Ad

Tag: SKRM

Sant Rajinder Singh Preaches for Planting God’s Fragrance

[New Delhi] Sant Rajinder Singh Preaches for Planting God’s Fragrance In Spring
Sant Rajinder Singh Ji Maharaj says ,They seek out planting guides to decide which flowers, vegetables, fruits, herbs, and spices to plant.
Sant Preaches that spring is a good time to take stock of what we want to plant in our spiritual garden also
Sant Says that Those spring activities that will help nourish our spiritual garden are meditation, selfless service to others, and developing nonviolence, kindness, and caring for others.
These will produce a garden that will not only look beautiful but spread the fragrance of divine love.
Each day we have a choice of what to plant in our physical garden and spiritual garden. By planting seeds that spread the fragrance of God’s love, we beautify the world and our soul

संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने निराशा पर विजय पाने के लिए ध्यानाभ्यास कामार्ग दिखाया

[नई दिल्ली]संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने निराशा पर विजय और संतोष पाने के लिए ध्यानाभ्यास का उपदेश दिया |महाराज संत कृपाल रूहानी मिशन के प्रभारी संत हैं |
संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने कहा के “हम सोचते हैं कि बाक़ी सब लोग ख़ुश हैं और केवल हमको ही मुसीबतों और परेशानियों ने घेरा हुआ है। हम अपने भाग्य को कोसते रहते हैं, और यह सोच-सोचकर निराशा के गर्त में गिर जाते हैं कि हम तो दुखों के सागर में डूबे हुए हैं जबकि बाक़ी सभी ख़ुशियों से भरपूर जीवन बिता रहे हैं। जो बात हम समझ नहीं पाते, वो यह है कि हरेक व्यक्ति को किसी न किसी समस्या ने जकड़ा हुआ है।हमें लगता है कि दूसरों के पास हमसे ज़्यादा ह+हमें लगता है कि दूसरों की नौकरियाँ बेहतर हैं+दूसरों का स्वास्थ्य हमसे बेहतर है+ दूसरों के रिश्ते हमसे बेहतर हैं+ हम दूसरों की ओर देखने में ही समय नष्ट कर देते हैं और सोचते रहते हैं कि काश हमारे पास भी वो सबकुछ होता जो उनके पास है।
बहुत कम लोगों का यह एहसास होता है कि सभी के जीवन में भी कोई न कोई परेशानी अवश्य होती है। यदि हम दूसरों के जीवन को क़रीब से देखें, तो हमें पता चलेगा कि वे तो शायद हमसे भी अधिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। अगर हम उनसे कहें कि आइए हम अपनी समस्याएँ आपस में अदल-बदल कर लें, तो हम पाएँगे कि अधिकतर लोग अपनी ख़ुद की समस्याओं से ही निपटना चाहेंगे।
यह सोचने के बजाय कि दूसरे कितने सुखी हैं, हमें उन देनों की ओर ध्यान देना चाहिए जो हमें अपने जीवन में मिली हैं। जिस प्रकार हम प्रभु से शिकायतें करने में इतना सारा समय लगा देते हैं, उसी प्रकार हमें प्रभु के उपहारों को याद करने और उनका शुक्राना करने में भी समय बिताना चाहिए। हमें उन सारे दिनों को याद करना चाहिए जब हमारा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहा। हमें उन सभी दिनों को याद करना चाहिए जब हमारे पास पर्याप्त धन रहा कि हम अपने सिरों पर छत, पेट में भोजन, और शरीर पर वस्त्र रख सके। हमें अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को मिली देनों को भी याद करना चाहिए। हमें प्रभु द्वारा मिले आध्यात्मिक उपहारों को भी याद करना चाहिए। यदि हम किसी ऐसे पूर्ण सत्गुरु की शरण में पहुँच चुके हैं जिन्होंने हमें ध्यानाभ्यास की विधि सिखाकर अंतर में प्रभु की ज्योति और श्रुति के साथ जोड़ दिया है, तो हमें प्रभु को धन्यवाद देना चाहिए। यदि हमें किसी पूर्ण संत की संगति में समय बिताने का और उनसे आध्यात्मिक जागृति प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है, तो इसके लिए हमें प्रभु का शुक्राना करना चाहिए।
हममें से हरेक के जीवन में अच्छी चीज़ें भी होती हैं और परेशानियाँ भी। इस सच्चाई से तो कोई भी बच नहीं सकता। इसीलिए हमें यह नहीं लगना चाहिए कि दूसरों का जीवन हमसे अधिक आसान या बेहतर है। हरेक व्यक्ति को अपने हिस्से की मुसीबतें और कष्ट सहने ही पड़ते हैं।
संतोष का विकास करने का एक तरीक़ा है ध्यानाभ्यास में समय बिताना ताकि हम आंतरिक आनंद का अनुभव कर सकें। हमें अपने जीवन में होने वाली अच्छी चीज़ों की ओर ही ध्यान देना चाहिए और उनके लिए प्रभु का शुक्रगुज़ार होना चाहिए। हमें परेशानियों को जीवन का एक हिस्सा ही मानना चाहिए, और यह भी समझना चाहिए कि दूसरे भी किसी न किसी परेशानी से अवश्य गुज़र रहे होते हैं। यदि हम ऐसा कर सकें, तो हम देखेंगे कि हम दुख, निराशा, और अवसाद की भावनाओं से आसानी से बाहर आ सकेंगे तथा जीवन के प्रति संतुष्टिदायक रवैया रख पाएँगे, और इस तरह हमेशा ख़ुश रहने के रहस्य को जान जाएँगे।

