना पर शब्दबाण नहीं चलाने की कसम कुछ हजम नहीं हो रही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया वोह मारा पापड़ वाले को|हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने न्यूज़ ट्रेडर्स को करारा जवाब दे दिया है |ओये आये दिन कहा जा रहा है छापा जा रह है कि महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ जब गठबंधन टूट गया तो भी मोदी जी शिव सेना के विषय में मौन क्यूँ है ?इन का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सांगली की चुनावी सभा में मोदी जी ने एलानिया कह दिया है कि शिव सेना के समर्थक बाबा साहेब बाल [स्वर्गीय]ठाकरे जी को श्रद्धांजलि+आदरांजलि के सवरूप इन चुनावों में शिव सेना के विरुद्ध कुछ नहीं बोलेंगे |

झल्ला

चतुर होते जा रहे मेरे सेठ जी मोदी गीता मर्मज्ञ हैंइसीलिए कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दिया गया उपदेश उन्हें कंठस्थ ही होगा|इसके बावजूद अपनो के विरुद्ध “राजनीतिक” युद्ध में शब्दबाण नहीं चलाना कुछ हजम नहीं हो रहा |झल्लेविचारानुसार अंदर ही अंदर +कहीं न कहीं +कोई न कोई खिचड़ी जरूर पकी है