Ad

Tag: ShobhitUniversity

शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईटी,रुड़की में नैनो विज्ञान का ज्ञान प्राप्त किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आई आई टी, रुड़की में शैक्षिक भ्रमण किया और नैनो विज्ञान का ज्ञान प्राप्त किया
जीव प्रौद्यौगिकी विज्ञान के छात्रों को इस क्षेत्र में हो रहे नवीन शोधों से अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यार्थियों व् शिक्षकों के एक दल ने विश्वविख्यात आई आई टी, रुड़की के नैनो प्रौद्यौगिकी विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया|
इस दल में छात्र पुष्पिता,तश्मियां,स्वाति,नमामि,डिंपल,अर्पिता,अपर्णा,अभिषेक,गौरव और अवनीश व् शोभित विश्वविद्यालय के जीव प्रौद्यौगिकी के शिक्षक आदित्य पुण्ढ़ीर एवं राशि अग्रवाल शामिल थे| आई आई टी, के आई आई सी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र ने छात्रों को नैनो विज्ञान के अनुप्रयोगों की बढ़ती सूची का विवरण दिया|
उन्होंने बताया की नैनो प्रौद्यौगिकी सूचना प्रौद्यौगिकी, ऊर्जा, पर्यावरण विज्ञान, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा आदि क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में मदद कर रहा है| प्रयोगशाला में आई आई सी के शोध छात्रों अमित, अनुज, समता, सतेंद्र ने नैनो लेवल पर पदार्थ के निर्माण की प्रायोगिक विधियों को समझाया|
पदार्थ को नैनो के पैमाने पर सुक्ष्म करके उसमे आश्चर्यजनक प्रभाव व् क्षमताएं उत्त्पन्न की जा सकती हैं| नैनो विज्ञान के अध्ययन को स्कैनिंग प्रोब सुक्ष्मदर्शी की खोज से नयी दिशा मिली है| विभागाध्यक्ष डॉ रेखा दीक्षित व् कुल सचिव डॉ जयानंद ने विश्वविद्यालय के इस कदम को छात्रों में नैनो विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करने व् ठोस नीव के साथ छात्रों को तैयार करने की दृष्टि से विशिष्ठ बताया|

मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादू

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

Swachh Bharat Abhiyan In shobhit university

[मेरठ]मेरठ भी बोला”यस क्लीन इंडिया”पीएम के स्वच्छ भारत अभियान का जादूप्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जादू आज मेरठ के सर पर भी चढ़ कर बोला यस क्लीन इंडिया
शोभित यूनिवर्सिटी+राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल+ एस एल ऐ ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप+छावनी परिषद में बढ़ी संख्या में लोगों ने शपथ ग्रहण कीऔर इच्छा से झाड़ू चलाये |
[१] गढ रोड स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में गाॅधी जंयती के अवसर पर महात्मा गाॅधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए बच्चो ने रघुपति राघव राजा राम नामक गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वर्तमान प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने संस्थान एवं शहर को स्वच्छ रखने की शपथ खायी। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी ने सभी विद्यार्थीयो को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायी। इसके बाद सभी उपस्थित विद्यार्थीयो शिक्षको एवं कर्मचारीयो ने स्कूल परिसर की संकेतात्मक सफाई की। इस अवसर पर एक पौधा रोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गयी। । प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाशिनी गोविंदन ने विस्तार से स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी। गुनगुन, शुभ, निष्ठा, अवि जिन्दल, मयंकपाल, संयम सिंह, ओवेश नवाज, शिवम, पार्थ, रिह्दम, रोहन, उदय, कनिका, वेदांत आदि बच्चे उपस्थित रहे।
RGPSchool

RGPSchool


[२]पी एम +शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी यू जी सी के द्वारा स्वछता के प्रति जागरूकता बनाये रखने के सन्देश का शोभित विश्वविद्यालय ने पालन किया| शोभित विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलसचिव डॉ जयानंद, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ रेखा दिक्षीत, प्रो योगेश अवस्थी तथा शिक्षकगण, छात्रगण तथा कर्मचारी ने सामूहिक तौर पर कैंपस के हर एक कोने, हर एक विभाग, कक्षा, कैंटीन, मेस तथा क्रीडास्थलों की सफाई की| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा की इस अभियान से छात्रों में सफाई व् स्वछता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी|
SLA 510 AB Workshop