संत राजिंदर सिंह जी महाराज के ६८ वें जन्मोत्सव की खुशियाँ संगत ने लुटाई

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj BIRTH Day Celebration

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj BIRTH Day Celebration

[मेरठ]संत राजिंदर सिंह जी महाराज का ६८ वां जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति धूम धाम से मनाया गया |संत राजिंदर सिंह जी सावन कृपाल रूहानी मिशन+वर्ल्ड कौंसिल रिलीजन्स +साइंस आफ स्प्रिटुअलिटी के प्रमुख संत है|
मेरठ छावनी स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन के रूहानी सत्संग सावन आश्रम के प्रांगण में जन्मोत्सव मनाया गया |प्रचारक गजराज पाल ने महाराज की प्रेरणा दायक जीवनी पर प्रकाश डाला |शिकागो से प्रसारित महाराज जी का सन्देश श्रद्धाभाव से सुना गया |अपने वीडियो सन्देश में महाराज ने कहा कि मानव जब शरीर धारण करता है तब उसे जन्म कहा जाता है|खुशियाँ मनाई जाती है +मिठाइयां दी जाती है और अपने सेज सम्बन्धियों के साथ प्रसन्नता बांटी जाती है |ऐसा खुशियों भरा व्यवहार प्रत्येक दिन मनाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक दिन हम जब सो कर जागते हैं तो वोह हमारा नया जन्म होता है| इसीलिए प्रत्येक दिन को जन्म दिन कि तरह मनाया जाना चाहिए| उन्होंने मानव जीवन को जग को सुगन्धित करने वाले गुलाब और जग को प्रकाश देने वाले चिराग की भन्ति ढालने का भी आह्वाहन किया रात्री ९ बजे हजारों की संख्या में एकत्रित प्रत्येक आयुवर्ग की संगत ने नाच नाच कर एक दूसरे को महाराज के जन्म दिन की बधाई बांटी
मिशन के स्थानीय प्रधान सुरेन्द्र कपूर +कृष्ण बजाज के सञ्चालन में दर्शन अकेडमी के बच्चों+बाल सत्संग ने भजन गायन से सांगत को निहाल किया + |अंत में गुरु का अटूट लंगर भी छकाया गया |
गौरतलब है के संत राजिंदर सिंह जी महाराज सम्पूर्ण विश्व में ध्यान अभ्यास द्वारा प्रेम+एकता +शांति का संदेश प्रसारित कर रहे हैं|पांच डॉक्ट्रेट की उपाधियों से सम्मानित एम एस संत राजिंदर सिंह जी वर्तमान में शिकागो में वरिष्ठ टेक्नोक्रेट हैं |विश्व में इनके १८०० केंद्र हैं ५५ भाषाओं में इनका आध्यात्मिक साहित्य छप चुका है|मुख्यालय दिल्ली में और अंतराष्ट्रीय मुख्यालय अमेरिका में है |

