Ad

Tag: SmritiIrani

केंद्र ने स्वीकारा ,यूपी में सर्वाधिक ९ विश्वविद्यालय हैं फर्जी:देश में यह संख्या २२ है

[नयी दिल्ली] उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक ९ विश्वविद्यालय हैं फर्जी ,जबकि देश भर में फर्जी विश्वविद्यालय हैं २२
केंद्र सरकार ने आज राज्यसभा में स्वीकार किया कि देश में 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की जानकारी सामने आयी है और इस संबंध में दावा किया के राज्यों को जांच कर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरक सवालों के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूजीसी के अनुसार 22 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्हें फर्जी विश्वविद्यालयों की यूजीसी सूची में रखा गया है। ये विश्वविद्यालय देश के विभिन्न भागों में यूजीसी कानून, 1956 के खिलाफ या उसका उल्लंघन कर कार्य कर रहे हैं।
ऐसे संस्थानों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे अधिक
नौ फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं जबकि
दिल्ली में पांच और
पश्चिम बंगाल में दो ऐसे संस्थानों का पता लगा है। इसके अलावा
बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओडिशा में एक एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं।
स्मृति ईरानी ने कहा कि संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे मामले की जांच करें और इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय और यूजीसी ने अपनी जिम्मेदारी के तहत राज्यों को अवगत करा दिया है और कानून व्यवस्था राज्य का विषय होने के तहत अब कार्रवाई उन्हें ही करनी है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने संकेत दिया है कि वे कार्रवाई करेंगे।
मंत्री ने बताया के सरकार नेऐसे संस्थानों से सावधान करने के लिए ‘‘नो योर कालेज’’ नाम से एक पोर्टल की शुरूआत की है।
इससे छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका कालेज मान्यताप्राप्त है या नहीं। इसके साथ ही एक शिकायत तंत्र की भी व्यवस्था की गयी है।
उन्होंने सदस्यों से कहा कि अगर उनकी जानकारी में कोई संदिग्ध गतिविधि वाला संस्थान है तो उन्हें इसकी सूचना देनी चाहिए

Accident Victim Children’s Contradiction Puts Smriti Z Irani in a Spot

[New Delhi] Accident Victim Children’s Contradiction Puts Smriti Z Irani in a Spot
Children of a doctor killed in an accident on the Yamuna Expressway on Saturday night contradicted her claim that Smiriti had tried to help the injured and ensure they reached hospital.
On Saturday night, Irani escaped with minor injuries after a vehicle in her cavalcade allegedly hit a motor cycle killing one Dr Ramesh Nagar and injuring his daughter Sandali and nephew Pankaj.
However, the minister’s office said in a statement today that a vehicle mentioned in the media reports of having hit the motorcycle had nothing to do with Irani’s cavalcade and that she had directed SSP, Mathura, to arrange ambulance immediately so that injured could be given medical treatment at the earliest.
In a series of tweets immediately after the accident, Irani had said, I’m fine.
Thank you for the concern and wishes.”
“There was a pile up of vehicles due to an accident on the expressway. Unfortunately the police vehicle before mine & my car also crashed
“Tried to help the injured who were lying on the road for quiet sometime and ensured they reach a hospital. Pray for their safety,” she said in another tweet.
“Good Samaritan Manoj Chopra and his wife also helped injured citizens. God bless them for their empathy and kindness,” she added.
However, Sandali today told the media that they were on a motor cycle which was hit by a vehicle from behind and that belonged to Irani.
She said “I did ask her for help but she completely refused to help us and said she could help us afterward also. Smriti Irani could have helped us. Had she helped (us), probably our father would not have died,”

जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया

[नई दिल्ली]जेऐनयू में ईशनिंदा की घटना को सरकार द्वारा रास में बताने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया
जेऐनयू के महिषासुर उत्सव के समर्थक दलों ने आज भी राज्यसभा में सरकार के वक्तव्य पर हंगामा किया |
राज्य सभा में आज भी विपक्ष ने जेऐनयू में मनाये गए महिषासुर उत्सव पर चिंता व्यक्त करने के बजाय केंद्रीय मंत्री से ही क्षमा याचना की मांग की |विपक्ष ने एक सुर में महिषासुर मुद्दे को सरकार की तरफ मोड़ने का भरपूर प्रयास किया |और केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी में माफ़ी की मांग की|बीते दिन जेऐनयू विवाद पर हो रही बहस के दौरान विपक्ष द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर श्रीमती स्मृति ईरानी ने विश्विद्यालय में लगाये गए पर्चे को हूबहू पढ़ कर सुना दिया जिसमे माँ दुर्गा के प्रति अपमान जनक भाषा थी और महिषासुर का महिमा मंडन किया गया |इस पर्चे को यूनिवर्सिटी द्वारा सत्यापित किया गया हुआ बताया गया है |इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से पूछ लिया के माँ दुर्गा के अपमान करने वाले छात्रों को समर्थन देने राहुल गांधी क्यूँ गए थे
इस पर बौखला कर कांग्रेस और उनके समर्थक दलों ने रणनीति के तहत मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से क्षमा मांगने की मांग को लेकर हंगामा किया| आश्चर्यजनक रूप से जेऐनयू में माँ दुर्गा के अपमान और महिषासुर को महिमा मंडित किये जाने पर चिंता व्यक्त करने या फिर निंदा करने का बजाय संसद में उस अपमान जनक पर्चे को पढ़े जाने पर हंगामा किया|इससे कही न कहीं यह सन्देश जाता है के यूनिवर्सिटी में बोलने की आजादी के नाम पर देश तोड़ने या समाज तोड़ने के षड्यंत्रकारी वयस्क छात्रों का समर्थन करने के कांग्रेसी प्रयासों को देश से छुपाने के लिए सरकार को घेरने का ही प्रयास किया|
हंगामे को शांत करने के लिए स्मृति ने विरोध के बावजूद जवाब दिया के उन्होंने विपक्ष द्वारा मांग किये जाने पर ही परचा पढ़ा था

PM Modi Pats His HRD Minister Smriti For Taking On Opposition On Dalit Row

[New Delhi] PM Pats His Combative HRD Minister For taking on Opposition On Rohith Vemula Row
PM Narendra modi TWEETED सत्यमेव जयते!
Do hear this speech by @smritiirani. https://www.youtube.com/watch?v=3PlGs8NCMWE
This Tweet has ben viewed by 3077 and re tweeted by 3077 Liked By 3.7 Thousands and replied by 3.1 thousands in just 50 minutes
Under intense attack, HRD Minister Smriti Irani today made a forceful statement in Lok Sabha, saying Kanhaiya Kumar and some other students had been found indulging in anti-national activities by the JNU authorities themselves.
She also made an emotional pitch with regard to the suicide by Dalit student Rohith Vemula of Hyderabad University, insisting that her ministry had no role in his death and the deceased himself had said in his suicide note that nobody should be held responsible for his action.
Replying to the charged day-long debate on recent incidents in JNU and Hyderabad University during which the government faced opposition onslaught, a combative Smt Irani said she was being targeted by Congress for contesting against Rahul Gandhi in Amethi Parliamentary constituency.
“I will not seek forgiveness for doing my duty…you (Congress members) never wanted to listen to my reply,” she said aloud, as the Congress members, Left parties and Trinamool Congress staged a walkout as she was speaking.
During last 20 months as Minister, Irani said she tried to do justice to students by trying to address their complaints without asking for their “caste or religion”.She has cleared more then 61 thousands grievances in just 20 months that too without asking caste+religion
Rejecting the charge of saffronising education, she said, she would quit politics if it was established she made any attempt to do so.
Most of the vice chancellors are Congress appointees, Irani said, adding she had asked them to listen to the students who come from different backgrounds and address their issues.
“Help me build the nation, not destroy it from within,” she said stressing, “I respect your patriotism, don’t demean mine… I have my idea of India…don’t demean it.”
Citing documents, she said, report by JNU’s security people observed that some students were indulging in anti-national sloganeering even though the students had sought permission to hold a “poetry” event.
Those involved in the programme which include Umar Khalid, Kanhayia Kumar and others, she said, were suspended by the JNU authorities though they were allowed to stay on the campus till completion of the inquiry.
Earlier too, Irani said some students and professors had taken out rallies in support of Afzal Guru, who was hanged for his role in attack on Parliament, and burnt the effigy of Home Ministry.
Hanging of Afzal Guru was described by the activists as “judicial murder”, she said, adding it amounted to rising against Supreme Court and the Indian state.

