Ad

Tag: ShrimatiSushmaSwaraj

मोदी को जीत की बधाइयों शधाईयों का सिलसिला शुरू

[नयी दिल्ली]मोदी को जीत की बधाइयों शधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में भाजपा के ‘बड़ी जीत’ की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी ।
लोकसभा चुनाव में मोदी लहर की बदौलत भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है
क्योंकि बृहस्पतिवार को सुबह शुरू हुई मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े (272 सीट) को पार कर ३०० सीटों तक पहुँच गई है जबकि कांग्रेस ने भी सेंचुअरी बना ली है
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन । मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ । ’’ गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा नीत राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 343 सीटें हासिल हुई थी । भाजपा को अकेले 282 सीटें हासिल हुई थी।
उधर यूं एस ऐ ने भी भारतीय चुनावों की निष्पक्षता एवं ईमानदारी पर पूरा भरोसा जताया है |इतनी बड़ी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए भारत और उसके लोगों की प्रशंसा की है। ‘विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा
‘”किसी ने मुझे आज बताया कि भारत की चुनाव प्रक्रिया मानव इतिहास में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।’’

पीएमओ इंडिया की ८ भाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ

[नयी दिल्ली]पीएमओ इंडिया की बहुभाषी वेबसाइट का विदेश मंत्री ने किया शुभारम्भ
पीएमओ इंडिया की वेबसाइट अब छह क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है और विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज इसका शुभारंभ किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटपीएमइंडियाडाटगावडाटइन [www.pmindia.gov.in]अब बहुभाषी हो गई है ।
अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ अब से यह वेबसाइट छह क्षेत्रीय भाषाओं बांग्ला+गुजराती+मलयालम+मराठी+तमिल+ तेलगू में भी उपलब्ध होगी।
विदेश मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन सतत प्रयासों को आगे बढ़ाने की पहल है ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ जुड़ा जाए और उनकी अपनी भाषा में संवाद कायम किया जाए।
श्रीमती सुषमा ने आशा जताई कि इस पहल से लोगों के कल्याण और विकास से संबंधित मुद्दों पर देश के सभी भागों के लोगों और प्रधानमंत्री के साथ संपर्क बढ़ाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट का अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्ध होगा।
इस वेबसाईट का अन्‍य क्षेत्रीय भाषाओं में संस्करण चरणबद्ध रूप से उपलब्‍ध होगा। इन छ : भाषाओं की वेबसाइट को निम्‍नलिखित लिंक से देखा जा सकता है।
बँगला – www.pmindia.gov.in/bn
गुजराती–www.pmindia.gov.in/gu
मराठी– www.pmindia.gov.in/mr
मलयालम–www.pmindia.gov.in/ml
तमिल–www.pmindia.gov.in/ta
तेलगू – www.pmindia.gov.in/te

राहुलगांधी ने पीएम पर ललितमोदी को बचाने का आरोप तो लगाया मगर बर्खास्तगी विदेश मंत्री की मांगी

[कोरबा, छत्तीसगढ़]राहुल गांधी ने पीएम पर ललित मोदी को बचाने का आरोप लगाया मगर विदेश मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को बख्रास्त कर दिया जाना चाहिए।
श्री गांधी ने कुदमुरा गांव में एक सभा के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काले धन को लाने की बात कहते हैं और काले धन के खिलाफ अभियान चलाने की बात कहते हैं लेकिन इधर पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी को बचाने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को बख्रास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वराज इस्तीफा दे यह मुद्दा नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री को उन्हें बख्रास्त करना चाहिए। मोदी सरकार के मुखिया हैं और देश तथा सरकार चला रहें तथा स्वराज उनके मंत्रिमंडल की मंत्री हैं।