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches Meditation For Peace

Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches Meditation For Peace
Head Sant of Science Of Spirituality And Sawan Kripal Ruhani Mission Rajinder Singh Ji Maharaj Preaches That Meditation Is The Appropriate Tool To Find Peace in a Troubled World
Replying To Question Sant Rajinder Singh Ji Maharaj Says Technology has knit the world together through the Internet+ social media+television+radio+emails+text messages. Thus, we can get instantaneous news reports of what is happening throughout the globe. On any given day we hear of Natural calamities Like Earthquakes+volcanoes+floods+hurricanes+tornadoes+tsunamis+fires, or people of all ages dying from disease+ accidents+ crime.
Those with a compassionate and sensitive heart feel the pain of the suffering that other people experience. When we feel other people’s pain we suffer. How can we find peace when there is so much sorrow in the world?
Since the purpose of our human life is to realize who we truly are as soul and realize the Divine who created all, we need to stay focused on that goal to achieve it in our lifetime. With time being short, we only have a limited number of years to achieve that goal. Thus, we need to make priorities so that we do not run out of time before we realize the Divine.
One way to do this is to choose wisely how to spend our time. Our first priority should be spending time in meditation. In meditation we find a place of peaceful retreat within us. During that time we are engulfed in bliss and joy far greater than any we know in this world. We are elevated to a place far removed from pain and sorrow.
When we come out of meditation, we are pulsating with loving energy and peace. We then can radiate it to others. We spread that peace by our very presence, bringing calm and relief into the lives of those around us. If each person were to meditate and radiate peace to others, it would not be long before peace would spread and bring relief from pain to people all over the world. While we cannot eliminate global catastrophes and pain in the world, we can bring solace and understanding to help others accept the plight of the world. We can then find peace ourselves in a troubled world and radiate that to others, giving them a balm to soothe their wounds.
Through meditation we can find inner peace and bring about outer peace in the world.
Question Raised Was
How can we find peace when daily the news reports on tragedies and troubles from around the world? We can find a calm retreat within, offering relief from the pains of life through meditation?

We Witness Dawning Golden Age Of Meditation+Vegetarianism:Sant Rajinder Singh

We Witness Dawning Golden Age Of Meditation+Vegetarianism:Sant Rajinder Singh
Science Of Spirituality And Sawan Kripal Ruhani Mission’s Present Sant Sant Rajinder Singh Ji Maharaj says that Meditation is no longer confined to practitioners in the East, but has become a part of everyday life throughout the globe And People are choosing vegetarian diets for spiritual, moral, ecological, and health reasons.
Scientists and doctors have been citing meditation as a means to improved health and wellness. It is being promoted as a means for increased concentration for students, workers, professionals, and athletes. People are using it to improve their emotional and psychological well-being..
While Remembering Hazur Baba Sawan Singh Ji Maharaj ,Sant Rajinder Singh Ji Maharaj says that The dawning of the golden age of spirituality was prophesied by Hazur Baba Sawan Singh Ji Maharaj, whose birth anniversary is celebrated on July 27. Although the great saint who taught meditation on the inner Light and Sound lived from 1858-1948, we see signs of his prophecy of spiritual enlightenment blossoming throughout the world today.
. Maharaj Says Vegetarianism is also on the rise. Previously a diet restricted to a few people around the world who did not want to take the life of any animal for food, it is now flourishing as a diet recommended by doctors and health practitioners to reduce the risk of many diseases. Whereas one could hardly find anything for a vegetarian to eat in a restaurant, now people can find many vegetarian options in many restaurants and grocery stores, as well as entire dining establishments devoted to serving only vegetarian foods.
In fact, Veggie Fest, an annual festival devoted to the physical, mental, and spiritual benefits of vegetarianism, being held at the Science of Spirituality Center in Naperville, Illinois this coming August 9 and 10, has been acclaimed as one of the largest vegetarian festivals in North America; over 25,000 people attended last year.
Offering Tribute sant Rajinder singh ji Maharaj Says The rise of people interested in meditation and vegetarianism bears out the words of Hazur Baba Sawan Singh Ji who spoke of a coming golden age, and we are witnessing its dawning.