कांग्रेस ने छात्र समस्या को लेकर सरकार पर व्यंग कसा,स्मृति ईरानी को डिजास्टर मिनिस्टर बताया

[नई दिल्ली]कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर व्यंग कसते हुए मंत्री को डिजास्टर मिनिस्टर बताया
कांग्रेस की डिजिटल टीम ने अपने मेल लिस्ट को जारी विज्ञप्ति में कहा के युवा देश की अनमोल धरोहर है लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है |हैदराबाद के शोधार्थी छात्र रोहित वेमुळे का की आत्महत्या का उदाहरण भी दिया |छात्र की आत्महत्या के लिए एच आर डी मिनिस्टर को दोषी बताते हुए यूनिवर्सिटी के बजट में की गई कटौती का भी उल्लेख किया गया है |इन्ही के आधार पर ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट[एचआरडी] को मिनिस्ट्री को ह्यूमन रिसोर्सेज डिजास्टर मिनिस्ट्री बताया

कांग्रेस और भाजपा लोकतन्त्र के मंदिर में बहस करने के बजाय सडकों पर तू तू में में पर उतरी

[नयी दिल्ली]कांग्रेस और भाजपा लोकतन्त्र के मंदिर में बहस करने के बजाय सडकों पर तू तू में में पर उतरीइसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि दो बढ़ी लोकतान्त्रिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा लोकतान्त्रिक मंदिर के बजाय बाहर सडकों पर बहस पर उतर आई है| संसद से बाहर एक दूसरे पर जम कर आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं|संसदीय प्रणाली को ठप्प कराकर सडकों पर सवाल जवाब किया जाना शायद अपने आप में संसदीय प्रणाली की उपयोगिता पर सवालिया निशान लगाता है और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति राजनितिक दलों की भावनाओं को प्रगट करता है|
आज सुबह टीवी चैनलों को बाइट देते हुए कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनियागांधी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को ड्रामे बाज कह दिया तो उनके पुत्र और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुलगांधी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए श्रीमती सुषमा को चोर और आईपीएल के दागी मुग़ल ललितमोदी से रिश्वत खाने वाला बता दिया| इसके अलावा कांग्रेसजनों ने स्पीकर[महिला] के विरुद्ध अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया |
इन तीखी टिप्पणियों से दोनों राष्ट्रीय दलों में स्वाभाविक तनातनी बढ़ गइ है।इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से स्पीकर सुमित्रा महाजन पर पक्षपात करने के आरोप लगे हैं।स्मिृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को संसद की गरिमा के खिलाफ बताया|
गांधी परिवार को जवाब देते हुए मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि दोनों महिलाएं [सुमित्रा +सुषमा] सामान्य परिवार से आई है।
स्मृति ने कहा, ‘‘देश के लोग जानते हैं कि सामान्य परिवार से आने वाली महिला को समाज और उसकी अर्थव्यवस्था में स्थान बनाने के लिए कितना कठिन परिश्रम करना होता है। सामान्य तौर पर ऐसी महिलाओं के बच्चे भी कठिन परिश्रम करते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी परिवार एक अपवाद हो सकता है जिसे पैसा कमाने के लिए धूप में पसीना बहाने की जरूरत नहीं पड़ी। ’’
कांग्रेस पार्टी के युवा इकाई के सदस्यों ने स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित करने के निर्णय के खिलाफ शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया जिसके आधार पर कांग्रेस के मोरल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए स्मृति ने पूछा कि क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस इन्हीं मूल्यों को सीखे।
उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा में सुषमाजी ने चुनौती दी थी कि एक भी कागजात ला कर दिखाएँ कांग्रेस पार्टी चुनौती स्वीकार करे। लेकिन इनके पास कुछ भी नहीं है। स्मृति ने व्यंग करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए कैमरे पर डेढ मिनट का बाइट देना आसान है लेकिन सदन में डेढ घंटे अपनी बात रखना कठिन है।
स्मृति ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ देश की संसद में जब कोई वक्तव्य देता है, तब देश की जनता को विश्वास में लेकर और उसके भरोसे के साथ देता है। कांग्रेस नेता का बयान देश की जनता के जनादेश का अपमान है।’’

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।

शरदयादव की रोमांटिक मूड में श्यामवर्ण महिलाओं पर टिपण्णी पर आज भी रा स में हंगामा हुआ

