Ad

Tag: Shri H.S. Brahma

मुख्य चुनाव आयोग ने देश के राजनीतिक दलों से चुनावी घोषणापत्र के बारे में शीघ्र सुझाव देने को कहा

मुख्य चुनाव आयोग ने देश के राजनीतिक दलों से चुनावी घोषणापत्र के बारे में शीघ्र सुझाव देने को कहा
चुनाव आयोग ने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश की पृष्‍ठभूमि में राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे चुनावी घोषणापत्र और उपहार देने के संबंध में अपने सुझाव एक सप्‍ताह के भीतर योजना आयोग को उपलब्‍ध कराएं।
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त वी. एस. सम्‍पत ने यह अनुरोध निर्वाचन सदन में आयोजित राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तरीय पार्टियों की बैठक में किया। इस बैठक में चुनावी घोषणापत्र से संबंद्ध दिशा-निर्देश तैयार करने पर मुख्‍य रूप से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में छह राष्‍ट्रीय राजनीतिक दलों और 24 राज्‍य स्‍तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त श्री सम्‍पत के अलावा चुनाव आयुक्‍त एच. एस. ब्रह्मा और डॉ. नसीम जैदी भी उपस्थित थे। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने इस दौरान बताया कि कई राजनीतिक दलों ने चुनावी घोषणापत्र के मुद्दे पर अपने सुझाव आयोग को दे दिए है। उन्‍होंने अनुरोध किया कि बाकी दलों को भी इस संबंध में अपने सुझाव एक सप्‍ताह के भीतर आयोग को दे देने चाहिए। आयोग आम सहमति से उन सुझावों को आदर्श आचार संहिता में शामिल करेगा।
इसी बीच विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित मौजूदा एक सदस्‍य धनंजय पंडित राव मुंडे के इस्‍तीफे के बाद महाराष्‍ट्र विधान परिषद में एक आकस्मिक रिक्‍तता आ गई है।यह जानकारी भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अगस्‍त 2013 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है।
फोटो कैप्शन Chief Election Commissioner, V.S. Sampath at a meeting with the representatives of all recognized National and State Political Parties, in New Delhi on August 12, 2013.
The Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi are also seen.