रंगमंच के कलाकार की भांति ,मानव को मृत्यु के पश्चात अपने स्वरुप”आत्मा” को ही प्राप्त करना है:संत राजिंदर सिंह जी

रंगमंच के कलाकार की भांति ,मानव को मृत्यु के पश्चात अपने स्वरुप”आत्मा” को ही प्राप्त करना है:संत राजिंदर सिंह जी
साइंस ऑफ़ स्प्रिचुअलिटी और सावन कृपाल रूहानी मिशन के मौजूदा संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने अपने फॉलोवर्स के प्रश्नों के उत्तर देते हुए मानव जीवन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला |उन्होंने बताया कि जिस प्रकार भूमिका समाप्त होने पर एक कलाकार अपनी पोशाक उतारकर अपना वास्तविक रूप धारण करता है ठीक उसी प्रकार मानव का उदेश्य भी मृत्यु के पश्चात अपने वास्तविक स्वरुप अर्थार्त “आत्मा” को प्राप्त करना होता है | यह दुनिया प्रभु का रचाया एक खेल या नाटक है,और हम इसमें केवल अभिनेता और अभिनेत्री हैं।भूमिका ख़त्म हो जाती है, तो अभिनेता और अभिनेत्री अपनी-अपनी पोशाक उतारते हैं और घर वापस चले जाते हैं। फिर वो अपने वास्तविक स्वरूप में लौट जाते हैं।जीवन के इस आध्यत्मिक रहस्य के जिज्ञासु के प्रश्न और महाराज जी के उत्तर इस प्रकार हैं:
[१]प्रश्नः मैंने अक्सर यह सुना है कि इस भौतिक दुनिया में जो कुछ चल रहा है वो एक नाटक के समान ही है, फिर भी हमें ये सब बिल्कुल सच लगता है। क्या आप इस बारे में बतायेंगे?
राजिंदर सिंह जी का उत्तरः
संत मत के महापुरुष हमें सच्चाई के प्रति जागृत करने के लिए ही इस संसार में आते हैं। वो हमें बताते हैं कि यह दुनिया प्रभु का रचाया एक खेल या नाटक है, और हम इसमें केवल अभिनेता और अभिनेत्री हैं। जब नाटक में उनका रोल या भूमिका ख़त्म हो जाती है, तो अभिनेता और अभिनेत्री अपनी-अपनी पोशाक उतारते हैं और घर वापस चले जाते हैं। फिर वो अपने वास्तविक स्वरूप में लौट जाते हैं। इसी प्रकार, हम इस दुनिया में जीते हुए अपनी-अपनी भूमिकाओं में इतना अधिक खो गए हैं कि अपने सच्चे स्वरूप को ही भूल चुके हैं। हमारा सच्चा स्वरूप है हमारी आत्मा। ये ही प्रभु का वो अंश है जो इस दुनियावी भूमिका को अदा कर रही है।
यदि हम इस सच्चे स्वरूप को पहचान जायें, तो हम सम्पूर्ण सृष्टि के पीछे की असलियत को जान जायेंगे। हम समझ जायेंगे कि यह सांसारिक जीवन प्रभु रूपी लेखक द्वारा लिखी गई एक कहानी या नाटिका भर है। तब हम अपना जीवन अलग ढंग से जीने लगेंगे।
महापुरुष हमें केवल यही नहीं बताते कि यह जीवन एक अस्थाई नाटक है। वे तो हमें सच्चाई का साक्षात् अनुभव प्रदान करते हैं। नामदान के समय वे हमारे अंदरूनी आँख और कान खोल देते हैं। वे हमें ध्यानाभ्यास सिखाकर आंतरिक दिव्य ज्योति और श्रुति के संपर्क में ले आते हैं। उनके निर्देशों का पालन करके हम अंतर में ध्यान टिकाकर इस भौतिक संसार से ऊपर उठ सकते हैं।
हम इस दुनिया के रंगमंच से ऊपर उठकर वास्तविक संसार में जा सकते हैं। तब हम अनुभव कर लेते हैं कि यह दुनिया एक अस्थाई मंच ही है जहाँ हम एक भूमिका निभाने के लिए आए हैं, लेकिन वो भूमिका हमारा सच्चा आपा नहीं है।
हम आंतरिक मंडलों में ऊपर उठते चले जाते हैं। हम अंड के मंडल के रंगमंच में पहुँचते हैं, जोकि इस भ्रम का ही हिस्सा है लेकिन इस पिंड के मंडल से अधिक सूक्ष्म है। उससे ऊपर उठकर हम ब्रह्मंड के मंडल में पहुँचते हैं, जोकि है तो भ्रम ही परंतु अंड और पिंड के मंडलों से अधिक सूक्ष्म है। अंत में हम माया के इन तीनों निचले मंडलों से ऊपर उठकर पारब्रह्म और फिर सचखंड के आध्यात्मिक मंडलों में पहुँच जाते हैं। यहाँ सारी माया ख़त्म हो जाती है और हम स्वयं को परमात्मा के अंश आत्मा के रूप में देख पाते हैं। यहाँ आकर अभिनेता और अभिनेत्री अपने सारे आवरण उतार देते हैं और अपने सच्चे स्वरूप में वापस लौट आते हैं।