[नई दिल्ली]जे डी [यूं] के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव श्याम वर्ण महिलाओं पर की गई अपनी टिपण्णी पर आज भी कायम रहे
शरद यादव ने टिपण्णी वापिस लेने या माफ़ी माँगने से साफ इंकार कर दिया
आज सुबह राज्य सभा प्रारम्भ होते ही बिहार से आये केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बिहार के ही शरद यादव के बयान से अपने को अलग करते हुए श्री शरद से माफ़ी की मांग कर डाली |उनके साथ एच आर डी मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी +डीएमके की कनिमोझी आदि ने भी शरद यादव के ब्यान पर आपत्ति जताते हुए इसे देश की महिलाओं का अपमान बताया लेकिन श्री शरद अपने बयान से टस से मस् नहीं हुए |
राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी|उधर राहुल गांधी की जासूसी कराये जाने के मुद्दे को उठाने के लिए उतावले हुए विपक्ष के गुलाम नबी आजाद ने इस विषय पर चर्चा महत्वहीन बताया |गौरतलब है के बीते दिन की कार्यवाही के दौरान शरद यादव ने बढे रोमांटिक अंदाज में श्याम वर्ण की महिलाओं की सुंदरता का बखान किया था जिस पर संसदे के अंदर और बाहर हंगामा हुआ

पीएम ने देश की बेटियों की सलामती के लिए पानीपत से किया चौथे युद्ध का यलगार

[पानीपत]पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों की सलामती के लिए हरियाणा के पानीपत के चौथे युद्ध का यलगार किया |
हरियाणा के पानीपत में देश व्यापी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की संवेदनाओं को झकझोरते हुए अनेक भावनात्मक शब्दों का प्रयोग किया |उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे।
पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
प्रधानमंत्री ने ३७ मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना भी जरूरी है |लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने एक कुशल समाज सुधारक की भांति समझाया के अगर बेटे इतने ही महत्वपूर्ण और सेवक होते तो आज वृद्धाश्रम की संख्या नहीं बढ़ती |पी एम ने कुशल प्रशासक की भांति भ्रूण हत्या में लिप्त डॉक्टर्स को भी लताड़ा
इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं | बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी और माधुरी दीक्षित नेने की भी सराहना की |
मेनका संजय गांधी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना और उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मेंलिंगानुपात में भारी अंतर पर चिंता व्यक्त की और बताया के प्रतिदिन दोहजार भ्रूण हत्याएं हो रही हैं
माधुरी दीक्षित अपनी माता की बीमारी के बावजूद समारोह में बेटी बचाने आई |ख़राब मौसम के बावजूद पीएम हेलीकाप्टर के बजाये सड़क मार्ग से समारोह में ढाई बजे पहुँच कर अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की
पीएम ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया

ईसाई समाज के सबसे बढे त्यौहार “क्रिसमस” पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा

ईसाई समाज के पवित्र त्यौहार क्रिसमस पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा |यह स्पष्टीकरण आज केंद्र सरकार ने दिया|
दिल्ली से निकलने वाले एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर को लेकर आजराज्य सभा में भी हंगामा हुआ |
क्रिसमस के दिन ‘‘सुशासन दिवस’’ मनाने के मकसद से स्कूलों को खोले रखने के लिए टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पेज पर मुख्यता से एक समाचार छापा गया था |जिसमे बताया गया कि इस क्रिसमस पर केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश नहीं होगा वरन अटल बिहारी वाजपई+पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिन पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा जिसे लेकर राज्य सभा में भी जमकर हंगामा हुआ | इस छुट्टी को लेकर सरकारी आदेश संबंधित खबरों पर आज विपक्ष ने राज्यसभा में जम कर अवरूद्ध पैदा किये|
केंद्र सरकार की ओर से सफाई दी गयी कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। सरकार ने कहा कि इस विषय पर केवल एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। श्रीमती स्मृति ईरानी ने मीडिया के सामने आ कर न केवल इस खबर का खण्डन किया वरन अख़बार को नसीहत भी दे डाली|
उन्होंने बताया कि २५ दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे केवल सुशासन दिवस पर “निबंध” प्रतियोगिता का आयोजन होगा वोह भी ऑनलाइन प्रतियोगिता है और स्वैच्छिक [voluntary ]है| रेसिडेंशियल स्कूल्स में बच्चे छुट्टियों में भी स्कूलों में ही रहते हैं इसीलिए यह निबंध प्रतियोगिता उनके लिए लाभकारी हो सकती है उन्होंने अख़बार के रिपोर्टर को खबर की पुष्टि किये जाने की सलाह भी दे डाली