Ad

Tag: Shri V.S. Sampath with the Election Commissioners

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई है |
मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की एक रैली में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को ‘खूनी पंजा’ कहे जाने पर यह विवाद उत्पन्न हुआ है इस विवादास्पद टिप्पणी की कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की और मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को भेजे पत्र में कांग्रेस ने दुर्भावनापूर्ण +असंयमित +अपमानजनक टिप्पणी बताया । इसमें कहा गया कि कांग्रेस के हाथ चुनाव चिह्न को ‘खूनी पंजा’ एवं ‘जालिम हाथ’ बताकर मोदी ने आयोग के लिए भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह चिन्ह आयोग द्वारा आवंटित है।पार्टी ने कहा, ‘खूनी पंजा’ शब्द का इस्तेमाल अत्यधिक महत्वपूर्ण और निदंनीय है तथा इसका प्रभाव लोगों को बड़े पैमाने पर कांग्रेस के खिलाफ आतंकित करने के लिए है।यह आचार संहिता के विरुद्ध है जो दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक है।
कुछ दिन पहले ही भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है |

साडे ग्यारह करोड़ मतदाता पांच राज्यों की विधान सभाओं को नया स्वरुप देने के लिए सवा लाख मतदान केन्द्रों में जायेंगे

साडे ग्यारह करोड़ मतदाता पांच राज्यों की विधान सभाओं को नया स्वरुप देने के लिए सवा लाख मतदान केन्द्रों में जायेंगे देश में पांच राज्यों में नई विधान सभाओं के चयन के लिए मुख्य चुनाव आयोग ने बिगुल बजा दिया है|इन राज्यों में अब चुनाव संहिता भी लागू हो गई है| ११,६०,५५,३७२ मतदाताओं के लिए कुल १,३३,५३७ मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की जानी है|
[१] छत्‍तीसगढ़[२] मध्‍य प्रदेश[३] मिज़ोरम[४] राजस्‍थान [५] दिल्‍ली की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव के साथ ही गुजरात +तमिलनाडु विधानसभाओं की खाली सीटों के लिए भी उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं|
छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्‍थान और दिल्‍ली की विधानसभाओं की कार्य अवधि निम्‍नलिखित तिथियों को पूर्ण हो रही है।

[अ] छत्‍तीसगढ़ 04.01.2014
[आ] मध्‍य प्रदेश 12.12.2013
[इ] मिज़ोरम 15.12.2013
[ई] राजस्‍थान 31.12.2013
[उ] दिल्‍ली 17.12.2013

लोक तंत्र की रक्षा के लिए स्‍थापित परम्परानुसार निर्वाचन आयोग उन राज्‍यों की विधानसभाओं के आम चुनाव एक साथ ही कराता है जिनकी कार्य अवधि लगभग एक ही समय में पूर्ण होती हों।
भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद-324 के साथ अनुच्‍छेद-172 (1) के तहत मिली शक्तियों, कर्तव्‍यों और कार्यकलापों के तहत और जनप्रतिनिधि कानून, 1951 के खंड 15 के तहत निर्वाचन आयोग को छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्‍थान और दिल्‍ली की विधानसभाओं का कार्यकाल पूर्ण होने से पहले नई विधानसभा गठन करने के लिए चुनाव कराना जरूरी है।
(1) विधानसभा सीटें
छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मिज़ोरम, राजस्‍थान और दिल्‍ली की विधानसभा की कुल सीटों एवं परिसीमन कानून, 2013 के तहत तय अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों का विवरण इस प्रकार है:-
राज्‍य=विधानसभा की कुल सीटें=अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें=अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें
[अ]छत्‍तीसगढ़=९०=१०=२९
[आ]मध्‍य प्रदेश=२३०=३५=४७
[इ]मिज़ोरम=४०=-=====39
[ई]राजस्‍थान=200 = 34 = 25
[उ]दिल्‍ली=७०=१२========-
(2) मतदाता सूची
राज्‍य====================मतदाताओं की कुल संख्‍या
[अ]छत्‍तीसगढ़===============1,67,96174
[आ]मध्‍य प्रदेश==============4,64,57724
[इ]मिज़ोरम================ 6,86305
[ई]राजस्‍थान===============4,06,08056
[उ]दिल्‍ली=================1,15,07113
कुल======================================116055372
(3) फोटो मतदाता सूची
आगामी आम चुनाव में फोटो मतदाता सूची का इस्‍तेमाल किया जाएगा और राज्‍यों के फोटो मतदाता सूची का प्रतिशत इस प्रकार है:-
राज्‍य=================फोटो मतदाता सूची का प्रतिशत
[अ]छत्‍तीसगढ़==================99.43%
[आ]मध्‍य प्रदेश ===============100%===
[इ]मिज़ोरम====================100%
[ई]राजस्‍थान================== 99.27%
[उ]दिल्‍ली======================100%
मतदान केन्‍द्र
चुनाव वाले राज्‍यों में मतदाता सूची जारी करने की तारीख को मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या इस प्रकार है:
राज्‍य===================मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या
छत्‍तीसगढ़===================21,418
मध्‍य प्रदेश===================53,896
मिज़ोरम=================== 1126
राजस्‍थान===================45,334
दिल्‍ली====================11,763
कुल====================================१३३५३७
फोटो कैप्शन
The Chief Election Commissioner, Shri V.S. Sampath with the Election Commissioners, Shri H.S. Brahma and Dr. Syed Nasim Ahmad Zaidi, at a press conference to announce the dates for 5 states elections, in New Delhi on October 04, 2013.