शांत मन से ध्यानाभ्यास पर बैठ कर सभी संबंध भी शांतिपूर्ण हो जाते हैं:संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

साइंस आॅफ़ स्पिरिच्युएलिटी SOSऔर सावन कृपाल रूहानी मिशनSKRM के वर्तमान संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने अध्यात्म और विज्ञान के संबंधों के प्रति जिज्ञासा से सम्बंधित प्रश्नो का उत्तर दिया|
[१]प्रश्न:
आप ध्यानाभ्यास की विधि सिखाते हैं और आपकी संस्था का नाम ‘साइंस आॅफ़ स्पिरिच्युएलिटी’ है? अध्यात्म और विज्ञान के बीच भला क्या संबंध है?
संत राजिन्दर सिंह जी:
हम आज एक अति वैज्ञानिक युग में जी रहे हैं। आज का समय ऐसा नहीं है जबकि लोग अंधविश्वास में पड़कर बस चीज़ों को मान लें। आज के समय में हम उसी चीज़ में विश्वास करते हैं जिसे हम स्वयं अनुभव कर सकते हों। हमारी संस्था का नाम ‘साइंस आॅफ़ स्पिरिच्युएलिटी’ है क्योंकि हम मानते हैं कि अध्यात्म भी एक तरह का विज्ञान ही है। इसमें भी हम स्वयं अनुभव किए बिना किसी चीज़ को यूँ ही नहीं मान लेते।
[२]प्रश्न:
विज्ञान का तरीका तो है प्रयोग करना, क्या अध्यात्म का तरीका भी प्रयोग करना ही है?
संत राजिन्दर सिंह जी:
अध्यात्म का तरीका, या जिस तरीके द्वारा हम अपने सच्चे स्वरूप को जान सकते हैं, वो एक प्रयोग ही है। इस प्रयोग में हम शारीरिक चेतनता से ऊपर उठते हैं। इस प्रयोग को बार-बार दोहराया जा सकता है, और सही व नियमित ढंग से करने पर इस प्रयोग के नतीजे भी हमेशा ज्ञात और प्रमाणित होते हैं। विज्ञान में भी यही होता है। हम एक प्रयोग करते हैं, और हमें अपेक्षित नतीजे हासिल होते हैं। अध्यात्म को भी प्रयोग के द्वारा प्रमाणित किया जाता है।
[३]प्रश्न:
यह प्रमाणित किया जा सकता है?
संत राजिन्दर सिंह जी:
यह बिल्कुल प्रमाणित किया जा सकता है। हम मानव शरीर को एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल करते हैं। जब हम भौतिकशास्त्र या रसायनशास्त्र पढ़ते हैं, तो हम एक प्रयोगशाला में जाते हैं और प्रयोग करते हैं। हो सकता है कि हम एक ट्यूब में कोई ऐसिड डालें और रंगीन धुँआ बाहर निकले। हमारे शिक्षक हमें पहले ही बता देते हैं कि सही ढंग से प्रयोग करने पर किस तरह का और कौन से रंग का धुँआ निकलेगा। इसी तरह, जब हम ध्यानाभ्यास करते हैं, तो हम अपने अंतर में जा पाते हैं। हम अपने भीतर दिव्य प्रकाश देख पाते हैं और दिव्य श्रुति को सुन पाते हैं। तो यह मानव शरीर भी एक प्रयोगशाला है जिसमें हम अपने सच्चे स्वरूप को, अपनी आत्मा को जानने के लिए प्रयोग करते हैं।
जब हम संतुष्ट होते हैं, तो हम जीवन में जो कुछ वास्तव में महत्त्वपूर्ण है, उस पर ध्यान दे पाते हैं। हम एक शांत मन के साथ ध्यानाभ्यास पर बैठ पाते हैं। अपने परिवारजनों और मित्रों के साथ हमारे संबंध शांतिपूर्ण हो जाते हैं। हम लगातार अपनी इच्छाओं को पूरा करने की भागदौड़ में नहीं लगे रहते। ऐसा करने से हम जीवन के कई तनावों से बच सकते हैं।

