Ad

Tag: Shri Harish Rawat

हरीश रावत आज गुलदस्ता लेकर केंद्र के गलियारे में आ ही गए

[नई दिल्ली]आखिर ऊँठ पहाड़ के नीचे आ ही गया|यहां ऊँठ की संज्ञा सी एम हरीश रावत और पहाड़ के लिए केंद्र के सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं|
जीहां! हरीश रावत आज गुलदस्ता लेकर केंद्र के गलियारे में आ ही गए |उत्तराखंड के [कांग्रेसी]मुख्य मंत्री हरीश रावत ने आज सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू से मुलाकात की|समझा जा रहा है के सीएम ने अपने पर्वतीय प्रदेश में एविएशन सेक्टर में विकास के लिए चर्चा की |गौरतलग हे के कांग्रेसी मुख्य मंत्री हरीश रावत भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना ही करते आरहे हैं |

Employees , Of Water Resources Ministry ,Contributed One Day Salary in PM Relief Fund

Employees Of Water Resources Ministry Contributed One Day Salary in PM Relief Fund
A cheque worth RS. 2,64,556/-[Two Lakh Sixth Four Thousands Five Hundreds And Fifty Six] was presented today by Shri N.S. Samant, Joint Secretary in the M/o Water Resources to Union Water Resources Minister Shri Harish Rawat in his office.
It Has Been Informed That The said amount is one day salary and has been voluntarily contributed by the employees of Ministry of Water Resources in the Prime Minister’s Relief Fund for Uttarakhand Rehabilitation.
photo caption
The Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat receiving a cheque worth Rs. 2.64 Lakh from the Joint Secretary in the M/o Water Resources, Shri N.S. Samant, as one day salary towards the Prime Minister’s National Relief Fund for Uttarakhand in New Delhi on August 02, 2013. The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.

वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (वैपकौस) ने २० करोड़ का लाभ दिया

जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजि‍नक क्षेत्र के संगठन वाटर एंड पावर कंसलटेंसी सर्वि‍सेज (वैपकौस) ने आज नई दि‍ल्‍ली में जल संसाधन मंत्री श्री हरीश रावत को 2012-13 के लि‍ए 12 करोड़ रुपये का लाभांश तथा 8 करोड़ रुपये का बोनस शेयर प्रमाणपत्र भेंट कि‍या।
इस चेक हस्तांतरण सभा में जल संसाधन सचि‍व श्री आलोक रावत और वैपकौस के अध्‍यक्ष सह-प्रबंध नि‍देशक श्री आर. के. गुप्‍ता भी उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री रावत ने वैपकौस की उपलब्‍धि‍यों के लि‍ए प्रबंधन की सराहना की।
फोटो कैप्शन
CMD, Water and Power Consultancy Services (WAPCOS), Shri R.K. Gupta presenting a dividend cheque for the year 2012-13 to the Union Minister for Water Resources, Shri Harish Rawat, in New Delhi on August 01, 2013.
The Secretary, Ministry of Water Resources, Shri Alok Rawat is also seen.