Ad

Tag: SmritiZubinIrani

कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली ४ भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों का स्तर तो बेहद नीचे गिर चुका है|देख तो नरेंद्र मोदी+ललित मोदी+अरुण जेटली पर बस नही चला तो अब हसाड़ी महिला मंत्रियों पर अटैक करने शुरू कर दिया |ओये एक दो नहीं बल्कि पूरी चार चार महिला मंत्रियों का उत्पीड़न हो रहा है ओये जया+ममता+ माया को भुला कर इन मीडिया वालों ने चटखारे ले ले कर हसाड़ी सुषमास्वराज +वसुंधराराजे +पंकजा मुंडे +स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जीना मुश्किल कर दिया है|

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत है कि बीट द
वीकर मर्सिलेस्ली|अर्थार्त कमजोर को जम कर पीटो ताकि पीटने वालों का डर बना रहे और आम जन सहमा रहे वैसे विपक्ष की इस प्रकार की धमाचौकड़ी से जिस हमाम में अभी तक कांग्रेस की कालिख दिखाई देती थी उसी हमाम में अब ये सारे भी काले ही नजर आने लग जाते हैं |बोले तो कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

“आप” के आईआईटी बाउंसर को एचआरडी ने डक किया और तेंदुलकर ने छक्का जमाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आप पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया पीएम की भाजपाई बहन स्मृति जुबिन ईरानी के मंत्रालय एचआरडी में ये क्या दादा गिरी हो रही है? पहले इन्होने संस्कृत भाषा को थोपने और फिर २५ दिसंबर की छुट्टी को खत्म करने का असफल षड्यंत्र रचा अब आई आईटी जैसी संस्थानों पर प्रेशर डाल कर सचिन तेंदुलकरके क्रिकेट एकेडेमी +सुब्रामनियम स्वामी को फायदा पहुँचाने का कुप्रयास शुरू कर दिया गया है|इनके दबाब में बेचारे दिल्ली के निदेशक को इस्तीफा देना पड़ गया |ओये ऐसे चलेगा ये मंत्रालय

झल्ला

ओ मेरे चतुरेआजम सचिन तेंदुलकर ने आपके इस बाउंसर पर छक्का जड़ दिया|एचआरडी ने डक करके ऊपर से निकाल दिया |डॉ सुब्रमनियम स्वामी ने इस बॉल को खेल कर आई आई टी से अपने लाखों की लेनदारी को उछाल लिया है | इसीलिए दिल्ली के एलक्शन मैच को जीतने के लिए अब नई रणनीति बनाओ

.

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है| स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने भोपाल में आईआईएसईआर के दीक्षांत समारोह में यह संबोधित किया
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती ईरानी ने आज भोपाल में विद्यार्थियों को साक्षर, शिक्षित और सशक्त भारत के निर्माण का संदेश दिया और कहा कि व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कि हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए अहम है तथा आईआईएसईआर भोपाल इस प्रयास में योगदान दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना एक बार का प्रयास नहीं है बल्कि यह जीवन भर की प्रतिबद्धता है और सीखने की प्रक्रिया मनुष्य के जीवन पर्यंत चलती रहती है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों (आईआईएसईआर) की स्थापना अच्छे परिणाम प्राप्त करने और उच्च कोटि की मानव शक्ति उत्पन्न करने के संकल्प से की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि आईआईएसईआर भोपाल, विश्वव्यापी सर्वोत्कृष्ट संस्थानों के मानकों तक पहुंचेगा और भविष्य में इन संस्‍थानों से बेहतर परिणाम देगा।