Sant Rajinder Singh Ji maharaj Shares The Secrecy Of science and spirituality

Sant Rajinder Singh Ji maharaj Shares The Secrecy Of science and spirituality
While answering the questions on meditation Sant Rajinder Singh Ji says that we feel the spirituality so we are called science of spirituality
Head Sant Of science Of spirituality and Sawan Kripal Ruhani Mission, Maharaj ji has given answer to few questions as under
[Q] Question: You teach a form of meditation and you call your organization the Science of Spirituality. What’s the connection between science and spirituality?
[A]Answer Sant Rajinder Singh Ji: We live in an age which is very scientific. We’re not living in an age where people believe things because of blind faith. In this day and age, whatever we believe in, we need to experience. We call our organization the Science of Spirituality because we feel that spirituality also has a scientific bearing. We do not want to believe unless we experience something, unless we can have a verifiable experience.
Question[Q]: So the method of ­science is experimentation, and the method of spirituality is also experimentation?
[A]Sant Rajinder Singh Ji: The method of spirituality or the method by which we can really know ourselves is an experiment. It is an experiment where we rise above physical body‑consciousness. It is an experiment which can be repeated and which gives us known results when performed consistently and accurately. And that is what science does. We have an experiment, and we get the results that have been shown to us. And spirituality is verifiable by an experimental method.
[C] It’s verifiable?
[A]Sant Rajinder Singh Ji: It is verifiable. We use the human body as a laboratory. You know, when we learn physics or chemistry, we go to a lab and we do experiments. We might put some acid in a tube and have some colored fumes ­­­come out. We know what kind of fumes and colors to look for based on what our teacher told us. Similarly, when we meditate, we are able to go within. We are able to experience divine Lights and hear melodious Music within ourselves. So to us this human body is a laboratory in which we experiment to find our real self, to find our soul, to know who we really are.