SLA 510 AB Workshop

अभियान को शुरू करने के साथ प्रो योगेश अवस्थी ने विश्वविद्यालय के लोगों को स्‍वच्‍छता की शपथ दिलाई। इसमें कहा गया, ‘मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्‍वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा, ना किसी और को करने दूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। कैंपस के पेय जल, शौचालयों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलायी गयी
[३]छावनी छेत्र में स्थित सी डी ऐ के अधीनस्थ कार्यालय ५१० आर्मी बेस वर्कशॉप में ऐ ऐ ओ चांदबीर सिंह ने शपथ ग्रहण कराई |परिसर की सफाई भी की गई|
[४]छावनी परिषद के अधिकारी और पार्षदों ने मिल कर प्रतीकात्मक सफाई अभियान चलाया |

हिन्दी दिवस पर शोभित विश्वविधालय और शांति निकेतन में सांस्कृतिक आयोजन हुए

[मेरठ]शोभित विश्वविधालय और शांति निकेतन में हिंदी दिवस मनाया गया|इस अवसर पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए |
[१]शोभित विश्वविधालय में,हिन्दी के मह्त्व + भाषा की पराकाष्ठता को बरकरार रखते हुए हिन्दी के प्रति जागरुकता की पहल कवि सम्मेलन के माध्यम से की गई ।
काश्मीर मे हुई भयावह त्रासदी के लिए विवि. परिसर मे दो मिनट का मौन भी रखा गया ।
ध्येय वाक्य ” देश की भाषा हिन्दी भाषा ” को सर्वोपरि रखते हुए कुलसचिव श्री जयानन्द ने माँ वीणा वाणी के समक्ष​दीप प्रज्वलन किया विवि. के कवियो ने वीर​,हास्य​,श्रृंगार​,करुण रसो की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्य छात्रावास अधीक्षक श्री लोकेन्द्र यादव के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के आयोजक श्रेयाँश जैन,हर्श मिश्रा,हैदर,अंकित,निखिल की भूमिका सराहनीय रही |
hindi[२]शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रांगण में हिन्दी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रारम्भ कक्षा 9 के छात्र अंश +जईम के हास्य कविता पाठ द्वारा किया गया।
कक्षा 7 की छात्रांओ ने चैपाई गाायन एंव कक्षा 10 की छात्रांए अपूर्वा एंव नंदिनी ,मानिक जैन ,जसवंत , श्रुतिका ने काव्य मंचन द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग की शिक्षिकाएं दर्शन ,विनीता ,पूनम ,नीलकमल ने हिन्दी की महत्ता विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।प्रधानाचार्य श्री कृपाल सिंह ने हिन्दी भाषा का महत्व बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया एंव कार्यक्रम की सराहना करते हुए हिन्दी दिवस की शुभ कामनांए दीं। कार्यक्रम का समापन हिंदी विभागाध्यक्ष नीना पांड़े ने किया।

पोषक आहार से रोग मुक्त+स्वस्थ जीवन शैली को प्राप्त किया जा सकता है

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के गृह विज्ञानं विभाग में आयोजित पोषण जागरूकता सप्ताह का आज विधिवत समापन हुआ १ सितम्बर से प्रारम्भ इस सप्ताह में पोस्टर्स के माध्यम से छात्राओं ने पोषण के महत्व को बताया|
छात्राओं ने विभिन्न पोषक आहारों का प्रबंध कर रोगों से मुक्त हो एवं स्वस्थ जीवन शैली को प्राप्त करने पर विशेष प्रकाश डाला| इसी प्रक्रम में छात्राओं ने विभिन्न व्यक्ति विशेष के आधार पर विभिन्न पौस्टिक आहार को बनाकर प्रस्तुत किया|
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ निधि त्यागी, डॉ रेखा दीक्षित एवं डॉ ममता बंसल ने
प्रथम स्थान राधिका चौहान एवं
द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से अंजलि और श्वेता को दिया|
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं कुलसचिव डॉ जयानंद ने उनको भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोस्ताहित किया| सप्ताह के आयोजन में डॉ ज्योति शर्मा, , पिंकी गंगवार, ज्योति शर्मा ने सहयोग किया|

शोभित में सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का विधिवत समापन

[मेरठ]
शोभित यूनिवर्सिटी में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से प्रायोजित सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का बुधवार को विधिवत समापन हुआ|
इस अवसर पर पोस्टर व् वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए |.
कार्यक्रम संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवालखास के विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने सांप्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया। कुलपति डा. आरपी अग्रवाल ने देश की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को आवश्यक माना। कुलसचिव डा. जयानंद ने सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े के विषय में बताया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व कुलपति ने प्रमाण-पत्र वितरित किए।

