Ad

Tag: SitaRamYechuri

God Bless The 2nd Inning Of Budget Session And Bhartiya Society

[New Delhi]God Bless The 2nd Inning Of Budget Session And Bhartiya SocietySecond Inning Of Budget Session In The Indian Parliament begins today.
Prime Minister Narendra Modi Has Promised His Parliamentarian To look forward to a productive session, filled with constructive debates on several issues.
Whereas Relaunched Vice President Of Congress Has Shown His Fists In Kisan Rally New General Secretary Of CPI[M]SitaRam Yechuri Is Showing New Red Flag And Above All New Janata Parivar Is Just Doodling
So God Bless The Session And Society

वरिष्ठ सीताराम येचुरी बने माकपा के महासचिव

वरिष्ठ सीताराम येचुरी बने माकपा के महासचिव
वरिष्ठ सीताराम येचुरी को आज माकपा के नये महासचिव के तौर पर सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
पार्टी ने विशाखापत्तनम में आयोजित अपने 21 वें सम्मेलन के समापन के मौके पर आज अपनी केंद्रीय कमेटी के 91 सदस्यों और 16 सदस्यीय पोलित ब्यूरो को भी चुना।
महासचिव चुने जाने के बाद माकपा बैठक को संबोधित करते हुए येचुरी ने कहा कि यह भविष्य का सम्मेलन है, हमारी पार्टी के भविष्य का और देश के भविष्य का।

Modi’s Govt Faces Embarrassment in RS Which Adopts Left’s Amendment in President’s address

[New Delhi]Indian Government Today faced embarrassment in RS which adopts Left’s amendment regretting no mention of action against corruption in President’s address.
Left Leader Sita Ram Yechuri Talked About Closed Unit Of Nokia Unit In Chennai and Black money in Rajya Sabha
PM Narendra Modi , In His speech,Touched these Both Issues Also But Like BSP Supremo Mayavati Sitaram Yechuri Also tried to Interrupt PM which was not allowed by the chair.
Then Member sticks to his amendment No 233 On President’s Speech and pressed for voting on the issue This amendment was accepted
.Before that Prime Minister Sh Modi said that no threat was issued to any opposition party on the issue of black money.
Simultaneously attacked questioner’s Party by saying that Those with an imported ideology got to serve in West Bengal for 30 years. What happened there
Ensuring House PM Said Nokia Unit was closed down due to the previous Govt and now Present Govt is making all effort to see that Nokia unit in Chennai, which was closed down,restarts soon This unit was providing jobs to 25000

संसद में आज कल कांग्रेस और भाजपा में प्रश्नों के माध्यम से एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है

[नई दिल्ली]संसद में आज कल एक अजीब सा आतंकवाद चल रहा है| प्रमुख विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा में आये दिन एक दूसरे को डाउन करने या कहें कि एक दूसरे की पोल खोलने के लिए एक दूसरे पर सवाल दागे जा रहे हैं और ग्यारह से बारह बजे का प्रश्न काल का समय बेमानी साबित हो गया है|वैसे तो यह रोजाना का दृश्य है लेकिन सोमवार को विशेष रूप से दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने विरोधियों को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी|इस दौरान नमक मजदूरों से सम्बंधित प्रश्न उठा कर पिछली यूं पी ऐ सरकार के गरीबी हटाओ के नारे की पोल भी खोलने का प्रयास किया गया |
गुजरात के सांसदों ने लोक सभा में नमक मजदूरों की व्यथा को उठाया| सांसदों ने देश में लगभग ४० लाख नमक मजदूरों के लिए आवास सम्बन्धी नीति पर प्रश्न किये |इस पर मंत्री एन एस तोमर ने बताया कि पिछली सरकार के दौरान नमक मजदूरों के लिए ५० हजार रुपयों की लागत के ५ हजार घर बनाने के लिए प्रावधान किया गया था इसमें से ४५ हजार रुपये केंद्र और शेष ५ हजार रुपये राज्य सरकारों द्वारा दिए जाने थे |कुछ राज्य सरकारों दवारा मूल्य वृद्धि को लेकर राशि बढ़ाये जाने की मांग की गई थी जिसे गरीबों की और गरीबों के लिए सरकार ने स्वीकार नहीं किया जिसके फलस्वरूप लगभग २५ करोड़ रुपये की गरीबों के लिए यह आवासीय योजना परवान नहीं चढ़ सकी और यह प्रोजेक्ट बंद पड़ा है| एक अन्य सभासद ने कहा कि नमक गुजरात में पकाया जाता है लेकिन इनके मंत्रालय के कमिशनर की कचहरी राजस्थान में है क्या उसे गुजरात में ट्रांसफर करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन हों तो मंत्री का उत्तर ही नकारात्मक रहा |
राज्य सभा में कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी ने हिंदी पर प्रश्न पूछ कर केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया जिसे गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने बढ़ी चतुराई से विफल कर दिया|हिंदी के विकास सम्बन्धी प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ने बताय कि केंद्र सरकार देश के सभी भाषाओं की समृद्धि को वचन बद्ध है|गौरतलब है कि सरकार के गठन होने के कुछ दिन में ही हिंदी को लेकर बवाल खड़ा हो गया था उसकी पुनरावृति टाल दी गई| राज्य सभा में गृह मंत्री पर अनेकों प्रश्नों की बौछार की गई और गृह मंत्री ने भी धैर्य से उन सभी प्रश्नों का उत्तर दिया यहाँ तक कि भूखे रहने का दावा करने वाले वाम पंथी सीता राम येचुरी डिनर के लिए अनुग्रह करते रहे

राज्य सभा में समाजवादियों को छोड़ कर सभी ने ध्वनि मत से लोकपाल विधेयक पारित किया

राज्य सभा में आज समाज वादी पार्टी को छोड़ कर अन्य सांसदों ने ध्वनिमत से संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक को पारित किया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और अन्य सदस्यों ने कानून मंत्री कपिल सिब्बल को सदन में बधाई दी |
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समेत लगभग सभी पार्टियों ने एक सुर में इस बिल का समर्थन किया|इस पर लेफ्टिस्ट नेता सीता राम येचुरी ने भी चुटकीलेते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा में आँखों आँखों में इशारा हो गया और लोक पल बिल पास हो गया |.
लोकपाल के लिए अनशन पर बैठे अन्ना बाबू राव हज़ारे ने लोकपाल बिल पारित किए जाने पर खुशी जताई और राहुल गांधी के साथ ही राज्य सभा के सांसदों को [समाज वादी पार्टी को छोड़ कर]|बधाई और धन्यवाद दिया |
राले गण सिद्धि में सजे उनके अनशन मंच पर जश्न का माहौल हो गया|
लोकसभा लोकपाल बिल को पहले पास कर चुकी है अब संशोधन के साथ ये बिल लोक सभा में रखा जाएगा.
जनलोकपाल के आंदोलन से निकली “आप” पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने इस बिल का विरोध किया हैं.
सीता राम येचुरी केप्रस्तावित संशोधनों को १९ के मुकाबिले १५१ मतों से नकार दिया गया