विदेश मंत्रालय अब देश भर में शिविर लगा कर पासपोर्ट सेवा मुहैय्या करवाएगा

[नई दिल्ली]विदेश मंत्रालय अब देश भर में शिविर लगा कर पासपोर्ट सेवा मुहैय्या करवाएगा भारत सरकार पास पोर्ट के लिए आपके द्वार जीहां विदेश मंत्रालय ने आज यह घोषणा की है कि विदेश मंत्रालय द्वारा देश भर में पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम शुरू होंगें |
विदेश मंत्रालय देशव्‍यापी पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहा है।
भारत सरकार की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने देशव्‍यापी पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है,
इसका आगाज 18 अक्‍टूबर, 2014 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) से काफी दूर निवास करने वाले लोगों को पासपोर्ट सेवाएं सुलभ कराना है। यह विदेश मंत्रालय की ओर से लोगों को उनके घरों के करीब ही सेवाएं मुहैया कराने का एक और नागरिक अनुकूल कदम है।
मौजूदा समय में भारत के अंदर जो पासपोर्ट सेवा नेटवर्क है, उसमें
37 पासपोर्ट कार्यालय,
विदेश मंत्रालय का मुख्‍यालय (सीपीवी डिवीजन) और
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का प्रशासन शामिल है।
पासपोर्ट कार्यालयों की विस्‍तृत शाखाओं के तौर पर
77 पीएसके के चालू हो जाने के साथ ही इस नेटवर्क का काफी विस्‍तारीकरण हो गया है। विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए पासपोर्ट एवं अन्‍य संबंधित दस्‍तावेजों को जारी करने का काम
183 भारतीय दूतावासों द्वारा किया जाता है।
नई आधुनिक प्रणाली के तहत नागरिक पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भुगतान करते हैं और पासपोर्ट आवेदनों के संबंध में अपनी फोटो और अन्‍य पहचान पत्र इत्‍यादि सुलभ कराने के लिए व्‍यक्‍तिगत तौर पर संबंधित पीएसके आने की निर्धारित तिथि के बारे में पूछते हैं। इन शिविरों में पासपोर्ट आवेदनों को स्‍वीकार करने की ठीक वही प्रक्रिया होगी जो पीएसके में अपनाई जाती है।
अक्‍टूबर माह के दौरान आगरा+इलाहाबाद+कुड्डालोर+दमन+इंदौर+जमशेदपुर+कारवार+करीमनगर+लक्षद्वीप+सिलिगुड़ी + वारंगल आदि में पासपोर्ट सेवा शिविर खोलने की योजना है।

कोबरा+गुलेल जैसे देसी स्नूपर्स के “तहलकों” के होते हुए विदेश से इम्पोर्ट करने की जगह हैं कहाँ ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया, वेखैय्या, हसाडे सोणे नेताओं ने कमाल कर दित्ता ओये अमेरिका के इतने वड्डे जॉन केरी को सर उठा करके +नजरें मिला कर +ऊंची आवाज में सुना दिया कि अमेरिका आज तक जो भारत के नेताओं खास कर भाजपा के नेताओं की जासूसी ,अरे हाँ वोही स्नूपिंग,करवाता रहा है वोह अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी| अरे भाई दोस्ती का हाथ बढ़ाया है तो दोस्तों में जासूसी नहीं कराई जाती बल्कि रिश्ते निभाए जाते हैं

झल्ला

ओ सेठ जी आअप जी की भाजपा पहले से ही कोबरा+गुलेल आदि आदि देसी स्नूपर्स तहलका मचाये हुए हैं ऐसे में अब विदेश से आयातित स्नूपर्स के लिए जगह ही कहा हैं

श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पहले जत्‍थे को रवाना किया

श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पहले जत्‍थे को रवाना किया
विदेश मामलों और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने रवानगी की औपचारिकता के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा 2014 पर जाने वाले यात्रियों के पहले जत्‍थे को झंडी दिखा कर रवाना किया|इस अवसर पर श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपने सम्बोधन में यह घोषण भी की कि आगामी वर्ष से चीन के हिस्से वाला मार्ग खुलवाने के लिए चीन की सरकार से बात की जाएगी|उन्होंने बताया कि कैलाश मानसरोवर की यह पवित्र यात्रा सबसे दुर्गमं यात्रा है यहां सड़क भी नहीं हैंट्रैकिंग करके जाना पड़ता है लेकिन चीन के हिस्से वाले नथुला पास के आगे मोटर के आवागमन के लायक सड़क बनी हुई है यदि यह मार्ग यात्रा के लिए खुल जाता है तो यात्रियों को सुविधा मिलेगी |चूँकि इस यात्रा में चीन की सरकार की सहायता भी जरुरी होती है इसीलिए भारत सरकार ने यात्रा की व्यवस्था को अपने हाथों में लिया है | आगामी वर्ष तक इस दुर्गम यात्रा को सुगम बनाने के लिए चीन के साथ बातचीत का प्रयास किया जाएगा|
विदेश मंत्री ने कैलाश मानसरोवर के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि मान्यता के अनुसार भगवान शिव शंकर कैलाश मानसरोवर पर विचरण करते रहते हैं इसीलिए गंगा से भी पवित्र जल मानसरोवर का माना जाता है|उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस पवित्र यात्रा को झंडी दिखा कर कुछ न कुछ लाभ उन्हें भी जरूर मिलेगा और वहां से लाइ जाने वाली जल की कुछ पवित्र बूंदे भी मिलेंगी
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj with the first batch of Kailash Manasarovar Yatra- 2014 after the flagged off ceremony, in New Delhi on June 11, 2014.