स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन

[मेरठ]स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में शोभित विश्वविद्यालय ने “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन किया और सदभावना दिवस के महत्व से अवगत कराया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम + खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” ३ सितम्बर, २०१४ तक चलेगा इस” कार्यक्रम में पोस्टर+वाद-विवाद प्रतियोगिता +कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
डॉ रेखा दीक्षित द्वारा संयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा किया गया| उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकगंण व् विद्यार्थियों को सध्भावना दिवस के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती को सध्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्द्येश्य विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता व् सध्भाव् की भावना को बल देना है|
इसके बाद कुलसचिव डॉ जयानंद ने उपस्थित शिक्षकगंण, विद्यार्थियों व् कर्मचारियों को “सद्भावना प्रतिज्ञा” ग्रहण करायी| बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र जीतेन्द्र सिंह ने राजीव गांधी के जीवन व् उप्लभ्धियों की झांकी प्रस्तुत की| इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|

महिला+अल्पसंख्यको के विकास के लिए शिक्षा जरूरी:शोभित विश्वविद्यालय स्थापना दिवस

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया
शोभित विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर आज एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ |इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया |
कुलपति डॉ आर पी अगवाल ने प्रयोगात्मक शिक्षा को आधुनिक शिक्षा का विशेष भाग बताया|प्रवक्ता डॉ अश्मा खान ने शिक्षा को अल्प संख्यकों के उत्थान हेतु आवश्यक बताया.डॉ रेखा दीक्षित ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि महिला शिक्षा देश के सामजिक और आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है|डॉ ममता बंसल ने ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की उपेक्षा के कारणों पर चर्चा की
कार्यकम के संयोजिका कुमारी शिखा चौधरी ने शोभित विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ शोभित कुमार + कुलाधिपति कुंवर शेखर को विश्वविद्यालय दिवस की हार्दिक बधाई दी
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ|कुलसचिव डॉ जयानंद ने सभागार में उपस्थित शिक्षक गणों को विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय में बताया जिसके पश्चात कुमारी अनुराधा ने मधुर प्रार्थना प्रस्तुत की|. डॉ नीरज सिंघल ने अपनी कविता सुनाई | अंत में प्रवक्ता डॉ निधि त्यागी ने धन्यवाद दिया

शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में बायोइन्फरमेटिक्स ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का समारोह पूर्वक समापन हुआ|अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे बायोइन्फरमेटिक्स पर ग्रीष्मकालीन सर्टिफिकेट कोर्स का आज विधिवत समापन हुआ
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान में जैव विज्ञान व् सूचना प्रौद्यौगिकी का संगम शोध कार्य का अभिन्न अंग बन गया है| इसलिए बायोइन्फरमेटिक्स में प्रचिलित सॉफ्टवेयर का ज्ञान आवश्यक है|
प्रतिभागियों में से अदिति ने अपने अनुभव के विषय मैं बताते हुए कहा की कोर्स में सिखाये गए डी एन ऐ व् प्रोटीन विश्लेषण में प्रयुक्त नवीन सॉफ्टवेयर जैसे ऑटोडॉक, होमोलोगी मॉडलिंग, ब्लास्ट बहुत लाभदायक होंगे|
उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित से इस प्रकार के कार्यक्रम पुनः आयोजित करने का आग्रह किया| इस दौरान अन्वेशा ने कोर्स में सिखाये गए पर्ल प्रोग्रामिंग, लाइनेक्स, लोमेट्स, रोबेट्टा,एच एच परेड, पाईमोल, एक्सपेज़ी का विवरण दिया| कार्यक्रम में डॉ ज्योति शर्मा, राशि अग्रवाल,आदित्य पुण्ढ़ीर,अन्वेशा,सौन्दरा राजन का सहयोग प्रशंसनीय रहा| कार्यक्रम के अंत में डॉ जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया|

“नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की

[मेरठ]”नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की गई|
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे छह दिवसीय “नयी रौशनी” का विधिवत समापन किया गया |प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली १३५ अल्प संख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि वितरित की गयी|
अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास क्षमता विकसित करने हेतु “नयी रौशनी” योजना के अंतर्गत चल रही प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया| यह प्रशिक्षण अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार के मानकों के आधार पर प्रदान किया गया| कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने आशा व्यक्त की की नयी रौशनी के अंतर्गत ६ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को नेतृत्व, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्रभावी संचार, बैंकों की कार्यप्रणाली, सरकार की कल्याणर्थ योजनाएं आदि विषयों पर अर्जित ज्ञान से स्वयं को सशक्त करेंगी|
पोलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट पी के तिवारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षु महिलओं से अनुरोध किया के शिविर से प्राप्त जानकारी से वह समाज की अन्य महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए कारगर कदम उठाये| प्रतिभागी महिलाओं ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा की प्रशिक्षण से पहले उन्हें मौलिक अधिकारों व् कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी नही थी किन्तु अब इस जानकारी से वह आस पास की महिलाओं व् स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी|

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U


आज प्रतिभागी महिलाओं को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कपिल प्रधान ने बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत कराया| इसमें उन्होंने बचत का महत्त्व व् अर्थ विस्तार से समझाते हुए महिलओं को बैंक खाते खोलने को सलाह दी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी| शोभित विश्वविद्यालय की व्याख्यता डॉ आसमा खान ने अल्पसंख्यक महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू कर स्वाबलंबी बनने की प्रेरणा दी| उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक महिलाओं में प्रतिभा व् कौशल है पर उचित मार्गदर्शन के आभाव में वे इसका लाभ नही ले पाती|
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ज्योति शर्मा ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| | कुल सचिव प्रो जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ ज्योति शर्मा, डॉ ममता बंसल, राशि अग्रवाल, आदित्य पुण्ढ़ीर, डॉ रेखा दीक्षित, लोकेन्द्र, नेहा त्यागी , अंशु चौधरी, डॉ आसमा खान, नेहा वसिष्ठ, राखी के विशेष योगदान की सराहना की|

शौहर अगर बीबी को मानसिक पीड़ा पहुंचा कर अपमानित करता है तो यह भी घरेलु हिंसा है :नई रौशनी

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में चलाये जा रहे “नयी रौशनी” के प्रशिक्षण शिविर में अल्पसंख्यक महिलाओं को परिवार नियोजन और अपने अधिकारों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई | स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता त्यागी ने छोटा परिवार रखने के लिए सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वाहन किया | डॉ विनीता त्यागी ने माँ का स्वास्थय ठीक रखने के लिए बच्चों के जन्म में अंतर रखने की सलाह दी| जन्मदर नियंत्रण के लिए रासायनिक व् हार्मोनल विधियों की जानकारी दी| उन्होंने कहा कि गर्भ निरोधक गोलियों व् यंत्र यूटेराइन डिवाइस, डेपो प्रोवीरा इंजेक्शन अनचाही संतान को रोकने हेतु ९९% कारगर उपाय है|
शोभित विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के प्रवकता ज़ीनत परवीन ने अल्पसंख्यक महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जाग्रत किया| उन्होंने कहा कि अधिकारों के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है| दैनिक जीवन में महिलाएं घरेलु हिंसा, शारीरिक हिंसा से ग्रसित हो, अगर कोई पुरुष उनको मानसिक पीड़ा पहुंचाता है अपमानित करता है वह भी घरेलु हिंसा की श्रेणी मैं आता है| घरेलु हिंसा की शिकायत महिलाएं मजिस्ट्रेट से कर सकती है| अनैतिक व्यापार के तहत महिलाओं को बंधक बनाना अपराध है|
“नयी रौशनी” के प्रशिक्षण शिविर में नेहा त्यागी, अनुराधा कुमारी, ज़ीनत, अंशु चौधरी ने बैंक में खाता खोलने, फिक्स डिपाजिट करने के फॉर्म भरने, तथा बैंक लोन लेने के तरीके, फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी प्रतिभागियों को दी|
इसके अलावा विश्वविद्यालय में २५ जून २०१४ से बायोलॉजिकल संकाय द्वारा “समर सर्टिफिकेट कोर्स इन बायोइन्फरमेटिक्स” भी चलाया जा रहा है | इस कार्यक्रम के द्वारा प्रतिभागियों को जैव सूचना विज्ञानं में नवीन कोसहल विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है| २९ जून २०१४ तक चलने वाले कोर्स के माध्यम से जैविक डेटाबेस, डी एन ए अनुक्रम का विश्लेषण, जीनोमिक्स डेटा विश्लेषण, प्रोटीन मॉडलिंग क्षेत्रों में प्रशिक्षणकी व्यवस्था है विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल के अनुसार इस प्रकार के जैव सूचना विज्ञानं क्षेत्र में आने वाली क्रन्तिकारी परिवर्तनों से यह कार्यशाला प्रतिभागियों को अवगत कराएगी| कार्यक्रम के आयोजन में डॉ रेखा दीक्षित, डॉ जयानंद,डॉ ज्योति शर्मा, राशि अग्रवाल, आदित्य पुण्ढ़ीर, सौन्दरा राजन का विशेष योगदान रहा|